जानकरी

Chapri किसे कहते हैं, छपरी का मतलब क्या होता है?

5/5 - (2 votes)

आप सभी ने फिल्मों में छपरी शब्द जरूर सुना होगा या सोशल मीडिया पर छपरी शब्द को जरूर पढ़ा होगा, पर क्या आपको पता है, छपरी का मतलब क्या होता है, छपरी किसे कहते हैं, छपरी का हिंदी अर्थ क्या है।

काफी कम लोगों को छपरी शब्द का सही अर्थ पता होगा पर यदि आप गूगल पर सर्च करके आए हैं “Meaning of chapri in hindi” तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

यहां पर हमने आपको छपरी को अंग्रेजी, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, उर्दू और राजस्थानी में क्या कहते हैं, से संबंधित भी पूरी जानकारी दी है साथ ही छापरी का सही हिंदी अर्थ भी आपको बताया है।

छपरी का मतलब क्या होता है? (what is the meaning of chapri)

Chapri किसे कहते हैं?जो अपने आप को किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं समझता।

छपरी किसे कहते हैं: जो व्यक्ति देखने में बिल्कुल कार्टून की तरह लग रहा हो पर वह अपने आपको किसी फिल्मी हीरो की तरह दिखा रहा हो तो उसे हम छपरी कहते है।

छपरी का मतलब क्या होता है: आजकल सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं और देखा गया है कि सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग अनाप-शनाप “टिक टॉक वीडियो और रील” बना कर डाल रहे हैं जिनका कोई मतलब नहीं है।

क्योंकि आज का युवा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होना चाहता है जिसके चलते वह अपने आपको एक कार्टून की तरह दिखाते है, रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं, अपने कपड़ों को काटकर उन्हें एक न्यू डिजाइन कहकर सामने लाते हैं, साथ ही अपने बालों को जानवरों के जैसा बनाकर उसे नई हेयर स्टाइल का नाम देते हैं।

और इस तरह के लोगों को हम छपरी कहते हैं, यानी कि ऐसे लोग जो दिखने में बिल्कुल कार्टून तरह लगते हैं पर वह अपने आप को किसी हीरो से कम नहीं समझते हैं, उन्हें हम छपरी कहते हैं।

मियां खलीफा कौन है?

छपरी को अन्य भाषाओं में किस नाम से जाना जाता है?

दोस्तों अभी हमने जाना छापरी का मतलब क्या होता है या छपरी किसे कहते हैं, पर अब हम बात करने जा रहे हैं छपरी को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं या छपरी के दूसरे नाम क्या है। जोकि निम्नलिखित है।

Meaning of chapri in hindiदिमाग से पैदल, बेशर्म, छपरी, टपोरी
Meaning of chapri in englishMad, useless, noob
Meaning of chapri in urduपागल, बेगैरत, اناڑی
Meaning of chapri in rajasthaniछिछोरा, गवार
Meaning of chapri in gujaratiगांडू, છાપરી
Meaning of chapri in panjabiਛੱਤਰੀ

3000+ New whatsapp bio हिंदी और अंग्रेजी में

सोशल मीडिया पर छपरी को क्या कहते हैं?

Meaning of chapri youtuberछिछोरा, गवार, दिमाग से पैदल, बेशर्म, छपरी, टपोरी
Chapri meaning on instagramछिछोरा, गवार, बेशर्म, छपरी, टपोरी
Chapri meaning on facebookछिछोरा, गवार, बेशर्म, छपरी, टपोरी
Meaning of chapri boyछिछोरा, गवार, बेशर्म, छपरी, टपोरी
Chapri girl meaning in hindiछिछोरी, गवार, पागल

Study का फुल फॉर्म क्या होता है?

छपरी शब्द कहां यूज़ होता है और यह कहां से आया है?

हमारे भारत के मुंबई शहर की लोकल भाषा टपोरी है, यहां अधिकतर रिक्शा वाले टपोरी भाषा बोलना पसंद करते हैं और मुंबई की टपोरी भाषा के अंदर छपरी शब्द का उपयोग काफी ज्यादा होता है, आपने बॉलीवुड की काफी ऐसी फिल्में देखी होंगी जिनके अंदर मुंबई के टपोरी भाषा का उपयोग किया गया है।

और ऐसी सभी फिल्मों में आपने छपरी शब्द को जरूर सुना होगा, जिनमें से मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का एक डायलॉग जिसमें “छोटा छपरी” शब्द काफी ज्यादा वायरल हुआ था, और यहां तक कि हम आपको बता दें, बॉलीवुड के पुराने सुपर स्टार “जैकी श्रॉफ” आज भी मुंबई की टपोरी भाषा ही बोलते हैं और आप ने जैकी श्रॉफ को काफी वीडियो में छपरी शब्द को बोलते हुए सुना होगा।

उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि छपरी शब्द का जन्म मुंबई की टपोरी भाषा से हुआ है, और छपरी शब्द का सबसे ज्यादा उपयोग मुंबई की लोकल भाषा में होता है।

झूले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

People also ask: आपके पूछे गए सवाल

Q : छपरी कौन होता है?

Ans: जो व्यक्ति रियल लाइफ में जरूरत से ज्यादा हीरोपंती करता है या जो व्यक्ति रात के समय धूप का चश्मा पहनता है और धूप के समय रात का चश्मा पहनता है, इस तरह के लोग छपरी होते हैं।

Q : छपरी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Ans: छपरी को इंग्लिश में “Mad, useless, noob” के नाम से जाना जाता है।

Q : छपरी किस भाषा का शब्द है?

Ans: छपरी भारत के मुंबई शहर में बोली जाने वाली “लोकल टपोरी भाषा” का शब्द है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index