100+ Motivational Quotes In Hindi | 2023 मोटिवेशनल कोट्स और शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi, motivational shayari for students, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, जुनून मोटिवेशनल शायरी, मेहनत मोटिवेशनल शायरी
दोस्तों हर इंसान की जिंदगी में मोटिवेशन काफी ज्यादा जरूरी होता है मोटिवेशन ही एक ऐसी चीज है जिसके जरिए हमारे अंदर हर प्रकार की बड़ी से बड़ी मुश्किलों से लड़ने की ताकत आ जाती है,
काफी बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी चीज या किसी बात को लेकर काफी ज्यादा मायूस हो जाते हैं या हम अगर कोई काम कर रहे हैं और उस काम में हमें बार-बार विफलता देखने को मिल रही है तो ऐसे में मोटिवेशन एक काफी अच्छा रास्ता है, अपने आप को मुश्किलों से बाहर निकलने का।
और आज इस लेख में हम जानेंगे, Motivational Quotes In Hindi, खुद को मोटिवेट कैसे करें, सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए, साथ ही खुद को मोटिवेट रखने के लिए यहां हमने आपके साथ “Motivational Quotes और Motivational Shayari साझा की है।

Motivational Quotes In Hindi: मोटिवेशनल कोट्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
मोटिवेशनल कोट्स को हिंदी में “प्रेरणादायक कथन या प्रेरक उद्धरण” कहा जाता है, ये ऐसे शब्द या वाक्य होते हैं जो लोगों को प्रेरित करते हैं, उन्हें साहस और शक्ति प्रदान करते हैं और साथ ही यह आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
अतः मोटिवेशन कोट्स हमें नई चीज करने के लिए प्रेरित करते हैं, और साथ ही यह हमें जीवन जीने के लिए एक प्रेरणा प्रदान करते हैं, मोटिवेशन के कारण हम अपने आप को रिचार्ज कर सकते हैं और किसी काम को करने के लिए प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों हम आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा मोटिवेशनल कोट्स किसे कहते हैं।
300 से भी ज्यादा सुंदर लड़कियों के फोटो
खुद को मोटिवेट कैसे करें?
किसी भी इंसान को जीवन में आगे बढ़ने के लिए “सपने देखना” आवश्यक होता है, क्योंकि सपने ही हमें कुछ पाने के लिए अपनी ओर आकर्षित करते हैं, और अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें कड़ी मेहनत और कड़ा परिश्रम करना होता है।
हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो सपने तो देखते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत और कड़ा परिश्रम भी करते हैं परंतु जब उन्हें इसका लाभ नहीं होता है तो वह बीच में ही अपना रास्ता बदल लेते हैं या उस काम को करना छोड़ देते हैं, और जिसके चलते वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं।
दोस्तों यदि आप कोई सपना देखते हैं और उस सपने को साकार करना चाहते हैं, जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको अपने लक्ष्य के प्रति वफादार होना पड़ेगा, और लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपको जी तोड़ परिश्रम करना पड़ेगा।
यदि आप कभी अपने लक्ष्य से डगमगा जाते हैं तो आप खुद को मोटिवेट कर फिर से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि हर इंसान को लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोटिवेट होना भी जरूरी है, और यहां हमने आपके साथ 8 ऐसे तरीके साझा किए हैं जिनसे आप खुद को मोटिवेट कर सकते हैं और वह निम्नलिखित हैं।
#1: कभी हार ना माने और खुद को मोटिवेट रखें।
आपके जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आ जाए, कभी खुद को हारा हुआ ना समझे, कठिनाइयों का डटकर सामना करें, और अपने कदम आगे की ओर बढ़ाएं, क्योंकि आपकी हार तब तक नहीं होगी, जब तक आप खुद से हार नहीं मान जाते।
दोस्तों परिश्रम ही वह सीडी है, जो आपको आपके मुकाम तक पहुंचा सकती है इसलिए हमेशा कभी हार ना माने और खुद को मोटिवेट रखें।
#2: अपना एक लक्ष्य बनाएं।
जीवन में कुछ पाने के लिए आपको अपना एक लक्ष्य बनाना होगा, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको अपने जीवन में क्या करना है या आपका कौन सा सपना है जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, जब आप अपने सपने को पहचान जाते हैं या अपने लक्ष्य को जान जाते हैं तो आपको उस लक्ष्य को पाने के लिए खुद को मोटिवेट करना है।
#3: लक्ष्य को पाने के लिए एक योजना बनाएं।
आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक योजना बनाने होगी ताकि आपका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहे और लगातार आप अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रयत्न करते रहें।
#4: दूसरों से सीखे।
दोस्तों आपको उन लोगों को फॉलो करना चाहिए जिन्होंने अपने परिश्रम और अपनी लगन से किसी मुकाम को हासिल किया है आप उन्हें अपना आइडल बना सकते हैं और उनके मार्गदर्शन को भी फॉलो कर सकते हैं।
#5: अपने लक्ष्य से ना भटके।
जब हमें लक्ष्य प्राप्ति में कोई कठिनाई आती है या हम कहीं जाकर रुक जाते हैं या कहीं फस जाते हैं, तो ऐसे में अधिकांश तौर पर हम अपने लक्ष्य से भटक कर कहीं और अपना ध्यान लगा लेते हैं, इससे आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, ऐसे में आपको अपने लक्ष्य को ही अपना एक मिशन बना लेना है जिसके प्रति आपको अपने मन में यह सोच पैदा करनी होगी कि आपको अपने लक्ष्य तक हर हाल में पहुंचना है।
#6: मोटिवेशनल स्पीकर्स को फॉलो करें।
अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए आप कुछ बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स को भी फॉलो कर सकते हैं, दोस्तों आज कई ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर्स हैं जो यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं, आप उन मोटिवेशनल स्पीकर्स को फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रेरणा प्राप्त हो। यहां आपके साथ कुछ अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर्स के नाम साझा किए गए हैं जो की निम्नलिखित हैं।
- संदीप महेश्वरी
- विवेक बिंद्रा
- उज्जवल पाटनी
- दीपक चोपड़ा
- चेतन भगत
#7: मोटिवेशनल मूवी देखें।
आज बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो की रियल लाइफ के ऊपर बनी हुई है आप उन मोटिवेशनल मूवीज को देख सकते हैं और उन मूवी से यह प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं कि कैसे उन्होंने अपनी लाइफ में वह मुकाम हासिल किया जिसका वह सपना देखा करते थे। फिल्मों को देखने से आपके अंदर भी अपने सपने को साकार करने की भावना उत्पन्न होगी और आप ज्यादा तेजी से काम करेंगे।
#8: मोटिवेशनल कोट्स और शायरी पढ़ें।
“जीवन का रास्ता सबसे कठिन है, जिसे जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और जिंदगी में कुछ बनने के लिए या कुछ पाने के लिए परिश्रम की सीढ़िया से होकर गुजरना पड़ता है।” – लखन पांचाल
दोस्तों मोटिवेशनल कोट्स और शायरी एक सबसे अच्छा माध्यम है जिसके जरिए आप खुद को मोटिवेट रख सकते हैं, और इस लेख में हमने आपके साथ एक नहीं, दो नहीं बल्कि 100 से भी अधिक Motivation quotes in Hindi, Motivation shayari in Hindi मैं साझा किए हैं।
अतः यहां हर दिन नए मोटिवेशनल कोट्स और नई मोटिवेशनल शायरी अपडेट की जाती है आप प्रतिदिन हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आकर जीवन जीने की ओर खुद को मोटिवेट करने के लिए इन कोट्स और शायरी को पढ़ सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं, ताकि वह भी समय-समय पर अपने लक्ष्य को पाने के लिए मोटिवेट होते रहे।
500+ New Instagram Bio for Girls: 💖✌️ इंस्टाग्राम बायो लड़कियों के लिए
जीवन में सफलता पाने के लिए मोटिवेशनल कोट्स
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए यहां कुछ महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए Motivation quotes आपके साथ साझा किए गए हैं जो की निम्नलिखित है:
“सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती, जो मायने रखता है वो है साहस।” – नेल्सन मंडेला
“अगर आप अपने सपनों को देख सकते हैं, तो आप उन्हें हासिल कर सकते हैं।” – विलियम जेम्स
“हारना तो सबको आता है, लेकिन हार मान लेना ही हार है।” – रॉबर्ट फ्रेडरिक
“जिंदगी में आपको अक्सर ऐसा लगेगा कि आप हार रहे हैं, लेकिन अगर आप हार मान लेते हैं तो सचमुच हार जाएंगे।” – मैरी केली
“आप जो सोचते हैं वह आप बन जाते हैं।” – महात्मा गांधी
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूनिक नाम
खुद को मोटिवेट रखने के लिए उदाहरण:
जीवन में सफलता पाने के लिए और अपने मनोबल को बढ़ाने के लिए यहां आपके साथ कुछ प्रेरणादायक मोटिवेशन कोट्स साझा किए गए हैं जो की निम्नलिखित है।
“आपके सपनों को हासिल करने के लिए, आपको सबसे पहले उनके पीछे भागना होगा।” – श्रीलाल शुक्ला
अपने सपने को साकार करने के लिए, आपको उनका पीछा करना होगा और अपने आप को इस लायक बनाना होगा कि आप रास्ते में आने वाली सभी मुश्किलों का दटकर सामना कर सकें।
“संघर्ष करो, संघर्ष ही सच्चे स्वरूप की पहचान कराता है।” – महात्मा गांधी
अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करते रहो क्योंकि संघर्ष ही लक्ष्य तक पहुंचाने का एकमात्र रास्ता है जो आपकी शक्तियों का आपसे परिचय करता है।
“आपका आत्मविश्वास आपकी सफलता की राहों की प्रशंसा करता है।” – विराट कोहली
सफलता पाने के लिए आपका आत्मविश्वास ही आपका सबसे बड़ा मित्र है।
“कठिनाइयों का सामना करना ही हमें सबसे मजबूत बनाता है।” – अमिताभ बच्चन
जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करके ही हम मजबूत होते हैं और इन कठिनाइयों से लड़कर हमें आगे बढ़ाने की ताकत मिलती है।
“सपनों को बदला नहीं जा सकता, लेकिन हां, हम सपनों को पूरा कर सकते हैं।” – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
हम अपने सपनों को बदल दें यह आसान नहीं है, किन्तु उन सपनों को मेहनत और संघर्ष के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
“सपनों का पीछा करो, क्योंकि वे आपको ऊंचाइयों की ओर ले जाते हैं।” – अश्विनी चौबे
अगर आप कोई सपना देखते हैं, तो आपको उन सपनों का पीछा करना चाहिए, अपने सपनों को साकार करने के लिए आपको जीत तोड़ मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि सपने ही है जो आपको ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं।
“सफलता का रास्ता हमेशा संघर्षों से भरा होता है, लेकिन आपका उत्साह आपको वहां ले जाता है जहां आप जाना चाहते हैं।” – अमित राय
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, और जीवन में सफल होने के लिए आपका आत्म बल और उत्साह आपको हर संघर्ष का सामना करते हुए सफलता तक पहुंचा देता है।
500+ लड़कियों के लिए Instagram username की सूची
Motivational Quotes For Manzil Shayari (मंजिल शायरी)

मैटर यह नहीं करता आप कितना पढ़े हैं,
और आगे क्या काम करेंगे।
मैटर यह करता है आपकी खुशी किसमे है,
आपको किस काम को करके खुशी प्राप्त होगी।
और जहां खुशी होती है,
वहां काम भी मौज बन जाता है!! – लखन पांचाल

पैसा पैसा क्यों कर रहा है पगले,
साथ क्या लाया था और क्या लेकर जाएगा।
करना है तो कुछ ऐसा कर,
जिसे दुनिया हमेशा याद रखें!! – लखन पांचाल

जीवन का सबसे बड़ा सवाल एक ही है,
इस धरती पर आने का तेरा कारण क्या है।
आपने धरती पर आकर अब तक क्या उखाडा,
जरा सोच कर देखो,
फिर आपको कीड़े मकोड़ों की जिंदगी भी बेहतर लगने लगेगी!! – लखन पांचाल

जीवन मिला है तो इसे सही से जियो,
और कुछ ऐसा करो जिसे दुनिया हमेशा याद रखें!!
सफलता पाने के रास्ते बहुत हैं,
पर उसे पहचानने की देर है,
सफलता पाना चाहते हैं,
तो सबसे पहले अपने रास्ते को पहचाने!! – लखन पांचाल

किसी को भी सफलता यूं ही नहीं मिल जाती,
सफलता पाने के लिए सभी को,
परिश्रम की चक्की में पीसना पड़ता है,
आग की भट्टी में जलना पड़ता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना पड़ता है,
मेहनत का पसीना बहाना पड़ता है,
तब जाकर आपको सफलता प्राप्त होती है!! – लखन पांचाल
Motivation Mehnat shayari in hindi: मेहनती शायरी हिंदी में
दोस्तों अगर आप किस्मत के भरोसे बैठे हैं, या कुछ न मिलने पर अपनी किस्मत को दोष दे रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि हर इंसान अपनी किस्मत खुद लिखने की काबिलियत रखता है, बस इसके लिए आपको कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होगी।
यदि आप किसी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वह चीज आपको एक दिन अवश्य प्राप्त होगी, बस आपको बिना हार माने, हर कठिनाई का सामना करते हुए, अपने मंजिल की ओर बढ़ते जाना है मंजिल एक दिन आपके कदमों में जरूर होगी।

आपका सपना आपका होता है,
पर पूरा हर किसी का नहीं होता है,
सपना तो हर इंसान देखता है,
पर पूरा सिर्फ उसी का होता है,
जो परिश्रम की भट्टी में जलकर खुद को निखारता है!! – लखन पांचाल

किसी ने कहा था मुझसे,
तू आगे नहीं बढ़ेगा,
जनाब दर्द तो बहुत हुआ था उस दिन,
जिसे जहर समझ कर मैं पी गया,
पर आज वह दिन आ गया, जब वह मुझसे कहता है।
तूने जो सपना देखा था, आज उसे सच कर दिखाया,
गलती हुई थी मुझसे, जो किस्मत के भरोसे बैठा था,
आज तूने यह साबित कर दिखाया, परिश्रम से किस्मत को भी बदला जा सकता है!! – लखन पांचाल

पागल है वह लोग,
जो किस्मत के भरोसे बैठे हैं,
परिश्रम एक ऐसा रास्ता है,
जिससे किस्मत को भी बदला जा सकता है!! – लखन पांचाल

समय का रोना मत रो पगले,
समय सबका बदलता है,
विश्वास रख और परिश्रम कर,
क्योंकि परिश्रम ही एक ऐसी सीडी है,
जिससे किस्मत को भी बदला जा सकता है!! – लखन पांचाल

सफलता वही लोग पाते हैं,
जो राह में बिछे कांटो की परवाह नहीं करते,
और कांटों पर चलना जिसने सीखा है,
इतिहास के पन्नों पर नाम उसी का छपा है!! – लखन पांचाल
Top 10 मोबाइल में खेलने वाला गेम की सूची
Self Motivational Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भागना आसान है,
जिंदगी का हर पहलू इम्तेहान है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में झुकता पूरा जहांन है!!

सितारों की तरह खुद को चमकाओ,
जितना ज्यादा खुद को घीसोगे,
उतनी चमक तुम्हारे अंदर आएगी।
संघर्ष करते रहो, मंजिल खुद तुम्हारे कदम चूमेंगी!!
500+ New Instagram Bio for Girls: 💖✌️ इंस्टाग्राम बायो लड़कियों के लिए

खुद पर कर इतना यकीन,
जितना किसी ने किया ना हो,
भरोसा रख, एक दिन दुनिया तुझसे कहेगी।
आखिर यह सब किया कैसे,
एक पत्थर से हीरा बना कैसे!!

जीवन की यात्रा बड़ी लंबी है,
जिसे जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है,
जीवन की गति बढ़ाने के लिए ऐसा काम करो,
जिसे पहले किसी नही किया हो,
नया सोचोगे नया पाओगे,
पुराना सोचोगे दर-दर की ठोकर खाओगे!!

आपकी सोच आपकी शक्ति है,
जो चीज़ें आप मन में विचार करते हैं,
वो आपकी दिशा को निर्धारित करती हैं।
निरंतर सकारात्मक विचार करके,
आप अपनी सीमाओं को पार कर सकते हैं,
और अपने सपनों की ओर बढ़ सकते हैं!!

हालात चाहे जैसे भी हों,
आपका आत्मविश्वास कभी भी कम नहीं होना चाहिए।
सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए,
आपके अंदर आत्मविश्वास का होना जरूरी है!!

सपने वो नहीं जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते है।
मेहनत, संघर्ष और समर्पण से हम,
अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।
पर मेरे दोस्तों सपनों को साकार करने के लिए,
सपने देखना भी जरूरी है!!

जिंदगी की समस्याओं से नहीं,
बल्कि उनका समाधान ढूंढने की कला सीखिए।
क्योंकि जिंदगी में आई समस्याएं हमें मजबूत बना देती है,
और जिंदगी में सफल होने के लिए,
समस्याओं का होना बहुत जरूरी है!!

हार केवल तब होती है जब हम हार मान लेते हैं।
जितनी बार भी हार का सामना करना पड़े,
उतनी बार उठकर खड़े हो जाइए,
और जीतने के लिए संघर्ष करते रहें,
एक दिन ऐसा आएगा जब हार भी आपसे हार मान लेगी!!

आपकी मंजिल कितनी भी दूर क्यों ना हो,
अपनी मेहनत और परिश्रम से उस तक पहुंचा जा सकता है।
अपने आप को इतना परिश्रमी बनाएं,
कि सदैव आपके कदम आगे की ओर बढ़े।
फिर देखिए मंजिल आपके कदमों के नीचे होगी!!

अपने हौसलों को कभी मत बताओ,
कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है।
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ,
कि तुम्हारा हौसला सबसे बड़ा है!!

जिनको अपने काम से मोहब्बत होती है,
दुनिया उन्हीं के आगे झुकती है,
हर इंसान में एक हुनर छुपा होता है,
जो अपने हुनर को पहचानता है,
वह किस्मत का बादशाह होता है!!
बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी a to z | लड़का का नाम क्या रखें 2023?

अगर आप अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते है,
तो बाहर निकालो, धक्के खाओ, कुछ भी करो,
लेकिन घर पर खाली मत बैठो।
क्योंकि टहरा हुआ पानी और रुका हुआ इंसान,
दोनों सड़ जाते हैं!!

जिंदगी में सफल होने के लिए अच्छा होना जरूरी नहीं,
बल्कि अपने आप से और अपने काम के प्रति सच्चा होना जरूरी है।
जिंदगी आपको तभी कुछ देगी, जब आप उसे कुछ देंगे।
इसीलिए तो कहा है किसी ने,
कर्म कर फल की इच्छा मत रख, जो बोएगा सो पाएगा!!

जिंदगी मे हर इंसान को आगे बढ़ने का एक अवसर ज़रूर मिलता है।
बस आपको उस अवसर का इंतजार करना है,
और अवसर के साथ-साथ आगे बढ़ाना है।
क्योंकि मौके पर चौका जो मारता है, वही विजेता कहलाता है!!

सफलता के बिना जीवन थम जाता है,
असफलता के रास्तों से ही मन्जिल मिलती है।
सफल वही होता है जो परिश्रम की परीक्षा को पास करता है।
जीवन की किताब में एक पन्ना है सबसे खास, जिसमें लिखा है,
सफलता के लिए असफलता का होना बहुत जरूरी है!!

जिंदगी का सफर बड़ा लंबा है चलना सीखो,
हर कदम नहीं राह मिलेगी,
बस हौसला कभी कम ना होने देना,
चलो, उठो और आगे बढ़ो,
मंजिल किसी के लिए नहीं रुकती,
मंजिल तक पहुंचने का रास्ता हमें खुद बनाना है!!

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है!!

चलने के लिए तैयार हो,
तो मंजिल तुम्हारे सामने झुक जाएगी।
जीवन की बहती धारा में,
सबसे आगे तुम खुद को पाओगे,
जब परिश्रमी बन जाओगे,
दुनिया तुम्हें सलाम करेगी।
अगर रास्तों में थोड़ी चुनौती हो, तो याद रखना,
मुश्किलों को अपने आत्मविश्वास की आवाज़ बना लेना।
इस जीवन के सफर में, हार नहीं मानना,
क्योंकि मंजिल तक पहुँचने का यह एक अचूक तरीका है,
जिसे हम सबको है अपनाना!!
- 5000+ Instagram Names Boy & Girl’s
- Full Form Generator: A To Z सभी फुल फॉर्म List
- Word Counter Online Tool
Motivational Quotes in Hindi for Students Shayari

किया अगर कोई काम ऐसा,
जिसे किसी ने ना किया हो,
तो लोग बार-बार आपके पास आएंगे।
अगर करोगे किसी चीज की कॉपी,
तो चाइनीज माल कहलाओगे!!

जिनको अपने काम से मोहब्बत होती है,
दुनिया उन्हीं के आगे झुकती है!!

थोड़ा थोड़ा करके,
दिन दिन कर के,
जो आपके लिए बना है,
वो आपको ढूंढ ही लेगा!!

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
वो काम किसी काम का नहीं!!

Success की सबसे खास बात है,
की वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!!

जो आसानी से मिल जाता है,
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है,
वो आसानी से नहीं मिलता!!

जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते!!

नींद से इतना भी प्यार न करो,
कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए!!

लाइफ में कुछ बनना चाहते हो,
तो अपने अंदर के हुनर को पहचानो,
किसी एक काम में बेहतर बनो,
वह काम ऐसा करो कि आपका क्या काम सबसे बेहतर हो!!

सपने बहुत देख लिए,
अब नींद से जागने का वक्त है,
सुबह हो गई मामू अब कुछ कर दिखाने का वक्त है!!

हर इंसान में एक हुनर छुपा होता है,
जो अपने हुनर को पहचानता है,
वह किस्मत का बादशाह होता है!!

अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो,
तो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो,
क्योंकि भीड़ साहस तो देता है,
मगर पहचान छिन लेता है!!

कहते हैं किस्मत से ज्यादा ना किसी को मिला है ना मिलेगा,
पर दुनिया गवाह है इस बात की,
जिसने अपनी किस्मत खुद लिखी है,
उसी ने यह दुनिया बदली है!!

रुको मत प्रयास करते रहो,
मंजिल एक दिन तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी!!
हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर सक्सेस (Hindi Motivational Quotes For Success)

पूरा संसार गवाह है,
इतिहास वही रचता है,
जो परिश्रम की सीढ़िया से होकर गुजरता है।
जो अपने काम के प्रति जिद्दी होता है,
वही मंजिल तक पहुंचता है!!

सपने वो नहीं होते,
जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वो होते हैं,
जो हमें सोने नहीं देते!!

अपने मार्ग को खुद चुनो,
क्योंकि सफलता तभी मिलती है,
जब आपका रास्ता सही हो!!

समय कभी किसी का इंतजार नहीं करता,
समय बिना रुके चलता रहता है,
बस आपको समय के साथ चलना होगा,
फिर देखिए आपका समय कैसे बदलता है!!
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न
Q: क्या सभी लोग सफल हो सकते हैं?
Ans: जी हां, यदि आप अपने काम के प्रति वफादार रहते हैं और जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने मार्ग की तरफ निरंतर बढ़ते रहते हैं, तो आप अवश्य ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
Q: कैसे आत्म-प्रेरणा को बढ़ावा दें?
Ans: अपनी आत्म प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए आपको निरंतर मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने चाहिए मोटिवेशनल स्पीकर्स को फॉलो करना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए।
Q: क्या असफलता का भी महत्व है?
Ans: जी हां, असफलता का भी बहुत बड़ा महत्व होता है, असफलता हमें सफल होने का तरीका सिखाती है और हमें मजबूत बनाती है, असफलता से हमारे अंदर की ताकत को बढ़ावा मिलता है और हम अगली बार दुगनी मेहनत और दुगने जोश के साथ आगे बढ़ते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: