जानकरी

फूलों की रानी कौन है?

5/5 - (2 votes)

मनुष्य जीवन में फूलों का काफी बड़ा महत्व है, क्योंकि फूलों में काफी सारे औषधीय गुण होते हैं जो कि मानव के लिए काफी ज्यादा लाभकारी हैं, फूलों की खुशबू मनमोहक होती है और फूलों से भिन्न भिन्न प्रकार के इत्र भी बनाए जाते हैं।

साथ ही फूलों का उपयोग पूजा में भी किया जाता है, हिंदू धर्म में फूलों को भगवान के चरणों में अर्पित किया जाता है, पर क्या आप जानते हैं फूलों की रानी कौन है, फूलों की रानी किसे कहते हैं, वह फूलों की रानी का क्या नाम है।

Phoolon ki rani kaun hai

अगर आपको नहीं पता तो हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें, यहां आपको फूलों की रानी से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।

फूलों की रानी कौन है?

फूलों की रानी “चमेली” को कहते हैं, और भारत में चमेली को जूही और  मालती के नाम से भी जाना जाता है, चमेली के फूल काफी ज्यादा सुगंधित और औषधीय गुणों से भरे होते हैं, दक्षिण भारत की महिलाएं चमेली के फूलों का गजरा बनाकर अपने बालों में लगाना पसंद करती हैं।

चमेली के फूलों की खासियत होती है कि यह सिर्फ रात के समय ही खेलते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *