गेम्स

बिना Download किए Google Games कैसे खेले?

4.7/5 - (16 votes)

आज हर उम्र का इंसान गेम्स खेलना पसंद करता है, देखा जाए तो एक तरह से आज गेम्स मनोरंजन का काफी अच्छा साधन है और आज के वक्त में हर इंसान मोबाइल का इस्तेमाल करता है और मोबाइल की मदद से आज हर कोई आसानी से अपना मन पसंदीदा गेम डाउनलोड करके खेल सकता है।

Telegram

पर यदि आप जियो मोबाइल यूजर हैं और आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल नहीं है, या फिर आपके पास एक छोटा एंड्राइड मोबाइल है जिसके अंदर आपको गेम डाउनलोड करने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप google games online खेल सकते हैं।


जी हां दोस्तों यहां आपने बिल्कुल सही सुना है हमने कहा आप बिना डाउनलोड किए गूगल के गेम्स अपने मोबाइल में खेल सकते हैं पर इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, और हमारे हिसाब से जिओ के आने के बाद इंटरनेट का उपयोग आज हर इंसान कर रहा है।


अब अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन हो रखा है और आप गूगल के गेम्स बिना डाउनलोड किए खेलना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

बिना डाउनलोड किए मोबाइल में Google Games Free में कैसे खेले?

अगर आप अपने मोबाइल में बिना किसी गेम को डाउनलोड किए खेलना चाहते हैं या अगर आप जिओ मोबाइल यूजर हैं, तो आपके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है कि आप गूगल गेम्स को बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं क्योंकि जियो मोबाइल में एंड्रॉयड गेम्स सपोर्ट नहीं करते हैं।

ऐसे में आप अपने जियो मोबाइल में गूगल गेम्स फ्री में खेल सकते हैं, और मोबाइल में गूगल गेम फ्री में खेलने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में “google play store” को ओपन करें।

स्टेप 2: अब अपने प्ले स्टोर के सर्च बार मे “google play games” लिखकर इसे सर्च करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने गूगल प्ले गेम्स की ऐप आ जाएगी, जिसे आपको “डाउनलोड” कर लेना है और यदि आपके मोबाइल में यह ऐप पहले से इंस्टॉल है तो इसे आपको “अपडेट” करना है।

स्टेप 4: इसके बाद आपको अपने मोबाइल में “google play games” ऐप को ओपन करना है।

नोट: गूगल प्ले गेम्स की एप आपके गूगल प्ले स्टोर के अंदर ही ओपन होगी इसकी कोई भी अलग से ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं होगी, इसलिए जब भी आपको ऑनलाइन गूगल के गेम खेलने हो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल प्ले गेम्स लिखकर इसे ओपन कर सकते हैं।

स्टेप 5: अब गूगल प्ले गेम्स में आपको गूगल के सभी गेम्स की सूची मिल जाएगी, जिसमें से अपने मन पसंदीदा गेम के ऊपर प्ले बटन पर क्लिक करके उसे ऑनलाइन बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं।

हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, और इस लेख से आपको काफी ज्यादा फायदा भी हुआ होगा अब आप बिना किसी गेम को डाउनलोड किए डायरेक्ट अपने मोबाइल में खेल सकते हैं।

1 Click में Photo से Background कैसे हटाएं?

Free google games ke list | गूगल गेम्स की सूची

यहां हमने आपके साथ गूगल के कुछ ऐसे गेम्स की सूची बताई है जिन्हें आप गूगल क्रोम ब्राउजर के ऊपर सर्च करके डायरेक्ट खेल सकते हैं।

संख्यागूगल गेम्स नाम
1Google doodle games
2Google memory game
3Google dinosaur game
4google games snake
5Google cricket game
6Atari breakout google game
7Google halloween game

No 1: Google doodle games

Google games doodle को बिना डाउनलोड किए खेलने के लिए आपके मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर का होना जरूरी है, साथ ही गूगल डूडल गेम को आप मोबाइल के साथ-साथ अपने कंप्यूटर में भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करके खेल सकते हैं।

इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने मोबाइल या पीसी में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है, और उसके बाद गूगल सर्च बार में आपको “google doodle games” लिखकर इसे सर्च करना है, सर्च करते ही पहले नंबर पर आपके सामने गूगल का doodle game आ जाएगा, 

Google doodle games

और यहां ऊपर फोटो में दिखाएं अनुसार आपको गेम के नीचे “play” का बटन नजर आएगा, जिसके ऊपर क्लिक करके आप बिल्कुल फ्री में डूडल गेम को खेल सकते हैं।

No 2: Google memory game

अगर आपको puzzle games या दिमाग वाले गेम खेलना पसंद है तो आप “Google memory game” को गूगल से बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं, और गूगल मेमोरी गेम की लिस्ट काफी लंबी है गूगल पर सर्च करते ही आपके सामने 50 से भी ज्यादा गेम आ जाते हैं,

गूगल मेमोरी गेम्स को खेलने के लिए सिंपली आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउजर के ऊपर जाना है और सर्च बार में “Google memory game” लिखकर इसे सर्च करना है, सर्च करते ही आपके सामने पुरे 50 गेम की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आप अपने मन पसंदीदा गेम का चुनाव कर उसे खेल सकते हैं।

No 3: Google dinosaur game

अगर आपके पास एक कीपैड मोबाइल है या आपके पास एक ऐसा मोबाइल है जिसके अंदर इंटरनेट की भी सुविधा नहीं है और आप एक अच्छा गेम खेलना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल क्रोम ब्राउजर के ऊपर जाकर सर्च बार में “google dinosaur game” लिखकर इस गेम को सर्च करें,

सर्च करते ही आपके सामने गूगल डायनासोर गेम आ जाएगा, जिसके नीचे आपको एक प्ले का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इस गेम को अपने मोबाइल में बिना इंटरनेट के खेल सकते हैं।

No 4: Google snake game

जब पहले हमारे पास इंटरनेट की सुविधा नहीं हुआ करती थी तो हमारे मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल एक सांप वाला गेम मिलता था जिसे खेल कर हम अपना टाइम पास किया करते थे, पर आज भी अगर आप उस गेम को खेलना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी मोबाइल में आसानी से सांप वाला गेम खेल सकते हैं वह कैसे आइए जानते हैं।

मोबाइल में बिना डाउनलोड किए सांप वाला गेम खेलने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है, और फिर सर्च बार में आपको “google snake game” लिख कर इसे सर्च करना है, 

सर्च करते ही आपके सामने गूगल का सांप का गेम आ जाएगा, जिसके नीचे आपको एक प्ले का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल में सांप वाला गेम खेल सकते हैं।

No 5: Google cricket game

दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसे आज हर इंसान खेलना और देखना पसंद करता है ऐसे में अगर आपके पास एक छोटा मोबाइल है जिसमें क्रिकेट का गेम डाउनलोड करना संभव नहीं है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

आप बिना क्रिकेट गेम डाउनलोड किए भी अपने मोबाइल में क्रिकेट वाला गेम खेल सकते हैं और इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाना है और सर्च बार में “google cricket game play” लिखकर इसे सर्च करना है,

अब आपके सामने जो सबसे पहला लिंक आता है उसे आपको ओपन कर लेना है, ओपन करते ही डायरेक्ट आपके मोबाइल या आपके कंप्यूटर में “cricket wala game play” हो जाएगा जिसे अब आप खेल सकते हैं।

No 6: Atari breakout google game

Hidden google games: अगर आपकी उम्र कम हैं और आप एक अच्छा और बैलेंस वाला गेम खेलना चाहते हैं, तो यह गेम आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, इसके अंदर आपको एक बोल को बैलेंस करके डब्बू को फोड़ना होता है।

इस गेम को आप बिल्कुल फ्री में गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाकर खेल सकते हैं, इसे खेलने के लिए आपको अपने ब्राउज़र पर “Atari breakout google game” लिख कर इसे सर्च करना है सर्च करते ही फर्स्ट में आपके पास जो वेबसाइट आती है उसे आपको ओपन कर लेना है।

ओपन करते ही अटारी ब्रेकआउट गूगल गेम आपके स्क्रीन पर चल जाएगा, जिसे अब आप इंजॉय कर सकते हैं।

No 7: Google halloween game

सबसे पहले तो यहां हम आपको बता दें, google game की लिस्ट में “Google halloween game” की सूची काफी लंबी है, जिसमें आपको “google cat game, google drawing game, google wala game, google car games, google basketball games” इत्यादि देखने को मिलते हैं।

इन सभी गेम्स को खेलने के लिए आपको सिंपली अपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाकर सर्च बार में “Google halloween game” लिखकर इसे सर्च करना है सर्च करते ही आपके सामने एक काफी लंबी लिस्ट आ जाएगी जिसमें से अपने मनपसंद के गेम का चुनाव कर आप उसे ऑनलाइन गूगल क्रोम ब्राउजर पर बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं।

FAQ’s: आपके पूछे गए सवालों के जवाब

Q : गूगल प्ले गेम्स को कैसे डाउनलोड करें?

Ans: गूगल प्ले गेम्स को आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : मोबाइल में बिना डाउनलोड किए गेम्स कैसे खेले?

Ans: आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसी भी गेम को बिना डाउनलोड किए खेलने के लिए आप अपने मोबाइल में “गूगल प्ले गेम्स” का इस्तेमाल करके प्ले स्टोर में मौजूद किसी भी गेम को ऑनलाइन बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं। अगर बात की जाए गूगल प्ले गेम्स का कैसे इस्तेमाल करें, तो इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है, जिसे आप फॉलो करके किसी भी गेम को ऑनलाइन बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं।

Q : बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए ऑनलाइन मोबाइल में कौन सा गेम खेल सकते हैं?

Ans: अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो ऐसे में आप ऑनलाइन अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर पर “Google dinosaur game” बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए खेल सकते हैं।

Q : क्या मैं लैपटॉप में डाउनलोड किए बिना गेम खेल सकता हूं?

Ans: जी हां, आप बिना डाउनलोड किए मोबाइल के साथ-साथ अपने लैपटॉप में भी गूगल के गेम खेल सकते हैं इस लेख में हमने आपको गूगल गेम्स बिना डाउनलोड किए कैसे खेले इसकी पूरी जानकारी दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें:

Telegram

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index