Landmark क्या है और किसे कहते हैं? (What is landmark)
दोस्तों आजकल ऑनलाइन के जमाने में आपको अपना लैंड मार्क जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि आज जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, या किसी बैंक, पोस्ट ऑफिस, इत्यादि में जब खाता खुलवाते हैं तो उस वक्त हमसे हमारा लैंड मार्क जरूर पूछा जाता है।

जो कि काफी कम लोग इसकी जानकारी रखते हैं पर यदि आपको नहीं पता “लैंड मार्क किसे कहते हैं, लैंड मार्क क्या होता है” तो आप हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें, यहां आपको लैंड मार्क से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।
लैंडमार्क किसे कहते हैं?
Landmark kise kahate hain: लैंडमार्क कोई दुकान, मार्केट, स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, रोड, मैरिज हॉल, इत्यादि के रूप में हो सकता हैं, लैंड मार्क वह होता है जिसे हर कोई पहचानता हो या जानता हो, यानी कि एक ऐसी प्रसिद्ध जगह, स्कूल, कॉलेज, या कोई प्रसिद्ध स्थल, जो आपके घर, दुकान या ऑफिस के पास मौजूद हो और उसे आप अपने पते में बता रहे हो उसे हम लैंडमार्क (Landmark) कहते हैं।
क्योंकि लैंड मार्क के कारण हम किसी भी स्थाई पता या किसी स्थाई जगह तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
लैंडमार्क क्या है उदाहरण सहित?
मान लीजिए आपको अपने किसी मान लीजिए आपको अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में जाना है पर आपके पास उसका कोई भी लैंड मार्क नहीं है बस आपको अपने रिश्तेदार के बारे में इतना पता है कि आपका रिश्तेदार “जयपुर में झोटवाड़ा” के अंदर रहता है।
अब ऐसे में अगर आप जयपुर के अंदर स्थित झोटवाड़ा में पहुंच जाते हैं और वहां जाकर अपने दोस्त के बारे में लोगों से पूछते हैं कि उसका घर कहां है तो आपको उसका पता कोई भी नहीं बता पाएगा,
पर यही अगर आपके पास अपने दोस्त के पते के साथ आपके पास उसका कोई लैंड मार्क होगा जैसे कि “जयपुर – झोटवाड़ा, गायत्री मैरिज हॉल के पास” तो अब आप ऐसे में झोटवाड़ा पहुंचकर किसी से भी गायत्री मैरिज हॉल पूछेंगे तो हर कोई आपको सही पता बता देगा।
यानी कि दोस्ती जब हम अपने पति के साथ किसी को भी यह कहते हैं कि मेरा घर या मेरा ऑफिस “शिव मंदिर के पास है, राज मंदिर सिनेमा घर के पास है, शिव शक्ति धर्म कांटे के पास है, तू यह हमारा लैंड मार्क कहलाता है।
हम उम्मीद करते हैं आपको काफी अच्छे से समझ आ गया होगा कि लैंडमार्क क्या होता है किसे कहते हैं और इसका क्या उपयोग है, दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, धन्यवाद।
पागल (PAGAL) का फुल फॉर्म क्या होता है?
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : नियर बाय लोकेशन का मतलब क्या होता है?
Ans: नियर बाय लोकेशन का मतलब आपके घर, दुकान या ऑफिस के पास कोई “स्थाई जगह, प्रसिद्ध स्थान या कोई सीमा चिन्ह होता है, यानी कि एक ऐसी जगह जो आपके स्थाई पते के पास मौजूद हो और उसकी जानकारी सबको हो ऐसी जगह को हम “नियर बाय लोकेशन” मैं बता सकते हैं।
Q : लैंड मार्क जरूरी क्यों है?
Ans: लैंड मार्क होने के कारण हम आसानी से किसी भी स्थाई जगह या पते पर पहुंच सकते हैं।
Q : सीमा चिन्ह क्या होता है?
Ans: सीमा चिन्ह किसी स्थान, घर, दुकान, या ऑफिस के पते को सुनिश्चित करने का एक प्रतीक चिन्ह होता है, जैसे कि आपके घर के पास मौजूद कोई प्रसिद्ध मंदिर या सिनेमाघर।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें: