जानकरी

भारत गैस बुक करने का नंबर क्या है?

5/5 - (2 votes)

आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत गैस एजेंसी की तरफ से गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है, अब हर कोई अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन भारत गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

ऑनलाइन गैस बुकिंग के शुरू होने से अब आपको गैस एजेंसी के सामने लाइन लगाकर खड़ा नहीं होना पड़ेगा, इस सुविधा का फायदा अब हर एक आदमी उठा सकता है चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हो या फिर कोई अमीर आदमी ही क्यों ना हो यह सुविधा हर व्यक्ति के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

Bharat gas online booking kaise kare

अगर बात की जाए Bharat gas online booking kaise kare, भारत गैस बुक करने का नंबर क्या है, व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।  इस लेख में हमने आपको bharat gas cylinder booking online, how to book bharat gas online से संबंधित विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी दी है।

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम क्या है?

दोस्तों सिलेंडर बुक कैसे करें के बारे में जानने से पहले आपको भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम क्या क्या है इसकी जानकारी होनी आवश्यक है, ताकि आप समय पर सही माध्यम का चुनाव करके अपना सिलेंडर बुक कर सकें।

यहां आपको bharat gas cylinder booking online के सभी माध्यम बताए गए हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।

No 1: आप अपना गैस सिलेंडर – गैस एजेंसी के बुकिंग मोबाइल नंबर पर कॉल करके बुक करा सकते हैं।

No 2: व्हाट्सएप के माध्यम से भी आप अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

No 3: आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भारत गैस के पोर्टल “my bharat gas” का इस्तेमाल करके भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

No 4: भारत गैस सिलेंडर आप ऑनलाइन थर्ड पार्टी एप्स जैसे कि phonepe, google pay, paytm, amazon pay इत्यादि, एप्स के माध्यम से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

No 5: आप अपना गैस सिलेंडर IVRS के जरिए भी बुक कर सकते हैं।

क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

ऑनलाइन भारत गैस की बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों अभी हमने जाना भारत गैस की बुकिंग आप किन माध्यम से कर सकते हैं और अब हम यहां आपको भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे से संबंधित सभी तरीके बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं कैसे करें गैस सिलेंडर बुक ऑनलाइन।

No 1: मोबाइल से कॉल करके भारत गैस सिलेंडर बुक करें।

दोस्तों मोबाइल से कॉल करके “भारत गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका” सबसे आसान और सरल है, हर व्यक्ति काफी आसानी से गैस एजेंसी के बुकिंग नंबर पर कॉल करके गैस सिलेंडर बुक करा सकता है।

मोबाइल फोन से गैस बुक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “Bharat gas booking toll free number: +91-1800-22-4344″ पर कॉल करना है, और कॉल पर बताए गए सभी इंस्ट्रक्शन फॉलो करके आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

और यदि किसी कारणवश यह नंबर काम नहीं करता है तो आप “7718012345 और 7715012345″ नंबर पर कॉल करके भी अपना भारत गैस का सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

No 2: व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें?

अगर आप व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल करके गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास भारत गैस का व्हाट्सएप मोबाइल बुकिंग नंबर मौजूद होना चाहिए, तभी आप व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

स्टेप 1: व्हाट्सएप से गैस बुक करने के लिए आपको अपने फोन के अंदर “1800224344” इस नंबर को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में ऐड कर लेना है।

स्टेप 2: अब आपको अपने फोन के अंदर व्हाट्सएप को ओपन करना है और व्हाट्सएप में आपने जो अभी गैस बुकिंग नंबर सेव किया है उसकी चैट को ओपन कर लेना है।

स्टेप 3: अब चैट बॉक्स में आपको “hi” या “hello” लिख कर मैसेज करना है।

स्टेप 4: मैसेज करने के तुरंत बाद आपको सामने से बोट द्वारा मैसेज मिलेगा की “अपनी भाषा का चुनाव करें”।

स्टेप 5: भाषा चुनने के बाद फिर से आपको बोट द्वारा मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको गैस बुकिंग के लिए कुछ नंबर दबाने के लिए कहा जाएगा और आपको बोट द्वारा बताए गए सभी इंस्ट्रक्शन को सही से फॉलो करना है।

स्टेप 6: जैसे-जैसे आप व्हाट्सएप पर बोट के सभी इंस्ट्रक्शन फॉलो कर लेते हैं तो आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।

अब आपको आपके मैसेज बॉक्स में गैस बुकिंग का मैसेज प्राप्त हो जाएगा, यानी कि अब आपका गैस सिलेंडर बुक हो चुका है।

हस्तरेखा का संपूर्ण ज्ञान हाथों की लकीर कैसे देखते हैं?

No 3: My bharat gas पोर्टल से ऑनलाइन गैस बुक करें।

अगर आप ऑनलाइन “My bharat gas” पोर्टल का इस्तेमाल करके अपनी भारत गैस सिलेंडर को बुक करना चाहते हैं तो यहां बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

स्टेप 2: अब आप अपने ब्राउज़र में my.ebharatgas.comवेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 3: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसमें एक साइन अप का बटन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आपको अपना “Consumer Number” और भारत गैस में अपना “रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर” डालकर लॉग इन कर लेना है।

स्टेप 5: वेबसाइट मे लोगिन होते ही आपको “book your Cylinder” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

स्टेप 6: अब इसके बाद आपके सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको “online – Click to book” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7: जैसे ही आप गैस बुकिंग के बटन पर क्लिक करते हैं तो ऑनलाइन आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और उसका मैसेज आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगा।

इस तरह आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से भारत गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

एक कप चाय में कितनी कैलोरी होती है?

Bharat gas online booking number: भारत गैस बुक करने का नंबर क्या है?

अक्सर लोग गूगल पर “भारत गैस बुक करने का नंबर क्या है” सर्च करते नजर आते हैं, और आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, यहां हमने भारत के सभी राज्यों के “Bharat Gas IVRS Booking Number” आपके साथ साझा किए हैं आप अपने राज्य के अनुसार सही बुकिंग नंबर का चुनाव करके अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। 

संख्याराज्यों के नामभारत गैस ऑनलाइन बुकिंग नंबर की सूची
1राजस्थान9413456789
2गुजरात9409056789
3आंध्र प्रदेश9440156789
4हरियाणा9466456789
5असम9401056789
6हिमाचल प्रदेश9418856789
7अरुणाचल प्रदेश9402056789
8जम्मू और कश्मीर9419256789
9बिहार9473356789
10झारखंड9431156789
11चंडीगढ़9478956789
12कर्नाटक9483356789
13छत्तीसगढ़9407756789
14केरल9446256789
15दिल्ली9868856789
16मध्य प्रदेश9407456789
17दमन9409056789
18महाराष्ट्र9420456789
19गोवा9420456789
20मणिपुर9402056789
21पंजाब9478956789
22मेघालय9402156789
23तमिलनाडु9486056789
24मिजोरम9402156789
25त्रिपुरा9402156789
26नगालैंड9402056789
27उत्तरप्रदेश9452456789
28ओडिशा9439956789
29पश्चिम बंगाल9433056789
30पांडिचेरी9486056789
31उत्तराखंड9411156789

Vlog, vlogger और vlogging में क्या अंतर है?

ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग के लाभ क्या हैं?

No 1: ऑनलाइन गैस बुकिंग के आने के बाद आपको अब गैस एजेंसियों के सामने लंबी-लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता है।

No 2: ऑनलाइन गैस बुकिंग के आने से अब काफी ज्यादा समय की बचत हो गई है। 

No 3: ऑनलाइन बुकिंग के आने से अब कोई भी 1 साल में 12 सिलेंडर से ज्यादा नहीं ले सकता है, जिसके कारण आज गैस सिलेंडर की पूर्ति हो रही है।

No 4: Online gas booking सुविधा के आने के बाद आप सभी को अपने घरों पर ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी मिल रही है।

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानें

FAQ’s: आपके पूछे गए सवालों के जवाब

Q1: भारत गैस का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

Ans: भारत गैस का व्हाट्सएप नंबर “1800224344” है।

Q2: भारत गैस की कीमत क्या है?

Ans: भारत गैस सिलेंडर की कीमत 2022 में “₹49.12 प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रही है।

Q3: सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर कितने का है 2022?

Ans: साल 2022 में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹1053 से लेकर 1079 रुपये तक चल रही है और यह कीमत भारत के हर राज्य में अलग-अलग देखने को मिलेगी।

Q4: सिलेंडर कैसे बुकिंग होता है?

Ans: अगर आपने भारत गैस का कनेक्शन ले रखा है तो हमारी वेबसाइट “axialwork.com” पर जाकर हमारी इस पूरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने सिलेंडर कैसे बुक करें से संबंधित पूरे पांच अलग-अलग तरीके आपको बताए हैं।

Q5: गैस कितने दिन में बुक कर सकते हैं?

Ans: अगर आपने पहले ही गैस बुक करके सिलेंडर ले रखा है, तो दूसरी बार आप पहली बुकिंग के सही 15 दिन बाद दूसरा सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

Q6: मैं एक साल में कितने सिलेंडर बुक कर सकता हूं?

Ans: सभी गैस एजेंसीया अपने सभी लाभार्थियों को एक गैस कनेक्शन पर एक साल में 12 सिलेंडर देती है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें।

आगे और पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index