जानकरी

2023 IPL CSK टीम के खिलाड़ियों के नाम की सूची

5/5 - (4 votes)

2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों में काफी बदलाव किए गए हैं, इस वर्ष आई पी एल 2023 के ऑप्शन में पांच भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है, जिसमें से इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर सबसे अधिक पैसा खर्च हुआ है।

और आज के इस लेख में हमने आपको 2023 ipl csk players list, ipl 2023 csk squad, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, 

2023 में चेन्नई सुपर किंग्स में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

  • एमएस धोनी (कप्तान)
  • रुतुराज गायकवाड़
  • बेन स्टोक्स
  • मोइन अली
  • राजवर्धन हैंगरगेकर
  • मिचेल सेंटनर
  • काइले जेमिंसन
  • तुषार देशपांडे
  • मतीशा पाथिराना
  • दीपक चाहर
  • महेश थीक्ष्णा
  • भगत वर्मा
  • अजय मंडल
  • अजिंक्य रहाणे
  • डेवोन कॉनवे
  • अंबाती रायडू
  • सुभ्रांशु सेनापति
  • शिवम दूबे
  • ड्वेन प्रिटोरियस
  • रवींद्र जडेजा
  • निशांत सिंधू
  • मुकेश चौधरी
  • सिमरजीत सिंह
  • प्रशांत सोलंकी
  • शेख रशीद

IPL का बाप कौन हैं?

2023 IPL नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों के नाम

खिलाड़ियों के नामनीलामी की कीमत
अजिंक्य रहाणे (भारत)50 लाख रुपये
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)16.25 करोड़ रुपये
भगत वर्मा (भारत)20 लाख रुपये
शाइक रशीद (भारत)20 लाख रुपये
निशांत सिंधु (भारत)60 लाख रुपये
काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)1 करोड़ रुपये
अजय मंडल (भारत)20 लाख रुपये
होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index