जानकरी

Top 10 Biggest Malls in India: भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Top 10 Biggest Malls in India, India ka sabse bada mall: भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?, भारत का सबसे बड़ा मॉल "सारथ सिटी कैपिटल" मॉल (Sarath City Capital Mall) है, जोकि हैदराबाद में गाचीबोवली, मियापुर रोड, हाईटेक सिटी मैं स्थित है।

5/5 - (3 votes)

अगर आपको शॉपिंग करना काफी ज्यादा पसंद है और आप एक बार में ही ढेर सारी शॉपिंग कर लेते हैं तो ऐसे में आपको भारत के सबसे बड़े मॉल के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, क्योंकि जब भी हमें काफी सारी शॉपिंग करनी होती है, तो हम एक अच्छा मॉल तलाश करते हैं, 

ताकि एक ही जगह से हम अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकें, ऐसे में अगर बात की जाए भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है और कहां स्थित है, तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं, आज के इस लेख में हमने आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 भारत के सबसे बड़े मॉल कौन से हैं (Bharat ka sabse bada mall) इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

Jump To

#1: सारथ सिटी कैपिटल मॉल – हैदराबाद (India ka sabse bada mall)

नामसारथ सिटी कैपिटल मॉल,  हैदराबाद (Sarath City Capital Mall)
स्थापना की तारीख2018
कुल इमारत8 मंजिला
कुल क्षेत्रफल2,700,000 वर्ग फुट
कुल ब्रांडों की संख्या350 से अधिक
पार्किंग एरिया1,000,000 वर्ग फुट
पार्किंग क्षमता1400 कार और 4000 बाइक खड़ी करने की व्यवस्था उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक
मॉल का पूरा पतागाचीबोवली – मियापुर रोड, व्हाइटफील्ड्स, हाईटेक सिटी, कोंडापुर, तेलंगाना 500084
सारथ सिटी कैपिटल मॉल,  हैदराबाद (Sarath City Capital Mall)

Asia ka sabse bada mall: भारत का सबसे बड़ा मॉल सूची में नंबर 1 पर हमारे पास “सारथ सिटी कैपिटल मॉल” का नाम आता है जोकि हैदराबाद में गाचीबोवली, मियापुर रोड, हाईटेक सिटी मैं स्थित है, इस मॉल के अंदर पूरी 8 मंजिलें हैं और यह मॉल 2,700,000 वर्ग फुट के अंदर बना हुआ है।

इस मॉल के अंदर लगभग 1,000,000 वर्ग फुट के एरिया में पार्किंग बनी हुई है जिसमें 1400 कार और 4000 बाइक एक साथ खड़ी होने की सुविधा उपलब्ध है।

सारथ सिटी कैपिटल मॉल की स्थापना साल 2018 में हुई थी, इस मॉल के अंदर आपको 350 से भी अधिक ब्रांड के सामान मिल जाएंगे, जिनमें विभिन्न विभागीय दुकाने, रेस्टोरेंट्स, खाद्य संग्रहालय, एंटरटेनमेंट सुविधाएं और बाजार तथा अंतरराष्ट्रीय मार्केट के सभी पॉपुलर ब्रांड की दुकानें मिल जाएंगी।

इसके अलावा यदि आप परिवार के साथ मॉल के अंदर जाते हैं तो यहां आपको मनोरंजन से संबंधित सिनेमा हॉल भी मिल जाएंगे, जहां आप अपनी फैमिली के साथ मूवी देख सकते हैं, और साथ ही शॉपिंग कर सकते हैं।

इस मॉल के अंदर रेल मार्ग, सड़क यातायात और हवाई मार्गो से आसानी से पहुंचा जा सकता है मॉल के आसपास में कई सारी होटल भी नजर आएंगी जिनमें आप अपनी छुट्टियां मना सकते हैं।

सारथ सिटी कैपिटल मॉल (हैदराबाद) मैं क्या खास है?

  • मॉल के अंदर 1,000,000 वर्ग फीट में पार्किंग एरिया बना हुआ है।
  • मॉल की पार्किंग में एक साथ 1400 कार और 4000 बाइक खड़ी करने की सुविधा है।
  • इस मॉल में आपको 350 से भी अधिक सभी पॉपुलर ब्रांड के आइटम्स और प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
  • यह मॉल 2,700,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है जिस में 1 दिन में पूरी तरह से घूमना आसान नहीं है।

आकर्षक और मजबूत लोहे जैसा शरीर चाहते हैं तो इन चीजों का करे सेवन

#2: लुलु मॉल (लखनऊ)

नामलुलु मॉल, लखनऊ (Lulu Mall, Lucknow)
स्थापना की तारीख10 जुलाई 2022
कुल इमारतकार्यशील
कुल क्षेत्रफल2,200,000 वर्ग फुट
कुल ब्रांडों की संख्या200 से अधिक
पार्किंग क्षमता3000 वाहन खड़े करने की व्यवस्था
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक
मॉल का पूरा पताअमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, सेक्टर B अंसल API, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226030
लुलु मॉल, लखनऊ (Lulu Mall, Lucknow)

भारत के सबसे बड़े मॉल की सूची में नंबर दो के स्थान पर हमारे पास “लुलु मॉल लखनऊ”

का नाम आता है जो कि “अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, सेक्टर B अंसल API, लखनऊ, उत्तर प्रदेश” मैं स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2022 के अंदर हुई हैं।

साथ ही यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” ने 10 जुलाई 2022 को किया था, इस मॉल को बनाने में पूरे 2,000 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जोकि 2,200,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है।

इस मॉल के अंदर 3000 वाहन एक साथ खड़े करने की सुविधा उपलब्ध है तथा यहां आपको भारत की सभी मुख्य ब्रांड अथवा सभी पॉपुलर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के आइटम्स और प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, यहां आपको हर प्रकार का सामान मिल जाएगा तथा मनोरंजन के लिए यहां आपको सिनेमाघर भी देखने को मिलेगा।

राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कौन सा है?

#3: लुलु मॉल (तिरुवनंतपुरम)

नामलुलु मॉल, तिरुवनंतपुरम (Lulu Mall)
मालिकलुलु ग्रुप इंटरनेशनल
स्थापना की तारीख17 दिसंबर 2021
किसने बनायाशोभा प्रा. सीमित
कुल क्षेत्रफल2,000,000 वर्ग फुट
कुल ब्रांडों की संख्या300 से अधिक
कुल स्टोर की संख्या300 से अधिक
पार्किंग क्षमता3,800 कारें खड़ी करने की व्यवस्था उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक
मॉल का पूरा पतालुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड टीसी 91/270, अक्कुलम ब्रिज, अनायरा पोस्ट, तिरुवनंतपुरम, केरल 695029
लुलु मॉल, तिरुवनंतपुरम (Lulu Mall)

भारत का तीसरा सबसे बड़ा मॉल “लुलु मॉल तिरुवनंतपुरम” है जो केरल के कोच्चि में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 (NH66) पर स्थित है, लुलु मॉल “2,000,000 वर्ग फुट” के क्षेत्र में फैला हुआ है, यह हमारे भारतीय बाजार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है,

जिसमें आपको मनोरंजन के विकल्प, सभी पॉपुलर ब्रांड, फूड कोर्ट, शॉपिंग सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इत्यादि विकल्प मिल जाते हैं, जोकि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक अच्छा शॉपिंग मॉल साबित होता है।

लुलु मॉल तिरुवनंतपुरम मैं क्या खास है?

  • यहां आपको 300 से भी ज्यादा स्टोर मिल जाते हैं।
  • यहां आपको 300 से भी अधिक सभी पॉपुलर ब्रांड के आइटम्स और प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
  • इस मॉल की पार्किंग में 3800 कारें खड़ी की जा सकती हैं।
  • मनोरंजन के लिए मॉल में 12 मूवी स्क्रीन लगी हुई है जिसमें से एक 4dx स्क्रीन है।
  • यहां पर काफी अच्छे रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं जिनमें आपको हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिल जाते हैं।

दुनिया का सबसे महंगा Toilet Paper जिसके 1 रोल की कीमत बना देगी करोडपति

#4: DLF मॉल ऑफ़ इण्डिया (नोएडा)

नामडी एल एफ मॉल ऑफ़ इण्डिया, नोएडा (DLF Mall of India, Noida)
मालिक (Owner)DLF Limited
स्थापनावर्ष 2016
कुल क्षेत्रफल2,000,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या330 से अधिक
पार्किंग क्षमतापार्किंग उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पतासेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
डी एल एफ मॉल ऑफ़ इण्डिया, नोएडा (DLF Mall of India, Noida)

सबसे बड़े मॉल की सूची में 4 नंबर पर “डी एल एफ मॉल ऑफ़ इण्डिया, नोएडा” (DLF Mall of India, Noida) का नाम आता है, जोकि “सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश” में स्थित है, यह मॉल 2,000,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है।

DLF Mall of India की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी, इस मॉल के अंदर पूरी 7 मंजिला इमारत बनी हुई है जिसमें सभी तरह के ब्रांड शामिल है, यहां आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के भी प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।

साथ ही इस मॉल के अंदर आपको मनोरंजन के लिए पूरी 7 स्क्रीन देखने को मिलती है। 

भारत के सभी राज्य और उनकी राजधानी के नाम

#5: एंबिएंस मॉल (गुड़गांव)

नामएंबिएंस मॉल, गुड़गांव (Ambience Mall, GuruGram)
स्थापनावर्ष 2017
कुल क्षेत्रफल1,800,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या230 से अधिक
पार्किंग क्षमता4,000 वाहन खडे करने की व्यवस्था उपलब्ध 
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पताNH- 8, Ambience Island, DLF Phase 3, Sector 24, Gurugram, Haryana 122002
एंबिएंस मॉल, गुड़गांव (Ambience Mall, GuruGram)

भारत के सबसे बड़े मॉल लिस्ट में पांचवें स्थान पर “एंबिएंस मॉल गुड़गांव” (Ambience Mall GuruGram) का नाम आता है, जोकि “एनएच- 8, एंबिएंस आइलैंड, डीएलएफ फेज़ 3, सेक्टर 24, गुरुग्राम (गुड़गांव), हरियाणा” मैं स्थित है।

इस मॉल की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी, और यह मॉल पूरे 1,800,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है, इस मॉल के अंदर 4000 वाहन एक साथ खड़े करने करने की पार्किंग सुविधा उपलब्ध है।

दुनिया की सबसे महंगी दारू कौन सी है?

#6: DB सिटी मॉल (भोपाल)

नामDB सिटी मॉल, भोपाल (DB City Mall, Bhopal)
स्थापनावर्ष 2010
कुल क्षेत्रफल1,300,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या135 से अधिक
पार्किंग क्षमतापार्किंग उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पतानर्मदापुरम रोड, डीबी सिटी मॉल, जोन- I, महाराणा प्रताप नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश 462011
DB सिटी मॉल, भोपाल (DB City Mall, Bhopal)

भारत का 6वा सबसे बड़ा मॉल “DB सिटी मॉल भोपाल” (DB City Bhopal) है, जो कि “महाराणा प्रताप नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश” मैं स्थित है, इस मॉल की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी, यह मॉल 1,300,000 वर्ग फुट की दूरी में फैला हुआ है।

इस मॉल के अंदर 135 से भी अधिक स्टोर मौजूद है तथा इस मॉल मे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय चीजों को खरीद सकते हैं, यहां मनोरंजन के लिए 6 स्क्रीन्स लगी हुई हैं, आप अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां मूवी देख सकते हैं।

मोबाइल में games download करने वाली apps की सूची

#7: वर्ल्ड ट्रेड पार्क (जयपुर)

नामवर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुर (World Trade Park, Jaipur)
स्थापनावर्ष 2012
कुल क्षेत्रफल1,300,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या200 से अधिक
पार्किंग क्षमता3,000 वाहन खडे करने की व्यवस्था उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पताजवाहर लाल नेहरू मार्ग, डी-ब्लॉक, मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान 302017
वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुर (World Trade Park, Jaipur)

भारत का सातवां सबसे बड़ा मॉल “वर्ल्ड ट्रेड पार्क” (World Trade Park) है, जो कि “जवाहर लाल नेहरू मार्ग, डी-ब्लॉक, मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान” मैं स्थित है, इस मॉल की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी।

भारत अथवा राजस्थान का सबसे बड़ा मॉल “वर्ल्ड ट्रेड पार्क” 1,300,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है, यह मॉल दो हिस्सों में बटा हुआ है, तथा इस मॉल के अंदर पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग में बनी हुई है। जिसमें 200 से भी अधिक स्टोर खुले हुए हैं।

तथा इस मॉल के अंदर एक साथ 3000 वाहन खड़े करने की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही मनोरंजन के लिए इस मॉल में एक काफी बड़ा सिनेमा हॉल भी मौजूद है।

1000+ YouTube Channel के नाम की सूची, हिंदी और अंग्रेजी में

#8: हिलिट मॉल (केरल)

नामहिलिट मॉल, केरल (Hilite Mall)
स्थापनावर्ष 2015
कुल क्षेत्रफल1,260,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या200 से अधिक
पार्किंग क्षमतापार्किंग उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पताजी1003, एनएच 66, कोझिकोड बाईपास, पूवंगल, कोझिकोड, केरल 673014
हिलिट मॉल, केरल (Hilite Mall)

इंडिया के सबसे बड़े मॉल की सूची में नंबर आठ पर “हिलिट मॉल, केरल” (Hilite Mall) का नाम दर्ज है, यह मॉल “पूवंगल, कोझिकोड, केरल” मैं स्थित है, इस मॉल की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी, और यह मॉल 1,260,000 वर्ग फीट के अंदर फैला हुआ है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस मॉल का निर्माण कार्य अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है, इस मॉल के अंदर 4 मंजिले हैं और जिन में 200 से अधिक स्टोर खुले हुए हैं।

BGMI game के लड़के और लड़कियों के नाम की सूची

#9: अमनोरा मॉल (महाराष्ट्र)

नामअमनोरा मॉल, महाराष्ट्र (Amanora Mall)
स्थापनावर्ष 2008
कुल क्षेत्रफल1,200,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या250 से अधिक
पार्किंग क्षमतापार्किंग उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पतामुंडवा – खरादी रोड, अमनोरा पार्क टाउन, हडपसर, पुणे, महाराष्ट्र 411028
अमनोरा मॉल, महाराष्ट्र (Amanora Mall)

इंडिया के सबसे बड़े मॉल की लिस्ट में नंबर 9 पर “अमनोरा मॉल, महाराष्ट्र” (Amanora Mall) है, यह मॉल “हडपसर, पुणे, महाराष्ट्र” मैं स्थित है, इस मॉल की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी और यह मॉल 1,200,000 वर्ग फुट के अंदर फैला हुआ है।

दोस्तों इस मॉल में आपको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 1000 से भी अधिक ब्रांड  मिल जाएंगे और यदि ब्रांड के आधार पर देखा जाए तो यह भारत का सबसे बड़ा मॉल है।

इस मॉल के अंदर 250 से भी अधिक स्टोर खुले हुए हैं तथा इस मॉल का खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक का है, तथा मनोरंजन के लिए इस मॉल में 8 बड़ी स्क्रीन लगी हुई है।

दुनिया का सबसे खतरनाक गेम कौन सा है?

#10: एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज (दिल्ली)

नामएंबिएंस मॉल, वसंत कुंज-दिल्ली (Ambience Mall, Vasant Kunj)
स्थापनावर्ष 2008
कुल क्षेत्रफल1,200,000 वर्ग फुट
कुल स्टोर की संख्या200 से अधिक
पार्किंग क्षमतापार्किंग उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक
मॉल का पूरा पता2, नेल्सन मंडेला मार्ग, एंबिएंस आइलैंड, वसंत कुंज II, वसंत कुंज, नई दिल्ली, दिल्ली 110070
एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज-दिल्ली (Ambience Mall, Vasant Kunj)

भारत के सबसे बड़े मॉल की सूची में 10वें स्थान पर “एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज-दिल्ली” (Ambience Mall, Vasant Kunj) का नाम आता हैं, यह मॉल “वसंत कुंज, नई दिल्ली” में स्थित है, इस मॉल की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। 

यह मॉल कुल 1,200,000 वर्ग फिट के अंदर फैला हुआ है, इस मॉल के अंदर 200 से भी अधिक स्टोर खुले हुए हैं, तथा अत्यधिक मनोरंजन के विकल्प भी मौजूद है।

“गई भैंस पानी में” मुहावरे का हिंदी अर्थ क्या है?

People also ask: आपके पूछे गए सवाल

Q : भारत में नंबर 1 मॉल कौन सा है?

Ans: भारत में नंबर 1 मॉल हैदराबाद में स्थित “सारथ सिटी कैपिटल मॉल” है, जो कि 2,700,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, यहां आपको 350 से भी ज्यादा स्टोर देखने को मिल जाते हैं।

Q : दुनिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Ans: “द दुबई मॉल” दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है जो कि दुबई के अंदर स्थित है।

Q : भारत में सबसे ज्यादा मॉल किस शहर में है?

Ans: भारत के “दिल्ली” शहर में सबसे ज्यादा मॉल बने हुए हैं।

Q : दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Ans: दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल “एंबिएंस मॉल” है, यह मॉल “वसंत कुंज-दिल्ली” में स्थित है, यहां पर भारत के सभी पॉपुलर ब्रांड के स्टोर खुले हुए हैं।

Q : एशिया में सबसे बड़ा मॉल कौनसा है?

Ans: सारथ सिटी कैपिटल मॉल एशिया के सबसे बड़े मॉल में गिना जाता है क्योंकि इस मॉल का कुल क्षेत्रफल 2,700,000 वर्ग फीट का है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index