नाम

15 अगस्त की शुभकामनाओं का AI Video लड़के और लड़कियों के लिए (15 August shayari and ai video)

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दोस्तों को ai video भेज कर 15 अगस्त की शुभकामनाएं दे।

5/5 - (1 vote)

Axialwork.com की तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 की शुभकामनाओं के 2 AI VIDEO साझा किए हैं, और साथ ही यहां आपके साथ 10 सबसे अच्छी स्वतंत्रता दिवस की शायरी साझा की है।

यदि आप अपने दोस्तों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से हमारा AI VIDEO डाउनलोड कर उन्हें भेज सकते हैं और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही यहां 10 स्वतंत्रता दिवस की शायरी भी साझा की गई है, उन्हें भी आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं जो की निम्नलिखित है।

15 अगस्त की शुभकामनाओं का AI Video लड़कियों के लिए

कई वर्षों बाद अगस्त 2023 में देख सकते हैं आप इन तीन खगोलीय घटनाओं को

15 अगस्त की शुभकामनाओं का AI Video लड़कों के लिए

100+ पापा से लड़कियों के नाम 🐥 2023 (Girls Names From Father)

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दोस्तों के साथ साझा करें

स्वतंत्रता दिवस की शायरी 1

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर !

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 2

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 3

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 4

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 5

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 6

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 7

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 8

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 9

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता दिवस की शायरी 10

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी को प्यारा है मेरा देश।

हमारी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index