गेम्स

Top 10 मोबाइल में खेलने वाला गेम की सूची

5/5 - (8 votes)

अक्सर हम अपने फालतू समय को मजेदार बनाने के लिए अपने मोबाइल में गेम खेलने लगते हैं, पर हर दिन एक ही गेम को खेल-खेल कर बोर हो जाते हैं ऐसे में आप अपनी इस बोरियत को दूर करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Telegram

आज के इस लेख में हमने आपके साथ मोबाइल में खेलने वाला गेम की एक पूरी सूची बताई है जिसमें यहां आपके साथ कम एमबी वाले मोबाइल गेम (low mb mobile game) साझा किए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं।


#1: Castle Crush (मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम)

Game NameCastle Crush – Epic Battle
Game Rating4.3
Game size132MB
Total Downloads50M
Game Release Date20 Jun 2017

फोन में खेलने वाला गेम की सूची में हमारे पास नंबर 1 पर Castle Crush का नाम आता है, यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है, जिसमें आपको दूसरे ऑनलाइन Players के साथ बैटल करनी होती है,

Castle Crush

इस गेम के अंदर आपको बैटल जीतने पर फ्री हीरो कार्ड्स दिए जाते हैं और उन कार्ड का उपयोग करके आपको अपने हीरो को बैटल में उतारना होता है। 

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप इस मजेदार गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं।

सबसे मजेदार बस वाला गेम यहां से करे डाउनलोड

#2: Fort Conquer (ऑनलाइन बैटल गेम)

Game NameFort Conquer
Game Rating3.9
Game size21MB
Total Downloads10M
Game Release Date28 Nov 2012

यह एक बैटल गेम है, पर इस गेम की सबसे अच्छी खास बात यह है कि यह आपको ऑफलाइन देखने को मिलता है अगर आप ऑफलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो अपने मोबाइल में इस बैटल Fort Conquer game को डाउनलोड कर सकते हैं।

Fort Conquer (ऑनलाइन बैटल गेम)

इस गेम के अंदर आपको एनिमल की फाइट करानी होती है और गेम की सबसे अच्छी खास बात यह है कि आप अपने एनिमल्स हीरो को एक दूसरे के साथ मर्ज करा सकते हैं इससे आपको एक नया और ताकतवर एनिमल मिल जाता है जिससे आपकी ताकत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड 

#3: Stunt Car Extreme – गाड़ी वाला गेम खेलने वाला

Game NameStunt Car Extreme
Game Rating4.2
Game size87MB
Total Downloads10M
Game Release Date13 Apr 2021

खेलने वाले गेम की सूची में हमारे पास नंबर 3 पर गाड़ी वाला गेम आता है जो कि एक स्टंट कार रेसिंग गेम है, जो कि एक ऑफलाइन गेम है, इस गेम के अंदर जैसे-जैसे आप अपने गेम के लेवल कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको कुछ और नई कार मिल जाती है।

Stunt Car Extreme - गाड़ी वाला गेम खेलने वाला

इसमें आप अपनी कार को अपग्रेड भी कर सकते है, इस गेम को आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल में games download करने वाली apps की सूची

#4: Little Krishna (भागने वाला गेम)

Game NameLittle Krishna
Game Rating4.1
Game size77MB
Total Downloads10M
Game Release Date10 Aug 2017

जब भी हमारे सामने भागने वाला गेम या दौड़ने वाला गेम का नाम आता है तो हम सभी को टेंपल रन और सबवे सर्फर जैसे काफी पुराने गेम याद आ जाते हैं जिन्हें हम सभी ने खेला है, और अगर आप अभी भी इन गेम्स को खेल रहे हैं तो जरूर आप अब इन गेम्स को खेल कर बोर हो चुके होंगे।

Little Krishna (भागने वाला गेम)

ऐसे में दोस्तों हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं लिटिल कृष्णा एक भागने वाला गेम, इस गेम में आपको भगवान कृष्ण का बाल अवतार देखने को मिलता है जो कि बड़े-बड़े राक्षसों को पकड़कर मारता है।

दोस्तों यह गेम बिल्कुल फ्री और ऑफलाइन गेम की सूची में आता है अगर आपको भागने वाले गेम पसंद है तो आप इस गेम को नीचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे खतरनाक गेम कौन सा है?

#5: Ludo king game khelne wala

Game NameLudo King
Game Rating4.2
Game size67MB
Total Downloads500M
Game Release Date17 Dec 2016

मोबाइल में खेलने वाले गेम की सूची में नंबर 5 पर हमारे पास लूडो गेम का नाम आता है, दोस्तों यह एक ऐसा गेम है जिसे भारत में सबसे अधिक खेला जाता है और साथ ही इस गेम को छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी खेलना पसंद करते हैं।

Ludo king game khelne wala

इस गेम को एक साथ चार से पांच लोग मिलकर खेल सकते हैं, यह गेम आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही रूप में खेल सकते हैं साथ ही इस गेम के अंदर आप ऑनलाइन अपने दोस्तों को इनवाइट कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा गेम कौन सा है?

#6: Extreme Car Driving Simulator (कार चलाने वाला गेम)

Game NameExtreme Car Driving Simulator
Game Rating4.4
Game size89MB
Total Downloads500M
Game Release Date15 Jul 2014

अगर आपको कार रेसिंग वाले गेम खेलना पसंद है तो आप इस गेम की तरफ जा सकते हैं यह गेम्स अब तक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम की सूची में आता है इस गेम की अब तक पूरे 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं,

Extreme Car Driving Simulator (कार चलाने वाला गेम)

इस गेम के ग्राफिक आपको काफी शानदार देखने को मिलते हैं, जो कि आपकी कार ड्राइविंग को काफी मजेदार बना देते हैं।

पब्जी गेम कब लांच हुआ था?

#7: Red Ball 4

Game NameRed Ball 4
Game Rating4.5
Game size99MB
Total Downloads100M
Game Release Date24 Oct 2014

रेड बॉल 4 साल 2014 में रिलीज हुआ एक एक्शन और एडवेंचर गेम है जिसमें आपको एक बाउंसिंग बॉल मिलती है जिसे आपको खतरों को पार करते हुए उसे अपनी मंजिल तक पहुंचाना होता है, 

Red Ball 4

गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला है और इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है अगर आप भी यह मजेदार गेम खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Free Fire game कब लांच हुआ था?

#8: Super Mario Run

Game NameSuper Mario Run
Game Rating3.4
Game size82MB
Total Downloads100M
Game Release Date22 Mar 2017

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं और आपको गेम खेलना काफी अच्छा लगता है, तो ऐसे में आपने अपने बचपन में मारियो गेम जरूर खेला होगा एक तरह से देखा जाए तो हम सभी की गेम की जर्नी की शुरुआत मारियो गेम से ही हुई है।

Super Mario Run

और यदि हम मारियो को सभी गेम का राजा कहें तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी, दोस्तों ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं तो आप एक बार फिर से एक नए अवतार में मारियो गेम खेल सकते हैं जिसका लिंक आपके साथ यहां साझा किया गया है।

Top 5 भारतीय वीडियो गेम्स की सूची

#9: Bomber Friends – Bam wala game

Game NameBomber Friends
Game Rating4.1
Game size91MB
Total Downloads50M
Game Release Date2 Sep 2014

Bomber Friends एक मल्टीप्लेयर गेम है, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से खेल सकते हैं इस गेम में आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके उनके साथ ऑनलाइन गेम प्ले कर सकते हैं, 

Bomber Friends - Bam wala game

इस गेम के अंदर जैसे जैसे आपकी लेवल बढ़ती जाती है वैसे वैसे आपको अलग-अलग किरदार अनलॉक होते रहते हैं और आगे जाकर यह गेम काफी ज्यादा रोमांचक हो जाता है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

बिना Download किए Google Games कैसे खेले?

#10: Banana Kong (बंदर वाला गेम)

Game NameBanana Kong
Game Rating4.3
Game size65MB
Total Downloads100M
Game Release Date3 Dec 2013

हम सभी जानते हैं बंदर एक ऐसा जानवर है जो कि उछल कूद करता रहता है वह कभी भी एक जगह रहना पसंद नहीं करता, साथ ही बंदरों को केले काफी ज्यादा पसंद होते हैं और आज के इस गेम में अगर आप बंदर को अपने इशारों पर उछल कूद करवाना चाहते हैं तो ऐसे में यह गेम आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा।

Banana Kong (बंदर वाला गेम)

यह गेम एडवेंचर से भरा हुआ है जिसके ग्राफिक काफी अच्छे बनाए गए हैं, गेम मैं आपको एक पेड़ से दूसरे पेड़ तथा एक जगह से दूसरी जगह पर छलांग लगाते हुए केले खाने होते है और अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं से लड़कर उसे पार करना होता है यह गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसका डाउनलोडिंग लिंक यहां आपके साथ साझा किया गया है।

पब्जी खेलने वाले लोग कैसे होते हैं, क्या आपको पब्जी गेम खेलना चाहिए?

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

Q : सबसे अच्छा लूडो गेम खेलने वाला कौन सा है?

Ans: सबसे अच्छा गेम लूडो किंग है, इसके अब तक 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं साथ ही इसे गूगल पर 4.2 की रेटिंग हासिल है आप इस गेम को हमारी वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : हाथ से खेलने वाला गेम कौन सा है?

Ans: हमारी वेबसाइट पर बताए गए सभी गेम हाथ से खेलने वाले गेम हैं आप हमारी वेबसाइट पर बताए गए किसी भी गेम को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : सबसे अच्छा भागने वाला गेम कौन सा है?

Ans: भागने वाले गेम्स की सूची में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स में “टेंपल रन और सबवे सर्फर” का नाम सबसे ऊपर आता है और हमारी पोस्ट में आप इन दोनों से मिलता-जुलता एक काफी अच्छा गेम बताया गया है जिसे आप हमारी पोस्ट द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Telegram

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index