जानकरी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

5/5 - (4 votes)

आईपीएल 2023 को लेकर दर्शकों के दिल में उत्साह बना हुआ है, हर कोई आईपीएल देखने के लिए तैयार हो चुका है, इस वर्ष 2023 में 16वा आईपीएल खेला जा रहा है, और सभी दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आईपीएल में खेलते देखना चाहते हैं।

पर क्या आप जानते हैं वर्तमान समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं या आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब किसके नाम है, अगर आपके पास यह जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Jump To

IPL मे सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए है?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब “विराट कोहली” (Virat Kohli) के नाम है, जो कि भारतीय टीम के कप्तान हैं, कोहली साल 2008 से ही आईपीएल के साथ जुड़े हुए हैं और आईपीएल में कोहली ने 223 मैच खेलकर 6624 रन 129.94 के स्ट्राइक रेट से बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब अपने नाम किया है।

आईपीएल मैच के टिकट कैसे खरीदें?

IPL मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी कौन है?

IPL मैं दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का किताब “शिखर धवन” के नाम है जो कि भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, धवन ने अभी तक ipl के 206 मैच मैं हिस्सा लेकर 191 पारी खेली है, जिसमें इन्होंने 5784 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब हासिल किया है।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची

रैंकखिलाड़ी का नाममैचरनIPL highest रन
1विराट कोहली2236624113
2शिखर धवन2066244106
3डेविड वार्नर1625881126
4रोहित शर्मा2275879109
5सुरेश रैना2055528100
6एबी डिविलियर्स1845162133
7एम एस धोनी234497884
8क्रिस गेल1424965175
9रोबिन उथप्पा205495288
10दिनेश कार्तिक229437697

अरुण जेटली स्टेडियम का पुराना नाम क्या है?

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : विराट कोहली ने आईपीएल में कितने रन बनाए हैं?

Ans: विराट कोहली ने अब तक 223 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6624 रन बनाए हैं।

Q : विराट कोहली का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर कितना है?

Ans: विराट कोहली का आईपीएल में सबसे ज्यादा हाईएस्ट स्कोर 113 रनों का है।

Q : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी कौन है?

Ans: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी “शिखर धवन” है, इन्होंने 206 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें धवन ने अब तक 6244 रन बनाए हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index