OYO का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
ओयो हमें होटल बुकिंग की सर्विस प्रदान करती है, ओयो के माध्यम से हम अपने नजदीकी होटल में रहने और खाने पीने के लिए होटल की बुकिंग कर सकते हैं, पर अक्सर देखा गया है कि ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनियों में कुछ ना कुछ गड़बड़ होती रहती है।

ऐसे में अगर बात की जाए आप ओयो मैं अपना कोई रूम बुक करते हैं और आपका पेमेंट कटने के बाद भी आपका रूम बुक नहीं होता है, या रूम बुक करने के बाद भी आपको होटल में रूम कि सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तो ऐसे में आप ओयो के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
और आज के इस लेख में हमने आपको ओयो के कस्टमर केयर का नंबर क्या है, ओयो कस्टमर केयर में कैसी बात करें, इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है।
ओयो कस्टमर केयर मैं कैसे बात करें? (OYO helpline number)
OYO Customer Care Number | 9313931393 |
OYO WhatsApp Number | 9313931393 |
guestsupport.na@oyorooms.com | |
Website | https://www.oyorooms.com/yo/ |
ओयो कस्टमर केयर में बात करने के लिए आप अपने मोबाइल से ओयो के कस्टमर केयर नंबर “9313931393” पर कॉल कर सकते हैं, यह नंबर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है, आप व्हाट्सएप के जरिए भी ओयो कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
या Oyo के ईमेल एड्रेस “guestsupport.na@oyorooms.com” पर मेल भेज कर ओयो कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
इसके अलावा भी आप ओयो की ऑफिशियल वेबसाइट “https://www.oyorooms.com/yo/” पर जाकर इनके चैट सपोर्ट के जरिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : ओयो में जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans: ओयो में जाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Q : 1 रूम 1 गेस्ट का मतलब क्या होता है?
Ans: आपके द्वारा होटल में एक रूम बुक करने पर उसमें सिर्फ आपको ही रहने की अनुमति मिलती है यानी कि एक रूम में सिर्फ एक ही व्यक्ति रह सकता है।
Q : ओयो अविवाहित जोड़ों के लिए क्यों प्रसिद्ध है?
Ans: ओयो की तरफ से काफी सारे ऑफर्स चलाए जाते हैं, जिसके कारण ओयो रूम्स स्टूडेंट्स के बजट में आ जाते हैं और उन्हें आसानी से काफी कम कीमत में ओयो में रूम्स मिल जाते हैं, और फिर स्टूडेंट अपने पार्टनर को लेकर आयो होटल में ही जाना पसंद करते हैं और इसीलिए विवाहित जोड़ों के लिए oyo प्रसिद्ध है।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें: