मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड (GTA 5 apk download)
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे मोबाइल में जीटीए डाउनलोड (GTA 5 APK Download) कैसे करें, यहां आपको बिल्कुल सही तरीका बताया गया है जिसकी मदद से आप मात्र 10 हजार रुपए के एंड्राइड मोबाइल में भी जीटीए 5 को खेल सकते हैं।
यदि आप जीटीए 5 मोबाइल के अंदर कैसे चलाएं या कैसे डाउनलोड करें से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बनी रहे।
GTA V APK मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? (GTA 5 download for android apk)
सबसे पहले तो हम यहां आपको बता दें, जीटीए 5 एक कंप्यूटर गेम है जिसे सिर्फ कंप्यूटर में और गेमिंग डिवाइस में खेलने के लिए बनाया गया है, जीटीए फाइव काफी ज्यादा ग्राफिक्स और काफी बड़ी साइज का हमें देखने को मिलता है,

और इस गेम की साइज और ग्राफिक के ज्यादा होने के कारण जीटीए फाइव मोबाइल गेम के किसी भी स्मार्टफोन के लिए नहीं बना है, पर दोस्तों यहां आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने यहां आपको एक ऐसा तरीका बताया है,
जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से जीटीए 5 गेम डाउनलोड किये बिना अपने मोबाइल में खेल सकते हैं वह कैसे आइए जानते हैं।
बिना Download किए Google Games कैसे खेले?
जीटीए 5 क्या मोबाइल में खेल सकते हैं?
अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर GTA 5 mobile apk + data download सर्च कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बता दे गूगल प्ले स्टोर तू क्या आपको किसी भी ब्राउज़र या किसी भी जीटीए 5 गेम की एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए नहीं मिलेगी, पर यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, जीटीए 5 गेम को आप बिना डाउनलोड किए अपने मोबाइल में खेल सकते हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम को खेल सकते हैं, जीटीए 5 गेम को आप अपने मोबाइल में cloud gaming के माध्यम से प्ले कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है,
क्योंकि इंटरनेट पर आपको कुछ क्लाउड गेमिंग एप पैसों वाली देखने को मिलती है और कुछ फ्री भी मिल जाती है, पर यहां पर हमने आपको दोनों ही एप्स के बारे में बताया है, आपको जो भी अच्छी लगती है आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइए अभी हम बात कर लेते हैं, क्लाउड गेमिंग एप्स का इस्तेमाल करके आप किस तरह से gta5 को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं।
1 Click में Photo से Background कैसे हटाएं?
जीटीए 5 मोबाइल में कैसे खेले? | Download gta 5 for android full apk free
#1: Chikii – जीटीए 5 गेम डाउनलोड (Free method)
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप गेम खेलने के लिए पैसा नहीं खर्च कर सकते हमारी तरह, तो यहां बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से बिल्कुल फ्री में GTA5 को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं, और उसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करने है।
स्टेप 1: Chikii app को मोबाइल में डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में chikii ऐप को डाउनलोड कर लेना है,
स्टेप 2: App मैं अपना अकाउंट बनाएं
ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे आपको ओपन करना है और जैसे ही आप ऐप को ओपन करते हैं, तो आपके सामने नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार एक साइन अप का पेज आ जाता है, जिसमें आप अपनी फेसबुक या ईमेल के जरिए साइन अप कर सकते हैं।
नॉट: App मे अकाउंट बनाने के बाद आपको ऐप के अंदर फ्री में 100 coins मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते हैं, यहां आपको घबराने की जरूरत नहीं है, कि यहां आपको सिर्फ 100 coins हीं मिलते हैं,
आप यहां अपने कॉइंस को earn भी कर सकते हैं, coin earn करने के लिए आपको यहां ads देखने होंगे और यहां कुछ टास्क आपको दिए जाते हैं, जिन्हें अगर आप कंप्लीट करते हैं, तो आप हर दिन 100 से 500 कोइंस तक कमा सकते हैं और उनका इस्तेमाल करके आप हर रोज gta5 बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं।
स्टेप 3: जीटीए 5 गेम पर क्लिक करें
जैसे ही आप ऐप के अंदर अकाउंट बना लेते हैं, तो फिर ऐप में आपके सामने बहुत सारे गेम आ जाते हैं, जिसमें से आपको जीटीए 5 गेम के ऊपर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Play now बटन पर क्लिक करें
जैसे ही आप gta5 गेम को ओपन करते हैं तो आपको एक “play” का बटन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 5: Play with yourself ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “Play with yourself” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: Wait and watch
अब आपको यहां पर कुछ वक्त इंतजार करना पड़ सकता है और यह वक्त आपका 2 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का भी हो सकता है, अब यह डिपेंड करता है कि उस गेम को ऑनलाइन कितने लोग अभी खेल रहे हैं, क्योंकि जैसे ही आप गेम प्ले के बटन पर क्लिक करते हैं, तो आप एक ग्रुप के अंदर ज्वाइन हो जाते हैं, जिसमें आपको अपने नंबर आने का इंतजार करना होता है,
और जैसे ही आपका गेम खेलने के लिए नंबर आ जाता है, तो आपका गेम लाइव हो जाएगा और आप गेम को आसानी से खेल सकेंगे।
मोबाइल का लाइव लोकेशन कैसे पता करें?
#2: Net Boom – जीटीए 5 मोबाइल डाउनलोड (Paid method)
जीटीए फाइव को मोबाइल में खेलने के लिए आप net boom मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से आप जीटीए फाइव को क्लाउड गेमिंग की मदद से अपने मोबाइल पर ऑनलाइन खेल सकते हैं,
यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाती है, पर अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके gta5 को अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा,
अब अगर यहां हम बात करें, किस तरह से आप net boom एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके gta5 को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं, तो उसकी डिटेल में जानकारी आपको यहां दी गई है, जिसे आप को फॉलो करना है।
स्टेप 1: Net Boom apk download करें
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में नेट बूम एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 2: Net Boom app में login करे
अब आपको net boom app को अपने मोबाइल में ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको इसमें गूगल और फेसबुक से लॉगइन करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिसमें से आपको किसी एक मेथड को इस्तेमाल करके net boom ऐप के अंदर लॉगिन कर लेना है,
स्टेप 3: GTA 5 को सेलेक्ट करें
ऐप के अंदर लॉगिन होते ही आपको काफी सारे गेम्स नजर आ जाएंगे, जिनमें से आपको जीटीए 5 गेम के ऊपर क्लिक करना है,
स्टेप 4: Play Now बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको गेम के अंदर “play now” का बटन नजर आएगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है,
स्टेप 5: Buy game coins
जैसे ही आप play now बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको नीचे दिखाई पिक्चर के अनुसार एक popup नजर आएगा, इसके अंदर आपको कुछ ऑफर्स मिल जाते हैं, जिसमें आपको coins को buy करना होता है और यहां हम आपको बता दें, 2 coin के अंदर आप gta5 को 1 मिनट के लिए खेल सकते हैं,
यानी कि अगर आप 100 coin यहां खरीदते हैं, तो उसके बदले आप gta5 को 50 मिनट तक अपने मोबाइल में खेल सकेंगे, उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : क्या gta5 को एंड्राइड पर चलाया जा सकता है?
Ans: जी हां, GTA 5 को एंड्राइड मोबाइल पर खेला जा सकता है, पर इसके लिए आपको “cloud gaming apps” का इस्तेमाल करना होगा, अगर आप अपने मोबाइल में जीटीए फाइव खेलना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ें यहां आपको पूरी जानकारी दी गई है।
Q : मोबाइल में GTA5 कैसे डाउनलोड करें?
Ans: Cloud gaming apps का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
Q : क्या जीटीए 5 मोबाइल में इंस्टॉल हो सकता है?
Ans: जी नहीं, gta 5 एक कंप्यूटर गेम है जो कि काफी बड़ी साइज का आता है इसे मोबाइल में इंस्टॉल करना नामुमकिन है, परंतु ऑनलाइन आपको कुछ ऐसे क्लाउड गेमिंग ऐप्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप किसी भी कंप्यूटर गेम को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं।
Q : मैं मोबाइल में जीटीए 5 कैसे खेल सकता हूं?
Ans: Cloud gaming apps के जरिए आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम को खेल सकते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें: