Tech

Top 20 Mobile पर लड़कियों से बात करने वाले Apps की सूची

5/5 - (3 votes)

दोस्तों क्या आप गूगल पर ऐसे एप्स सर्च कर रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अनजान लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सके, लड़कियों से दोस्ती कर सके, तो ऐसे में आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं, 

क्योंकि आज के इस लेख में हमने आपके साथ 5 नहीं, 10 नहीं, बल्कि पूरे 20 ऐसे एप्स बताएं हैं, जिम को यूज करके आप अनजान लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सकते हैं उनके साथ चैट कर सकते हैं और साथ ही लड़कियों से वीडियो कॉल पर बात नहीं कर पाएंगे,

तो देर किस बात की चलिए जानते हैं कौन से हैं वह ऐप्स जो आपको अनजान लड़कियों से बात करने की आजादी प्रदान करते हैं।

#1: Who – Live Video Chat

Who – Live Video Chat
App का नामWho – Live Video Chat
App की रेटिंग3.9
App की साइज90MB
कुल डाउनलोड10M
App रिलीज की तारीख23 सितंबर 2018
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

अगर आपकी कोई भी लड़की दोस्त नहीं है और आप किसी लड़की को अपनी दोस्त या गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं कोई लड़की पटाना चाहते हैं पर आपको कोई भी रास्ता नहीं पता तो आप अपने मोबाइल में “Who – Live Video Chat” ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।

यह ऐप आपको अनजान लड़कियों से वीडियो कॉल पर बात करने की अनुमति प्रदान करती है आपको एनी टाइम लाखों लड़के और लड़कियां ऑनलाइन मिल जाते हैं, यह ऐप आपको शुरुआती कुछ वीडियो कॉल फ्री में करने की अनुमति प्रदान करती है और उसके बाद आपको इसमें वीडियो कॉल पर किसी से भी बात करने के लिए पैसे देने होते हैं,

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप में आपको भारत के साथ-साथ अन्य दूसरे सभी देशों की भी लड़कियां ऑनलाइन मिल जाती है आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी देश की लड़की से ऑनलाइन चैट या वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

लेकिन इस एप्लीकेशन से आप शुरुआती कुछ वीडियो चैट ही फ्री में कर पाएंगे, और बाद में आपको पैसे देकर और कुछ Ads देखकर कुछ पॉइंट लेने होंगे, उसके बाद ही आप और ज्यादा वीडियो चैट कर पाएंगे।

Top 10 Photo को जोड़ने वाला Apps Download

Who – Live Video Chat मैं लड़कियों से कैसे बात करें?

इसमें लड़कियों से बात करना और उनसे दोस्ती करना काफी ज्यादा आसान है, क्योंकि इस ऐप का इंटरफेस सभी यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, अगर आप पहली बार अपने मोबाइल में Who – Live Video Chat for dating wala app डाउनलोड कर रहे हैं और आपको नहीं पता इसे कैसे इस्तेमाल करें, तो आपको यहां बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “Who – Live Video Chat” ऐप को डाउनलोड करें।

स्टेप 2: अब उसे मोबाइल में ओपन करें।

स्टेप 3: अब ऐप के अंदर आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए एक नया अकाउंट बनाएं।

स्टेप 4: अब अपने अकाउंट को लॉगिन करें।

स्टेप 5: अब नीचे दिए मीनू बार में 🤙 call बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: Call बटन पर क्लिक करते ही आपकी कॉल अब किसी random लड़की के पास चली जाएगी और अब आप उससे ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

WhatsApp से डिलीट फोटों को वापस पाने के 6 आसान तरीके और सुझाव

#2: Tinder Match

Tinder Match
Apps का नामTinder Match. Chat. Date.
Apps की रेटिंग4.1
Apps की साइज66 MB
Apps रिलीज की तारीख15 Jul 2013
कुल डाउनलोड100M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़की पटाने वाले एप्स की सूची में हमारे पास नंबर 11 पर Tinder ऐप का नाम आता है, Tinder एक सबसे ज्यादा पॉपुलर लड़की पटाने वाला ऐप है, जिसके अब तक 💯 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसे गूगल पर 4.1 की रेटिंग हासिल हुई है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है, 

ऑनलाइन चेटिंग एप है जिसके ऊपर आपको हर समय लाखो लड़के और लड़कियां ऑनलाइन चैट करते हुए मिलते हैं, और आप अपनी पसंद अनुसार इस ऐप की मदद से किसी से भी बात कर सकते हैं, इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo को सजाने वाले सबसे शानदार ऐप्स की सूची

Tinder Match app पर लड़कियों से कैसे बात करें? (गाइड विडियो)

#3: Omega

App का नामOmega – Live Random Video Chat
App की रेटिंग3.9
App की साइज60 MB
App रिलीज की तारीख9 अप्रैल 2020
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

ऑनलाइन लड़कियों से वीडियो कॉल पर बात करने वाली एप्स की सूची में हमारे पास नंबर 3 पर Omega ऐप का नाम आता है जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस आपके ऊपर भी आपको हर समय बहुत से लड़के और लड़कियां ऑनलाइन मिल जाते हैं, जिनसे आप ऑनलाइन चैट और वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

Omega पर लड़कियों से कैसे बात करें

इस ऐप के ऊपर आपको लड़कियों के साथ साथ महिलाएं भी ऑनलाइन दिखाई देती है, इस ऐप की मदद से आप लड़कियों के साथ साथ महिलाओं से भी ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

1 Click में Photo से Background कैसे हटाएं?

Omega पर लड़कियों से कैसे बात करें? (गाइड वीडियो)

#4: Badoo

App का नामBadoo – Dating & Meet People
App की रेटिंग3.8
App की साइज28 MB
App रिलीज की तारीख17 दिसंबर 2010
कुल डाउनलोड100M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़की से ऑनलाइन रात में बात करने वाला वीडियो एप्स की सूची में हमारे पास नंबर 4 पर Badoo ऐप का नाम आता है, यह काफी ज्यादा पुरानी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्स में से एक है इसके अब तक 100 मिलियंस से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं,

लड़की से ऑनलाइन रात में बात करने वाला वीडियो एप्स

इस ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है अगर आप नहीं लड़कियों से दोस्ती करना चाहते हैं तो एक बार इस ऐप को भी जरूर ट्राई करें।

1000+ YouTube Channel के नाम की सूची, हिंदी और अंग्रेजी में

#5: Bumble

Bumble – Dating & Friends app
App का नामBumble – Dating & Friends app
App की रेटिंग4.2
App की साइज32 MB
App रिलीज की तारीख1 अक्टूबर 2018
कुल डाउनलोड50M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

अगर आप किसी विदेशी लड़की को पटाने की सोच रहे हैं या हमसे दोस्ती करना चाहते हैं, तो ऐसे में यह ऐप आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी इस ऐप में आपको भारतीय से ज्यादा विदेशी लोग दिखाई देते हैं इस ऐप में आप अपने पसंद अनुसार किसी भी देश की लड़की के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

यह गूगल प्ले स्टोर पर साल 2018 में रिलीज की गई थी जिसके अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, यदि आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और इसे डाउनलोड करें।

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूनिक नाम

#6: Azar

Azar – Video Chat & livestream
App का नामAzar – Video Chat & livestream
App की रेटिंग3.9
App की साइज93 MB
App रिलीज की तारीख28 अक्टूबर 2013
कुल डाउनलोड100M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़कियों से बात करने वाले एप्स के लिस्ट में Azar – Video Chat & livestream कुछ करना काफी ज्यादा आसान है, इस इस्तेमाल करने के लिए बस आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है और इसमें अकाउंट बनाकर आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर नजर आने वाली फोटो को देखना है।

जिसमें आपको काफी सारी लड़कियां ऑनलाइन मिल जाती है आप सीधे उनसे ऑनलाइन वीडियो कॉल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बात कर सकते हैं।

पब्जी गेम लवर्स के लिए Pubg stylish name symbol की सूची

#7: Mingle2

Mingle2: Dating, Chat & Meet
App का नामMingle2: Dating, Chat & Meet
App की रेटिंग4.4
App की साइज34 MB
App रिलीज की तारीख17 अप्रैल 2015
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

इस ऐप के अंदर हर रोज नई नई लड़कियां अपना अकाउंट बनाती है ऐसे में आप भी इस ऐप के ऊपर अपना एक नया अकाउंट बनाकर अपनी मनपसंद की लड़की से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं और उनसे दोस्ती कर सकते हैं इसमें आपको meet का एक फीचर दिया गया है,

जिसका इस्तेमाल करके आप अपना एक मैच बना सकते हैं और एक अनजान लड़की से आसानी से दोस्ती कर सकते हैं।

1100+ लड़कों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल नाम की सूची

#8: Livetalk

Livetalk – Live Video Chat
App का नामLivetalk – Live Video Chat
App की रेटिंग3.8
App की साइज14 MB
App रिलीज की तारीख17 अप्रैल 2017
कुल डाउनलोड100M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसके अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है, इस ऐप के अंदर आपको हर समय बहुत से लोग ऑनलाइन मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने लिए कोई अच्छी सी लड़की तलाश कर सकते हैं और उससे वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखें?

#9: W-Match

W-Match: Video Dating & Chat
App का नामW-Match: Video Dating & Chat
App की रेटिंग4.1
App की साइज27 MB
App रिलीज की तारीख13 जून 2014
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

दोस्तों अगर आप अपने किसी आसपास की या अपने किसी नजदीकी शहर की लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं या उसे गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप की तरफ जा सकते हैं, इस ऐप के अंदर आपको यह फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने Near by location को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने आसपास की लड़कियों से इस ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

अ अक्षर से लड़कों के नाम (A se baby boy name)

#10: Filteroff

Filteroff – Video Speed Dating
App का नामFilteroff – Video Speed Dating
App की रेटिंग3.2
App की साइज39 MB
App रिलीज की तारीख28 मार्च 2020
कुल डाउनलोड50K+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

नंबर 10 पर हमारे पास Filteroff ऐप का नाम आता है, दोस्तों अगर आप एक ऐसी ऐप खोज रहे हैं जिसमें आपको कुछ चुनिंदा अच्छी लड़कियां ही देखने को मिले, जो कि रियल हो तो आप ऐसे में इस ऐप की तरफ जा सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से आप देसी लड़कियों से बात कर सकते हैं।

हंसाने वाली 100 से भी ज्यादा मजेदार पहेलियां उत्तर सहित

#11: Happn

App का नामHappn – Dating app
App की रेटिंग3.0
App की साइज36 MB
App रिलीज की तारीख19 अगस्त 2014
कुल डाउनलोड50M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

Happn भारतीय युवाओं में काफी चर्चित ऐप है, जोकि 19 अगस्त 2014 को रिलीज की गई थी जिसके अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स बन गए हैं, आप इस ऐप की मदद से अपने आसपास की लड़कियों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं उनके साथ चैटिंग कर सकते हैं।

3000+ New whatsapp bio हिंदी और अंग्रेजी में

#12: Aisle

App का नामAisle Dating App For Indians
App की रेटिंग4.6
App की साइज20 MB
App रिलीज की तारीख2 जुलाई 2015
कुल डाउनलोड5M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

यह ऐप भारतीय यूजर्स के लिए एक काफी अच्छी ऐप है, इस ऐप में आपको ज्यादातर लड़कियां भारतीय देखने को मिलती है अगर आप एक भारतीय हैं और आप एक भारतीय लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी।

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानें

#13: Hinge Dating App

Apps का नामHinge Dating App: Meet People
Apps की रेटिंग4.0
Apps की साइज51 MB
Apps रिलीज की तारीख10 जुलाई 2017
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़कियों से बात करने वाली एप की सूची में नंबर 13 पर हमारे पास Hinge Dating App का नाम आता है, इसे गूगल पर 4.0 की रेटिंग हासिल है, यह 10 जुलाई 2017 को रिलीज की गई थी जिसके अब तक 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इस ऐप के माध्यम से अनजान लड़कियों से बात कर सकते हैं।

Jio ला रहा है, भारत का सबसे सस्ता 5G फोन

#14: QuackQuack

Apps का नामQuackQuack Dating App in India
Apps की रेटिंग4.0
Apps की साइज51 MB
Apps रिलीज की तारीख10 जुलाई 2017
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

यह एक डेटिंग ऐप है जो की पूरी तरह से भारतीय है, इस ऐप के माध्यम से आप अनजान लड़कियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं, मैसेज कर सकते हैं, उन्हें ऑडियो मैसेज भी सेंड कर सकते हैं, इस ऐप के अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं साथ ही इसे गूगल पर 4.0 की रेटिंग हासिल हुई है।

मोबाइल चोरी होने पर अब घर बैठे करा सकते हैं रिपोर्ट दर्ज

#15: Tumile – Live video chat

Apps का नामTumile – Live video chat
Apps की रेटिंग4.0
Apps की साइज74 MB
Apps रिलीज की तारीख16 October 2016
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

यह काफी पॉपुलर ऐप है जिसमें आपको काफी सारे वीडियो कॉल से रिलेटेड फिल्टर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने फेस को गोरा दिखा सकते हैं, इस ऐप के अंदर अधिकतर लड़कियां 18 से लेकर 25 साल की देखने को मिलती है, यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे सस्ता 5G फोन कीमत मात्र ₹9,999 से शुरू 

#16: Chamet

Apps का नामChamet – Live Video Chat&Meet
Apps की रेटिंग4.0
Apps की साइज115 MB
Apps रिलीज की तारीख15 नवंबर 2019
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

इसके अंदर आप अपना खुद का एक ग्रुप बना सकते हैं और उसमें एक से ज्यादा लड़कियों को एक साथ ज्वाइन करवा सकते हैं साथ ही इस ऐप में आपको काफी सारी लड़कियां हमेशा ऑनलाइन देखने को मिलती है, जिसके चलते आप आसानी से किसी भी लड़की से ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

भूल गए हो अपना मोबाइल नंबर, तो ऐसे जाने अपना मोबाइल नंबर

#17: Tango

Apps का नामTango – Live Video Stream & Video Chat
Apps की रेटिंग4.1
Apps की साइज72 MB
Apps रिलीज की तारीख29 सितंबर 2010
कुल डाउनलोड100M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़कियों को पटाने वाली ऐप की सूची में नंबर 17 पर हमारे पास Tango ऐप का नाम आता है, यह ऐप युवाओं में काफी ज्यादा चर्चित है जिसके अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स बन गए हैं यह ऐप साल 2010 में रिलीज की गई थी, इस ऐप में आप लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किसी भी अनजान लड़की के साथ बात कर सकते हैं उसे इंप्रेस कर और अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।

मोबाइल गर्म होने का क्या कारण है? यहां जाने इसके उपाय

#18: Yo Yo

Apps का नामYo Yo – Voice Chat Room, Ludo
Apps की रेटिंग4.4
Apps की साइज68 MB
Apps रिलीज की तारीख12 मई 2018
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

दोस्तों यह एक वॉइस चैट ऐप है जिसमें आप लूडो गेम खेल कर अनजान लड़कियों से बात कर सकते हैं, उनसे दोस्ती कर सकते हैं, आपको इसमें अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी, गुजराती, मराठी और अन्य सभी भाषाएं मिलती है, आप अपने मनपसंद की भाषा का चुनाव कर इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oneplus कंपनी कहां की है और Oneplus का मालिक कौन है?

#19: Joi

Apps का नामJoi – Live Video Chat
Apps की रेटिंग3.9
Apps की साइज23 MB
Apps रिलीज की तारीख24 फरवरी 2020
कुल डाउनलोड10M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़कियों से बात करने वाली ऑनलाइन डेटिंग एप्स में हमारे पास नंबर 19 पर joi live video chat का नाम आता है, जिसे काफी ज्यादा भारतीय यूज कर रहे हैं, दोस्तो इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें आपको auto-translation का ऑप्शन मिल जाता है, 

यानी की अगर आपको english नहीं आती और आप किसे विदेशी लड़की को पटाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और auto-translation की मदद से अंग्रेजी को हिंदी या किसी अन्य भाषा में बदल सकते हैं और बहुत ही आसानी से किसी भी विदेशी लड़की से बात कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन कौन सा है?

#20: SuperLive

Apps का नामSuperLive
Apps की रेटिंग4.0
Apps की साइज87 MB
Apps रिलीज की तारीख18 दिसंबर 2020
कुल डाउनलोड5M+
यहाँ से करे App डाउनलोडPlay Store

लड़कियों से बात करने वाला ऐप की सूची में नंबर 20 पर हमारे पास SuperLive एप आती है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर साल 2020 में रिलीज किया गया था जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस ऐप के अंदर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं नई-नई लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सकते हैं तथा उनके साथ चैटिंग कर सकते हैं।

विवो का अब तक का सबसे महंगा फोन कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

लड़की से बात करने का ऐप कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।

स्टेप 2: अब गूगल के सर्च बार में App का नाम लिखें और सर्च करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक ऐप की सूची आ जाएगी, जिसमें से आपको अपनी ऐप को खोजना है और उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आपके सामने ऐप आ जाएगी, जिसमें आपको ऊपर की तरफ ऐप के नाम के नीचे इंस्टॉल (install) का बटन नजर आएगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 5: क्लिक करते ही अब आपके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल हो जाएगी जिसे अब आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह यहां बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में लड़की से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

लड़कियों से बात करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

दोस्तों वैसे तो यहां हमने आपके साथ एक नहीं बल्कि पूरे 20 लड़कियों से बात करने वाले एप्स की सूची बताई है पर यदि इन सभी में सबसे अच्छे लड़की पटाने वाले एप्स कौन से हैं इसकी बात की जाए तो आप इन एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। Tinder Match, Omega, Badoo, Azar, LiveTalk, इत्यादि।

यहां बताई गई इन एप्स के अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जिसके कारण इन एप्स पर आपको सबसे ज्यादा लड़कियां ऑनलाइन देखने को मिलती है।

मोबाइल का लाइव लोकेशन कैसे पता करें?

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

Q : लड़कियों से फ्री में चैटिंग कैसे करें?

Ans: अगर आप अनजान लड़कियों से दोस्ती करना चाहते हैं उनके साथ बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन चैटिंग करना चाहते हैं, तो आप यहां बताई गई लड़कियों से वीडियो कॉल पर बात करने वाली एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इन एप्स की मदद से आप भारतीय या विदेशी लड़कियों से बिना कोई जान पहचान, बात कर पाएंगे उनसे दोस्ती कर पाएंगे।

Q : लड़कियों से चैट करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: यहां आपको लड़कियों के साथ ऑनलाइन चैट करने वाले 20 सबसे अच्छे एप्स बताए गए हैं इन एप्स का इस्तेमाल करके आप किसी भी लड़की से ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

Q: भारत में नंबर 1 डेटिंग ऐप कौन सा है?

Ans: भारत का नंबर वन डेटिंग एप टिंडर (Tinder) है, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 15 जुलाई 2013 को रिलीज किया गया था जिसके अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं आज लाखों की संख्या में इस ऐप पर लड़के और लड़कियां ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात करते नजर आते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index