बादल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जब भी हम आसमान की तरफ देखते हैं तो आसमान में हमें काफी सुंदर बादल दिखाई देते हैं पर क्या आपको पता है, बादल आकाश में क्यों हैं, बादल किसे कहते हैं, बादल को इंग्लिश में क्या कहते हैं, पृथ्वी से बादल कितनी दूर है, बादल को किन-किन नामों से जाना जाता है, इत्यादि।
आप में से बहुत ही कम लोग बादल या आकाश के बारे में ज्यादा जानकारी रखते होंगे, पर यदि आप बादल से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं, यहां आपको बादल से संबंधित बहुत सी जानकारी दी है जिसे आपको एक बार पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए।
बादल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
बादल in english | CLOUD |
बादल को इंग्लिश में “क्लाउड” (CLOUD) कहते हैं, और हिंदी भाषा में बादल को “बादल” के नाम से ही जाना जाता है, बादल काले और सफेद रंग की होते हैं।
(OYO) ओयो होटल का मालिक कौन है?
बादल की अन्य भाषाओं में नाम की जानकारी
बादल को इंग्लिश में क्या बोलते हैं? | Cloud |
बादल को हिंदी में क्या बोलते हैं? | बादल, मेघ, घटा, नीरद, उलझन, घन |
बादल को गुजराती में क्या बोलते हैं? | વાદળ |
बादल को पंजाबी में क्या बोलते हैं? | ਬੱਦਲ |
बादल को तमिल में क्या बोलते हैं? | மேகம் |
बादल को तेलुगु में क्या बोलते हैं? | మేఘం |
बादल को उर्दू में क्या बोलते हैं? | بادل |
बादल को संस्कृत में क्या बोलते हैं? | मेघ, पयोधर |
बादल को कन्नड़ में क्या बोलते हैं? | ಮೋಡ |
बादल को बंगाली में क्या बोलते हैं? | মেঘ |
सिलबट्टे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
बादल और आकाश में क्या अंतर है?
आसमान का कोई अंत नहीं है आसमान में लाखों करोड़ों ग्रह और उपग्रह मौजूद है जैसे कि हमारी पृथ्वी, सूर्य, आकाशगंगा, चंद्रमा, इत्यादि मौजूद है। जबकी बादल पृथ्वी की जल वायु और जलवाष्प के द्वारा बना एक “अवयव” है।
बारिश के बादल कैसे बनते हैं?
बारिश के बादल बनने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब हवा से पानी का कोई क्षेत्र ठंडा होकर वास्प बनकर उड़ता है तो वह पृथ्वी के ऊपर जाकर बादल का रूप ले लेता है जिसे हम बारिश के बादल कहते हैं।
तथा बारिश के बादल तब बनते हैं जब सूर्य की गर्मी से पानी वाले क्षेत्र में या समुद्र का पानी जब वास्प बनकर ऊपर की तरफ उड़ने लगता है तो वह धरती के ऊपरी हिस्से में जाकर बादलों में इकट्ठा हो जाता है यानी कि वह बादल बन जाते हैं जिन्हें हम बारिश के बादल कहते हैं।
गुड को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
बादलों में बिजली क्यों चमकती है?
जब पृथ्वी के समुद्र से पानी वाष्प बनकर उड़ता है तो उस वक्त वाष्प के साथ-साथ समुद्र के अथवा हमारी पृथ्वी के बहुत से कण वाष्प के साथ-साथ बादलों में मिल जाते हैं और बादलों के अंदर पृथ्वी के कणों के मिश्रित होने के कारण जब एक बादल किसी दूसरे बादल से टकराता है तो उससे बिजली उत्पन्न होती है जो कि हमें बादलों में चमकती हुई दिखाई देती है।
और यही सबसे बड़ी वजह है कि बादलों के आपस में टकराने से और बारिश होने से बादलों के अंदर बिजली चमकती है।
अनार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : काले बादल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
Ans: काले बादल को इंग्लिश में “डार्क क्लाउड” (dark clouds) कहते हैं।
Q : बरसने वाला बादल को हिंदी मे क्या कहते हैं?
Ans: बरसने वाले बादलों को वर्षा के बादल, बरसात और मेघ राजा के नाम से जाना जाता है।
Q : जमीन से आसमान की दूरी कितनी है?
Ans: बहुत सी जगहों पर आसमान धरती से काफी ज्यादा ऊंचाई पर है, पर यही कुछ ऐसे देश भी हैं जहां से आसमान की दूरी काफी कम है और इसी के आधार पर जमीन से आसमान की दूरी 2 किलोमीटर से लेकर लगभग 18 किलोमीटर तक की है।
Q : पृथ्वी और आकाश की दूरी कितनी है?
Ans: पृथ्वी से आकाश की दूरी 2 किलोमीटर से लेकर 18 किलोमीटर तक की है।
Q : एक बादल में कितना पानी होता है?
Ans: वैज्ञानिकों द्वारा बादलों में कितना पानी है इसके ऊपर यह अनुमान लगाया गया है कि 1 वर्ग मील के पूरे क्षेत्र के अंदर अगर 1 इंच बारिश होती है तो उसमें लगभग बादलों द्वारा 17.4 मिलियन गैलन पानी बरसता है।
Q : वह कौन सा गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती?
Ans: पृथ्वी के ऊपर 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित “अल-हुतैब” एक ऐसा गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती।
Q : बादल धरती से कितनी ऊंचाई पर है?
Ans: वैज्ञानिकों के अनुसार बादल धरती से लगभग 2 किलोमीटर से लेकर 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर हैं।
Q : आकाश को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?
Ans: आकाश को इंग्लिश में “स्काई” (sky) कहते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें: