कुछ तो गड़बड़ है दया, यह डायलॉग कैसे बना
kuch to gadbad hai daya, कुछ तो गड़बड़ है, दया कुछ तो गड़बड़ है पता लगाना पड़ेगा, कुछ तो गड़बड़ है दया” डायलॉग के पीछे की कहानी
टीवी जगत में एक ऐसा धारावाहिक जिसे हर किसी का बार-बार देखने का मन करता है और साथ ही उस धारावाहिक के सभी किरदारों को रियल लाइफ से भी जोड़ा जाता है, दोस्तों हम जिस धारावाहिक की बात कर रहे हैं उसका नाम है “सीआईडी” (CID),

आज के इस लेख में सीआईडी धारावाहिक में एसीपी प्रद्युमन द्वारा बोला गया काफी फेमस डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है दया” से जुड़ी पूरी कहानी जानेंगे।
“कुछ तो गड़बड़ है दया” डायलॉग के पीछे की कहानी
हम उम्मीद करते हैं अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप जरूर सीआईडी देखना पसंद करते होंगे और अगर आप सीआईडी देखते हैं तो आपको यह भी ज्ञात होगा कि, सीआईडी धारावाहिक में अक्सर हमें एसीपी प्रद्युमन के मुंह से कुछ तो गड़बड़ है दया डायलॉग सुनने को मिलता है,
पर यहां हम आपको बता दें सीआईडी के काफी फेमस डायलॉग के पीछे एक कहानी जुड़ी हुई है जो कि एक इंटरव्यू के दौरान “एसीपी प्रद्युमन” यानी कि “शिवाजी साटम” ने बताई है, एक इंटरव्यू के दौरान जब शिवाजी साटम से यह सवाल पूछा गया कि कुछ तो गड़बड़ है दया यह डायलॉग का आईडिया कहां से आया।
तो शिवाजी साटम का कहना था कि एक दिन मैं सीआईडी के सेट पर क्रिएटर से बातचीत कर रहा था, तब वह मुझे काफी गौर से देख रहे थे तो मैंने उनसे पूछा आखिर क्या बात है, आप मुझे इस तरह क्यों देख रहे हैं, तो क्रिएटर ने उनसे कहा कि जिस तरह आप अभी इशारे करके बात कर रहे हैं,
यह मुझे काफी पसंद आया, तुम इसे अपने एसीपी के कैरेक्टर में डालो, और उसी वक्त मेरे दिमाग में “कुछ तो गड़बड़ है दया, पता लगाना पड़ेगा” यह डायलॉग आया जिसे आज हर कोई पसंद करता है।
दुनिया के सात अजूबों के नाम की सूची
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : एसीपी प्रद्युमन का असली नाम क्या है?
Ans: सीआईडी धारावाहिक के एसीपी प्रद्युमन का असली नाम “शिवाजी साटम” है।
Q : सीआईडी के दया का असली नाम क्या है?
Ans: टीवी जगत का काफी पॉपुलर धारावाहिक सीआईडी मैं दया का असली नाम “दयानंद शेट्टी” है।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें:
- Designation का मतलब क्या होता है?
- जामुन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- चीकू को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- एक केले में कितनी कैलोरी होती है?
- करेले को इंग्लिश में क्या कहते हैं?