जानकरी

IPL का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है?

5/5 - (4 votes)

दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट के खेल को पसंद किया जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय आईपीएल के मैच होते हैं जोकि हर साल कराए जाते हैं, और इस वर्ष 2023 में भी आईपीएल 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है।

Telegram
Most dangerous batsman in ipl

ऐसे में अगर बात की जाए आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है, या आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है, तो इससे संबंधित यहां आपको 2023 में सबसे ज्यादा धुआंधार बल्लेबाज कौन है इसकी पूरी जानकारी दी है।

आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की जानकारी

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज “विराट कोहली” है, क्योंकि विराट कोहली 2008 से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं और यह “रॉयल चैलेंजर्स” बेंगलुरु टीम के कप्तान रहे हैं, इन्होंने शुरुआत से ही अपनी बल्लेबाजी का काफी अच्छा प्रदर्शन आईपीएल के मैचों में दिखाया है।

और अब तक के आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं, विराट कोहली ने अब तक 199 आईपीएल खेले हैं जिनके अंदर इन्होंने पूरे 6076 रन बनाए हैं, साथ ही आईपीएल में बनाए गए इनके द्वारा बनाए गए रन की औसत रेट 37.98 रही है जो कि काफी अच्छी रन रेट है।

आईपीएल मैचों में इनके बनाए गए रनों में 5 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं, विराट कोहली आईपीएल के धुआंधार बल्लेबाजों में सबसे ऊपर आते हैं, विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में 973 रनों का काफी बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे अभी तक आईपीएल में किसी ने भी नहीं तोड़ा है।


IPL का बाप कौन हैं?

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है?

Ans: आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली को कहा जाता है क्योंकि विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 37.98 की औसत रेट से 199 मैच खेलकर पूरे 6067 रन का रिकॉर्ड कायम किया है।

Q : आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

Ans: आईपीएल के सीजन में वर्ष 2016 में विराट कोहली ने 973 रनों का एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे अभी तक किसी भी नहीं तोड़ा है।

Q : विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक कितने अर्धशतक लगाए हैं?

Ans: विराट कोहली ने साल 2022 तक के आईपीएल मैचों में पूरे 40 अर्धशतक लगाए हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:


Telegram

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index