जानकरी

2023 IPL RCB टीम के खिलाड़ियों की सूची

5/5 - (2 votes)

आई पी एल 2023 में “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर” (आरसीबी) टीम पूरी तरह से तैयार है इस वर्ष आरसीबी टीम के अंदर खिलाड़ियों में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं और कुछ नए चेहरे भी हमें इस वर्ष आई पी एल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

और आज के इस लेख में हमने आपके साथ “2023 ipl rcb team players list, 2023 IPL RCB टीम के खिलाड़ियों की सूची” शाहजहां की है साथ ही आपको यहां आई पी एल 2023 की नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची भी बताई है।

RCB टीम के खिलाड़ियों के नाम की सूची

  • फॉफ डुप्लेसी
  • विराट कोहली
  • हिमांशु शर्मा
  • सुयश प्रभुदेसाई
  • विल जैक्स
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • दिनेश कार्तिक
  • अनुज रावत
  • वानिंदु हसरंगा
  • हर्षल पटेल
  • कर्ण शर्मा
  • मोहम्मद सिराज
  • जोश हेजलवुड
  • रीस टॉपले
  • राजन कुमार
  • सोनू यादव
  • आकाश दीप।
  • रजत पाटीदार,
  • फिन एलन
  • शाहबाज अहमद
  • डेविड विली
  • महिपाल लोमरोर
  • सिद्धार्थ कौल
  • मनोज वानखेडे
  • अविनाश सिंह
  • आकाश वशिष्ठ

IPL 2023 आरसीबी का बाप कौन है?

RCB के द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची

खिलाड़ियों के नामभूमिकानीलामी की कीमत
हिमांशु शर्मा (भारत)गेंदबाज20 लाख रुपये
विल जैक्स (इंग्लैंड)बल्लेबाज3.2 करोड़ रुपये
रीस टॉपले (इंग्लैंड)गेंदबाज1.9 करोड़ रुपये
मनोज वानखेडे (भारत)ऑलराउंडर20 लाख रुपये
राजन कुमार (भारत)तेज गेंदबाद70 लाख रुपये
अविनाश सिंह (भारत)ऑलराउंडर60 लाख रुपये
आकाश वशिष्ठ (भारत)ऑलराउंडर20 लाख रुपये
सोनू यादव (भारत)तेज गेंदबाज20 लाख रुपये

गुजरात टाइटन्स (GT) का बाप कौन है?

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : आरसीबी की स्थापना कब हुई थी?

Ans: RCB की स्थापना साल 2008 में “इंडियन प्रीमियर लीग” (IPL) के उद्घाटन के दौरान की गई थी।

Q : क्या RCB ने IPL का खिताब जीता है?

Ans: जी नहीं, आरसीबी 3 बार 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी ने अभी तक एक भी आईपीएल नहीं जीता है।

Q : आरसीबी के कुछ प्रमुख खिलाड़ी कौन हैं?

Ans: आरसीबी के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

Q : आरसीबी का घरेलू मैदान क्या है?

Ans: आरसीबी का घरेलू मैदान बैंगलोर में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index