Tech

[2023] Top 10 Photo को जोड़ने वाला Apps Download करें और जाने फोटो जोड़ने की पूरी प्रक्रिया

2 photo jodne wala apps download, दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़े, दो फोटो एक साथ जोड़ने वाले एप्स यहां से करे डाउनलोड और जाने 2 फोटो को कैसे जोड़ें।

5/5 - (6 votes)

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़ा जाता है, साथ ही यहां हमने आपके साथ 2 photo jodne wala apps list, 10 सबसे अच्छे फोटो जोड़ने वाले एप्स की सूची साझा की है, जोकि निम्नलिखित हैं।

Telegram

Top 10 Do photo jodne wala apps List: दो फोटो एक साथ जोड़ने वाले एप्स

संख्याफोटो जोड़ने वाले एप्स
1Photo collage maker & editor
2Photo editor collage maker
3Photo Mix + Photo Collage
4Photo Blender
5Dual Photo Mixter – Photo Joint
6Photo collage maker – Photo Grid
7Collage Maker – Photo Editor 
8AI Photo Editor Collage Maker
9Gandr – Unlimited Photo Collage
10Photo Editor & Pic Collage

व्हाट्सएप पर आपके “बाबू – सोना” ने कर दिया है आपको “ब्लॉक”, तो ऐसे करें खुद को अनलॉक


#1: Photo collage maker & editor

App Rating4.0/5.0
App Size43MB
Total Downloads100M+
Release Date13 Sep 2013
Photo collage maker & editor

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाले एप्स किस सूची में हमारे पास नंबर एक पर “Photo collage maker” एप्स का नाम आता है, इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एक से डबल बना सकते हैं, साथ ही 2 अलग अलग फोटो को या 2 से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं।

फोटो जोड़ने के अलावा आप इस ऐप की मदद से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं, अपने फेस पर ग्लो ला सकते हैं, साथ ही आप अपनी फोटो को गोरा कर सकते हैं, इसके अलावा कुछ और फीचर्स आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे जो कि निम्नलिखित हैं।

AI se photo kaise banaye: AI फोटो बनाने के पांच सबसे बेहतरीन टूल, यहां देखें लिस्ट


Photo Collage Maker App Best Features

  • आसानी से आप अपनी फोटो को डबल कर सकते हैं।
  • यह ऐप हर व्यक्ति आसानी से समझ सकता है और इस्तेमाल कर सकता है इसका इंटरफेस काफी ज्यादा साफ रखा गया है।
  • यहां आपको पहले से डिजाइन किए गए टेम्पलेट्स की काफी अच्छी श्रंखला मिल जाती है।
  • इसमें आप एक साथ 15 लेआउट जोड़ सकते हैं, यानी कि आप एक फोटो में अपनी 15 फोटो एक साथ लगा सकते हैं।
  • इसमें आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं और उसमें टेक्स्ट भी लगा सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में बदल सकते हैं।

Photo collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें?

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: मोबाइल में फोटो कॉलेज मेकर एप को खोलें।

स्टेप 3: “College” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Photo collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें (Step 1)

स्टेप 4: अब अपनी 2 फोटो को ऐप में अपलोड कर “Next” बटन पर क्लिक करें।

Photo collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें (Step 4)

स्टेप 5: “Layout” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Layout

स्टेप 6: अब अपनी फोटो के लिए मनपसंद फोटो फ्रेम का चुनाव करे।

स्टेप 7: “Save” बटन पर क्लिक करें।

Photo collage

दोस्तों इस तरह आप अपनी किसी भी एक फोटो या दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं।

बंद हुआ पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें

#2: Photo editor collage maker

App Rating4.8/5.0
App Size13MB
Total Downloads50M+
Release Date24 May 2017

डबल फोटो जोड़ने वाला एप की सूची में नंबर दो पर हमारे पास “Photo editor collage maker” आता है जोकि यूजर फ्रेंडली है और इसे इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है खासकर इस फोटो एडिटर को दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए ही बनाया गया है, जिसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की मिल जाते हैं जोकि निम्नलिखित हैं।

Photo editor collage maker

Photo editor collage maker App Best Features

  • ऐप्स को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस आपको काफी सिंपल देखने को मिलता है।
  • यहां आपको रेडीमेड फ्री कॉलाज टेंप्लेट मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को डबल कर सकते हैं।
  • कोलाज के मूड और टोन को बढ़ाने के लिए इसमें आपको डिजाइन किए गए फिल्टर भी मिल जाते हैं।
  • यहां बनाई गई फोटो को आप ऐप की मदद से सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
  • इसमें आपको रंगों का काफी अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है जो आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और उसे बदल सकते हैं।

Photo editor collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें?

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: “Collage” ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

Photo editor collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें (Step 1)

स्टेप 3: अब अपनी 2 अलग अलग फोटो को ऐप में अपलोड करें।

Photo editor collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें (Step 3,4)

स्टेप 4: अब “Next” के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: “Layout” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा लेआउट सेलेक्ट करें।

स्टेप 6: अब अपनी फोटो को लेआउट के अनुसार सेट करें।

Photo collage maker से 2 फोटो कैसे जोड़ें (Step 5,6,7)

स्टेप 7: “Save” बटन पर क्लिक करे।

इस तरह आप आसानी से अपनी फोटो को डबल कर सकते हैं।

मोबाइल गर्म होने का क्या कारण है? यहां जाने इसके उपाय

#3: Photo Mix + Photo Collage

Photo Mix + Photo Collage
App Rating3.5/5.0
App Size4.2MB
Total Downloads1M+
Release Date13 Sep 2013

जब से हमारे जीवन में कैमरे वाले मोबाइल का आगमन हुआ है, हम अपनी यादों को फोटो के रूप में सजाकर रखने लगे हैं, ऐसे में हर कोई अपनी फोटो का एक एल्बम बना कर रखना चाहता है और इन्हीं सब का ध्यान रखते हुए यहां हम आपके साथ फोटो कोलाज एप्स की सूची में नंबर 3 पर एक बहुत ही अच्छी फोटो मिक्स प्लस फोटो कोलाज ऐप की जानकारी दे रहे हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपनी 4 से 5 फोटो का एक कोलाज बना सकते हैं यानी कि अपनी 4 से 5 फोटो को एक फोटो में बदल सकते हैं, इस ऐप के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के कोलाज टेम्प्लेट, फ़्रेम और फ़िल्टर मिल जाते हैं जो कि आपकी फोटो को काफी ज्यादा सुंदर बना देते हैं इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo को सजाने वाले सबसे शानदार ऐप्स की सूची 

#4: Photo Blender

Photo Blender
App Rating3.9/5.0
App Size33MB
Total Downloads5M+
Release Date6 Sep 2017

अगर आप अपनी फोटो को सिर्फ जोड़ना चाहते हैं उसके अलावा आपको अपनी फोटो में कोई एक्स्ट्रा एडिटिंग की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप Photo Blender ऐप की तरफ जा सकते हैं, यह एक सिंपल 2 photo joint करने वाला Apps हैं, 

इसमें आपको फ्री रेडीमेड कोलाज टेंपलेट मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी दो फोटो को जोड़ सकते हैं, इस ऐप में आपको collage ऑप्शन के साथ साथ “Splash, Freestyle photo, Mirror option और Square” जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड

#5: Dual Photo Mixter – Photo Joint

Dual Photo Mixter - Photo Joint
App Rating3.7/5.0
App Size6.2MB
Total Downloads1M+
Release Date25 Jun 2019

दोस्तों आप अपनी फोटो को जोड़ने के साथ-साथ उसका बैकग्राउंड, फोटो का कलर तथा फोटो में फ्रेम लगाना चाहते हैं, तो आप यह फोटो जोड़ने का एप इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में आपको “Rising sun, sunset, glowing night sky, blue moon, flowing river, scene of unicorn, beautiful waterfall जैसी बैकग्राउंड फोटो मिल जाती है जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर अपनी फोटो के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं।

बिना Download किए Google Games कैसे खेले?

#6: Photo collage maker – Photo Grid

Photo collage maker - Photo Grid
App Rating4.7/5.0
App Size18MB
Total Downloads1M+
Release Date14 Sep 2020

यह Photo collage apps आपको काफी अधिक एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिलता है, इस ऐप के अंदर आप अपनी फोटो को जोड़ने के साथ-साथ फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और साथ ही अपनी फोटो में glitch इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं।

इसमें आपको 100 से भी अधिक layout, filter, sticker, text style और emoji मिल जाती है जिन्हें आप अपनी फोटो के अंदर लगा सकते हैं।

Photo को सजाने वाले सबसे शानदार ऐप्स की सूची

#7: Collage Maker – Photo Editor 

Photo collage maker - Photo Grid
App Rating4.7/5.0
App Size13MB
Total Downloads100M+
Release Date24 Oct 2016

अगर आप अपनी फोटो को डबल करने के साथ-साथ उसे एडिट करके सुंदर बनाना चाहते हैं तो आप इस app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं जिसके अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर बन चुके हैं, 

इस ऐप में आपको 300 से भी अधिक “Grid, Filter, Sticker और Text” मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी फोटो में अप्लाई कर उसे सुंदर बना सकते हैं।

विवो का अब तक का सबसे महंगा फोन कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

#8: AI Photo Editor Collage Maker

AI Photo Editor Collage Maker
App Rating4.5/5.0
App Size46MB
Total Downloads10M+
Release Date22 Dec 2016

इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में मैजिक इफेक्ट डाल सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको कुछ ऐसे फिल्टर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अत्यधिक कलरफुल बना सकते हैं, जिसे देखकर हर कोई रुक जाएगा और आपकी फोटो को जरूर लाइक करेगा।

इस ऐप में मौजूद Photo Background Eraser की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में हटा सकते हैं और उसकी जगह एक नया और अट्रैक्टिव बैकग्राउंड लगा सकते हैं, साथ ही इसमें आपको Spiral Effects भी दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं।

पब्जी खेलने वाले लोग कैसे होते हैं, क्या आपको पब्जी गेम खेलना चाहिए?

#9: Gandr – Unlimited Photo Collage

Gandr - Unlimited Photo Collage
App Rating4.3/5.0
App Size12MB
Total Downloads10M+
Release Date16 Jul 2018

इस ऐप में आप अपनी अनलिमिटेड फोटो का एक कोलाज बना सकते हैं, और अपनी सभी फोटो में बॉर्डर लगा सकते हैं, ताकि आपकी सभी फोटो एक दूसरे के साथ मिक्स ना हो और वह अलग दिखाई दे, इसके अलावा आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं और अपनी फोटो में टेक्स्ट लगा सकते हैं।

18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों के लिए ताश वाला गेम

#10: Photo Editor & Pic Collage

Photo Editor & Pic Collage
App Rating4.5/5.0
App Size11MB
Total Downloads5M+
Release Date16 Mar 2020

इस फोटो को एक साथ जोड़ने वाले एप्स में आपको 500 से भी अधिक layouts, grids, text और filters मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी मल्टीपल फोटो का एक कोलाज बना सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख अत्यधिक पसंद आया होगा इस लेख से संबंधित आपके कोई भी सवाल है या यहां बताए गए सभी कोलाज एप्स के अलावा आप किसी और अच्छे कोलाज ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें बता सकते हैं ताकि हम उसे यहां सभी के साथ साझा कर सकें, धन्यवाद।

कौन सा ऐप दो फोटो को एक साथ मिल आता है?

Photo Collage Maker दो फोटो को एक साथ मिलाने का कार्य करता है यदि आपके फोटो एडिटर में कोलाज का फिल्टर मौजूद है या कोलाज का फीचर मौजूद है, तो उसका इस्तेमाल करके आप अपनी दो फोटो को एक साथ मिला सकते हैं, और यदि आपके मोबाइल में कोई अच्छा फोटो कोलाज ऐप नहीं है तो यहां बताए गए एप्स आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने चित्रों को एक साथ कैसे मिलाते हैं?

आप अपने दो या दो से ज्यादा चित्रों को या फोटो को एक साथ मिलाने के लिए अपने मोबाइल में यहां बताए गए “फोटो जोड़ने वाले एप्स डाउनलोड” कर सकते हैं और अपने चित्रों को एक साथ मिला सकते हैं।

Top 10 Game khelne wala: दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

Q : मैं किसी चित्र को और दूर कैसे दिखाऊं?

Ans: आप अपने किसी भी चित्र को दूर दिखाने के लिए एक अच्छे फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी फोटो को फोटो एडिटर के मदद से “जूम आउट” करके दूर दिखा सकते हैं।

Q : किसी भी फोटो को एडिट कैसे करें?

Ans: इस ऐप में हमने आपके साथ 10 फोटो बनाने वाले एप्स साझा किए हैं जिनमें से आप किसी भी एक अपने मनपसंद फोटो एडिटर का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

Q : मैं फ्री में फोटो कहां एडिट कर सकता हूं?

Ans: हमारी पोस्ट में बताए गए सभी पोस्ट एडिटर बिल्कुल फ्री है जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फोटो को बिल्कुल फ्री में एडिट कर सकते हैं।

Q : मैं अपनी तस्वीरों को पेशेवर कैसे बना सकता हूं?

Ans: आप अपनी तस्वीरों को पेशेवर बनाने के लिए हमारे बताए गए फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 


Telegram

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index