दाया और बाया किसे कहते हैं, दाया और बाया का मतलब क्या होता है?
Daya aur Baya kise kahate hain, Daya and Baya meaning in Hindi, दाया और बाया का मतलब क्या होता है और किसे कहते हैं, दाया और बाया का हिंदी अर्थ यहां देखें।
सबसे पहले हम आपको बता दें, दाया और बाया हिंदी भाषा के शब्द हैं, जो दिशा बताने का काम करते हैं अर्थात जिस तरह हम दिशा बताने के लिए राइट और लेफ्ट कहते हैं, उसी प्रकार हिंदी भाषा में दिशा बताने के लिए दाया और बाया कहते हैं।
और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे दाया और बाया का मतलब क्या होता है, दाया बाया किसे कहते हैं तथा दाया बाया का सही हिंदी अर्थ क्या होता है।

दाया और बाया किसे कहते हैं? (Daya aur Aaya kise kahate hain)
- दाया का मतलब “राइट” (Right) होता है, अर्थात राइट साइड।
- बाया का मतलब “लेफ्ट” (Left) होता है, अर्थात लेफ्ट साइड।
साधारण भाषा में अगर इसे समझा जाए तो यहां हम आपको बता दें, हमारे राइट हैंड (Right Hand) को हम दाया कहते हैं और हमारे लेफ्ट हैंड (Left Hand) को हम “बाया हाथ” कहते हैं।
अर्थात हमारा राइट हैंड “दाया हाथ” होता है और लेफ्ट हैंड “बाया हाथ” होता है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप चैनल बनाकर इन 10 नए तरीकों से कमा सकते हैं महीने के 50000 रुपए से अधिक
दाया और बाया के हिंदी भाषा में कुछ अन्य नाम
दाया को हिंदी भाषा में “दाएं” और बाया को हिंदी भाषा में “बाएं” भी कहते है।
दाया हाथ और बाया हाथ किसे कहते हैं?
दाया हाथ इंसान के शरीर के “राइट हैंड” (Right Hand) को कहते हैं और बाया हाथ इंसान के शरीर के “लेफ्ट हैंड” (Left Hand) को कहते हैं। अर्थात दाया हाथ हमारा राइट वाला हाथ होता है और बाया हाथ हमारा लेफ्ट वाला हाथ होता है।
इन्हें भी पढ़ें: