जानकरी

MBA चायवाला पर लगा धोखाधड़ी का आरोप? (mba chai wala fraud)

5/5 - (3 votes)

MBA chai wala fraud, mba chaiwala scam mba chai wala latest news, mba chai wala controversy, MBA चायवाला पर लगे धोखाधड़ी के आरोप के पीछे की पूरी कहानी

Telegram

आप सभी ने अपने दोस्तों से, सोशल मीडिया पर या किसी यूट्यूब चैनल पर एमबीए चायवाला (MBA Chai Wala) का नाम जरूर सुना होगा, जो कि वर्तमान समय में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, किसी समय एमबीए चायवाला का नाम भारत के कोने कोने में गूंज रहा था और उनकी प्रशंसा हो रही थी।


पर वर्तमान समय में एमबीए चायवाला के ऊपर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं, आखिर क्या है वह आरोप जो एमबीए चायवाला पर लगे है, आज के इस लेख में हम इसके बारे में चर्चा करेंगे।


एमबीए चायवाला पर लगे आरोप क्या है? (MBA chai wala controversy)

एमबीए चायवाला ने अपने बिजनेस की शुरुआत मात्र एक चाय के ठेले से की थी जिसे उन्होंने ₹10000 लगाकर शुरू किया था, धीरे-धीरे इन्हें अपने काम में सफलता मिलती गई और आगे जाकर इन्होंने एमबीए चायवाला की एक फ्रेंचाइजी ओपन करें।

आज पूरे भारत में एमबीए चायवाला की 100 से भी ज्यादा आउटलेट्स मौजूद है, जो कि इन्होंने एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी को लोगों को बेचा है, एमबीए चायवाला का वास्तविक नाम “प्रफुल बिल्लौर” है इन पर हाल ही में आरोप लगाए गए हैं कि “प्रफुल बिल्लौर” ने फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी की है और गलत जानकारी देकर फ्रेंचाइजी को बेचा है।

mba chai wala fraud

लोगों का कहना है कि प्रफुल्ल “एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी” के बदले 25 से ₹30 लाख रुपए ले रहे हैं और इनका कहना है कि हम आपको चाय की दुकान से प्रतिदिन ₹10000 की इनकम करा कर देंगे, साथ ही हम आपको पूरा सपोर्ट करेंगे।

परंतु फ्रेंचाइजी लेने वाले कुछ लोगों के बयान सामने आए हैं कि ना तो प्रफुल्ल उन्हें कोई सपोर्ट कर रहे हैं ना ही उनके फोन कॉल का जवाब दे रहे हैं, साथ ही प्रफुल्ल ने जो प्रतिदिन ₹10000 कमाने की बात कही थी वहां रोजाना 500 से ₹600 की कमाई हो रही है, ऐसे में लोगों ने आक्रोश में आकर एमबीए चायवाला पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

दुनिया का सबसे खतरनाक गेम कौन सा है?

एमबीए चायवाला पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर क्या कहना है?

हाल ही में एमबीए चायवाला ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह बयान लोगों के साथ साझा किया है कि: 

“कुछ लोगों के द्वारा हमारी व्यक्तिगत छवि को खराब किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है, यह पूरी चर्चा फ्रेंचाइजी को लेकर है, और हम अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर लोगों के साथ बने हुए हैं हमने किसी से ज्यादा पैसा नहीं लिया है, फ्रेंचाइजी की एक फीस रखी गई है 5 साल की सर्विस की जो कि हमने सभी से ली है, 

यह सभी को ज्ञात है जिन्होंने फ्रेंचाइजी ली है और जिसने फ्रेंचाइजी दी है यानी कि हमारी कंपनी, दूसरी चीज हमारे ऊपर जो धोखाधड़ी का आरोप लग रहा है वह भी सरासर गलत है हम आज भी अपनी सभी आउटलेट्स के साथ खड़े हैं कुछ 2, 5, 10 लोगों को शिकायत है, जिनका समाधान संभव है।

बाकी हमारे जो 70-80 आउटलेट्स मार्केट में चल रहे हैं उनके फीडबैक मार्केट में अवेलेबल है वह भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, इन चीजों को लेकर जो मार्केट में चल रहा है मुझे लगता है वह गलत है और ऑनर्स के अलावा कुछ असामाजिक तत्व इसे गति देने का कार्य कर रहे हैं,

इस पूरे मामले में एमबीए चाय वाला परिवार सब को यह बताना चाहता है कि हम संवेदनशील है इस मामले को लेकर, दूसरा किसी को कोई कमाई कि या प्रॉफिट की कोई गारंटी नहीं दी गई है और ना ही कोई दूसरा दे सकता है इसे आप लोग जरूर समझे।”

#mbachaiwalaexposed Video BY MBA Chai wala
होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Telegram

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index