Apple का एक और नया धमाका, एप्पल ने किया iOS 17 लॉन्च, क्या है खास, कैसे करें डाउनलोड
Apple WWDC 2023 इवेंट के दौरान एप्पल ने अपना iOS 17 लॉन्च कर दिया है साथ ही एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें बताया गया है, किन आईफोन को मिलेगा अपडेट और किन आईफोंस को नहीं मिलेगा अपडेट।
अगर आप एक आईफोन यूजर है और अपने मोबाइल में आईओएस 17 की अपडेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यहां आपको बताया है, किन मोबाइल में आप आईओएस डाउनलोड कर सकते हैं और किन मोबाइल में नहीं कर सकते हैं,
इसके अलावा यहां आपको आईओएस 17 में क्या खास है और यदि आपका मोबाइल आईओएस 17 सपोर्ट करता है तो उसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं।

Apple iOS 17 मैं क्या खास है? | Apple iOS 17 All Features
Apple एक अमेरिकन कंपनी का प्रोडक्ट है और साल 2023 में हुए WWDC इवेंट के दौरान एप्पल ने अपना बहुचर्चित सॉफ्टवेयर iOS 17 लॉन्च किया है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी एडवांस बनाया गया है,
क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल कंपनी के द्वारा कुछ नए real-time ट्रांसक्रिप्शन और वीडियो ऑडियो मैसेजेस जैसे फीचर्स डाले गए हैं, यहां पर हमने आपके साथ एप्पल आईओएस 17 में सभी खास फीचर्स की जानकारी साझा की है जो कि निम्नलिखित है।
भूल गए हो अपना मोबाइल नंबर, तो ऐसे जाने अपना मोबाइल नंबर
Live Activities (लाइव गतिविधियां)
Apple के इस नए आईओएस 17 में आपको अपने आईफोन की लाइव स्क्रीन पर सभी जरूरी चीजें नजर आ जाएगी, जिसे आप मैनुअली ऐड भी कर सकते हैं, मोबाइल के अन्य फीचर्स में जाकर उपयोग करने वाली चीजों को आप अपने लाइव स्क्रीन पर लगा सकते हैं। जिससे आप किसी भी ऐप को बिना खोलें उसे अपने लाइव स्क्रीन पर ट्रैक कर पाएंगे।
Siri advance result (श्री के अग्रिम परिणाम)
आईओएस 17 के अंदर आपको श्री का एडवांस रूप देखने को मिलेगा, जिसमें आप श्री के द्वारा अपनी लाइव स्क्रीन पर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने मोबाइल को ऑपरेट करने के लिए श्री का उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp से डिलीट फोटों को वापस पाने के 6 आसान तरीके और सुझाव
All your stickers in one place (आपके सभी स्टिकर एक ही स्थान पर)
iPhone कि क्लाउड में सेव स्टीकर और इमोजी को आपको अलग-अलग ऑप्शन में जाकर इस्तेमाल करना होता था, पर आईओएस 17 के अपडेट के बाद आपके आईफोन के सभी स्टिकर और इमोजी एक ही स्थान पर मौजूद रहेंगे, जिन्हें अब आप आसानी से उपयोग में ले सकते हैं।
Live Voicemail (लाइव वॉयसमेल)
iOS 17 के अंदर अब आपको रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन सुविधा प्राप्त होगी, इसके इस्तेमाल से अब आप कॉल करने के दौरान live voicemail का मिलान कर सकते हैं, और आप कॉल तब भी उठा सकते हैं जब ध्वनि मेल अभी भी रिकॉर्ड किया जा रहा हो।
बंद हुआ पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें (best trick 2023)
Check In
संदेशों में यह नई सुविधा आपको अपने मित्रों और परिवार को यह बताने देती है कि आप सुरक्षित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंच गए हैं, जब आप चेक इन करते हैं, तो उस समय आपकी मौजूदा लोकेशन आपके सभी रिश्तेदारों और मित्रों के साथ साझा कर दी जाएगी।
Collaborative Playlists:
Apple Music में यह नई सुविधा आपको प्लेलिस्ट बनाने और अपने दोस्तों के अपनी playlist को साझा करने देती है, कोई भी व्यक्ति जिसके पास प्लेलिस्ट का लिंक है, वह आपकी लिस्ट से गानों को हटा सकता है और नए गाने जोड़ सकता है।
Offline Maps:
अब आप आईओएस 17 में ऑफलाइन maps (मानचित्र) को डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आपकी यात्रा के समय अगर आपको कहीं अच्छा नेटवर्क प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में आप बिना किसी रूकावट के maps के द्वारा सही रास्तों की पहचान कर सकें।
मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड
iOS 17 कौन-कौन से IPhones में डाउनलोड कर सकते हैं?
Apple कंपनी एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें बताया गया है कि वह किनके आईफोन को आईओएस 7 का अपडेट देगी और किन-किन मोबाइल को नहीं देगी तो आइए जानते हैं कौन सी है वह लिस्ट।
यह iPhones उपभोक्ता कर पाएंगे iOS 17 अपडेट
- iPhone 14 Pro Max
- iPhone 14 Pro
- iPhone 14 Plus
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 13 Pro
- iPhone 13
- iPhone 13 mini
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11
- iPhone SE 3rd Gen
- iPhone SE 2nd Gen
- iPhone XS Max
- iPhone XS
- iPhone XR
यह iPhones उपभोक्ता नहीं कर सकते iOS 17 अपडेट
- iPhone 8
- iPhone 8 Plus
- iPhone 7
- iPhone 7 Plus
- iPhone 6s Plus
- iPhone 6a
- iPhone SE
- iPhone X
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे आसान और कारगर तरीका
Apple iOS 17 कैसे करें डाउनलोड
Apple के द्वारा अपने नए ios17 में काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जिनकी हमने आपको ऊपर पूरी जानकारी दी है, एप्पल कंपनी के द्वारा अभी सिर्फ नए आईओएस 7 की एक झलक मात्र ही दिखाई है और उपभोक्ताओं के लिए आईओएस 17 का बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है,
यानी कि दोस्तों अभी फिलहाल सभी लोगों के लिए आईओएस 17 उपलब्ध नहीं है अगर आप एप्पल के बीटा यूजर्स हैं तो ऐसे में आप अपने आईफोन में iOS 17 को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप iOS 17 के बीटा वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
#1: iOS 17 का बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको एप्पल डेवलपर के अंदर रजिस्टर्ड करना होगा जिसके लिए आपको 8,175 रुपए ($99) की फीस देनी होगी।
और यदि आप आईओएस के बीटा यूजर है तो ऐसे में आपको यह फीस नहीं देनी होगी, आप डायरेक्ट आईओएस 17 का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
#2: iOS 17 डाउनलोड करने के लिए अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं।
#3: अब अपनी जनरल सेटिंग्स में जाएं।
#4: अब अपने आईफोन में “Software Update” पर क्लिक करें।
#5: अब आपको अपने आईफोन की स्क्रीन पर बीटा अपडेट्स का बटन नजर आएगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
#6: इसके बाद Developer Beta पर क्लिक करें और फिर अपनी एप्पल आईडी से उस में लॉगिन करें।
#7: लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने iOS 17 Developer Beta डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा जिसे आपको अब अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
नॉट: iOS 17 अपडेट करने से पहले अपने आईफोन का बैकअप बना ले और अपने मोबाइल को 70% से ज्यादा चार्ज रखें।
दोस्तों इस तरह आप आईओएस 17 को अपने आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और यदि ios17 को लेकर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और आगे भी इसी तरह से हमारे साथ बने रहने के लिए हमें आप नीचे दिए प्लस (+) आइकन पर क्लिक करके सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
5 मिनट में व्हाट्सप्प से लोन कैसे लें?
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न
Q : iOS 17 का पब्लिक बीटा कब रिलीज होगा?
Ans: iOS 17 का पब्लिक बीटा जुलाई 2023 में रिलीज होगा।
Q : मैं आईओएस 17 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
Ans: आईओएस 17 को डाउनलोड करने के लिए हमने इस लेख में आपको विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी दी है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
Q : किस फोन में मिलेगा iOS 17?
Ans: यह सभी आईफोंस यूजर कर पाएंगे आईओएस 17 अपडेट: iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Pro, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 11, iPhone SE 3rd Gen, iPhone SE 2nd Gen, iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone XR.
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें:
- Top 10 Photo को जोड़ने वाला Apps Download करें
- मोबाइल गर्म होने का क्या कारण है?
- Photo को सजाने वाले सबसे शानदार ऐप्स
- 300+ भारत में सबसे सफल बिजनेस कौन-कौन से हैं?
- BGMI game के लड़के और लड़कियों के नाम