Photo को सजाने वाले सबसे शानदार ऐप्स की सूची | Top 20 Photo sajane wala apps list
आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है और उसमें अपनी यादों को सजाकर रखने के लिए सभी स्मार्टफोन में एक कैमरा मिलता है जिससे हम हर रोज सैकड़ों फोटो खींचते हैं, और अपनी फोटो को काफी अच्छे से एडिट करके यानी कि उसे सजाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
पर यदि आपको नहीं पता Photo sajane wala apps कौन से हैं, या photo banane wala apps download कैसे करें, तो आप हमारे आज के इस लेख में बताई गई एप्स की सूची को देख सकते हैं,
यहां बताए गए ऐप्स आपकी फोटोग्राफी को एक नया आयाम देते हैं, चाहे आपको फिल्टर, टेक्स्ट, इफेक्ट्स या फोटो कोलाज बनाने की जरूरत हो, इन ऐप्स का उपयोग करके आप अपनी तस्वीरों को नया जीवंत और रंगीन बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह ऐप जिनसे आप अपने फोटो को सजा सकते हैं।
#1: PicsArt – फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स
यह एक शानदार फोटो सजाने वाला ऐप है जो आपकी फोटो को विभिन्न आकारों में बदलने, फिल्टर और इफेक्ट्स जोड़ने, कलर और एक्सपोजर समायोजित करने की अनेक सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर आप एक यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो यह एडिटर आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि इस एडिटर की मदद से आप वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। और इस ऐप को अब तक 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, साथ ही इसे गूगल पर 4.2 की काफी अच्छी रेटिंग हासिल हुई है।
PicsArt AI Photo editor App Best Features
App Size | 46 MB |
App Rating | 4.2 |
Release Date | 4 नवंबर 2011 |
Total Downloads | 1B+ |
Photo editing: फिल्टर, एफेक्ट्स, टेक्स्ट, रेट्रो टून, एडजस्टमेंट्स जैसी विभिन्न सुविधाएं आपके फोटो को आकर्षक बनाने के लिए इस ऐप के अंदर मिल जाती है।
Photo background remove: इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को सिर्फ एक क्लिक में हटा सकते हैं।
Creative Freehand Drawing: आप अपनी फोटो के अंदर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, फोटो में पेंट कर सकते हैं, फोटो का बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं और विभिन्न आर्टिस्टिक एफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं।
Photo collage maker: आप इस ऐप के अंदर विभिन्न प्रकार की टेम्पलेट्स, लेआउट्स, और फोटो कॉलाज बनाने के विशेष टूल का उपयोग करके अपनी तस्वीरों को इकट्ठा कर सकते हैं उसका एक एल्बम तैयार कर सकते हैं।
Creative tools: आप अपनी फोटो को डबल कर सकते हैं, इसके अलावा आपको इसमें आर्ट कॉम्बिनेशन, क्लिपआर्ट, मैगज़ीन कवर्स, और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए विशेष ग्राफिक्स के ऑप्शन भी मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं
Community: PicsArt कम्युनिटी में शामिल होकर आप अन्य लोगों के साथ बात कर सकते हैं उनके साथ अपने बनाएं फोटो साझा कर सकते हैं साथ ही उनके बनाए फोटो को देख सकते हैं।
मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड
#2: Photo Room AI Photo editor
अगर आप Photo background removal app सर्च कर रहे हैं, तो यह फोटो बनाने का ऐप्स आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है, इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में हटा सकते हैं,

इसके अलावा इसमें आपको 1000 से भी ज्यादा बैकग्राउंड टेंप्लेट फ्री मिलते हैं जिन पर आप अपनी इमेज को लगा सकते हैं।
Photo Room App Best Features
App Size | 34 MB |
App Rating | 4.3 |
Release Date | 16 दिसंबर 2020 |
Total Downloads | 10M+ |
- फोटो के बैकग्राउंड को एक क्लिक में रिमूव करें।
- अपनी फोटो के बैकग्राउंड को रंगीन वॉलपेपर से सजा सकते हैं।
- इसमें आपको काफी सारे filters, brushes, text, color, configuration और अन्य एफेक्ट्स फोटो में डालने वाले फीचर्स मिल जाते हैं।
- इस ऐप के अंदर आप अपनी फोटो में Add text और captions लगा सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में बॉर्डर और फोटो फ्रेम लगा सकते हैं।
बिना Download किए Google Games कैसे खेले?
#3: Vaporgram Glitch Photo Editor
अगर आप कोई classic photo editor इस्तेमाल करना चाहते हैं, यानी कि आप अपनी फोटो को पुराने जमाने की फोटो की तरह देखना चाहते हैं, तो आप इस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं,

इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को हिलता डोलता हुआ बना सकते हैं, जैसा कि आपने हैरी पॉटर मूवी में देखा होगा, कि उसमें जो फोटो दिखाई जाती है, वह आपको हिलती डोलती दिखाई देती है, इस तरह की अगर आप फोटो बनाना चाहते हैं, तो आप इस फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vaporgram App Best Features
App Size | 37 MB |
App Rating | 4.7 |
Release Date | 11 जुलाई 2019 |
Total Downloads | 5M+ |
- Vaporgram Glitch Photo Editor ऐप आपकी तस्वीरों को आधुनिक ग्लिच इफेक्ट्स के प्रदान करता है।
- इस ऐप में आपको वेपर, ग्लिच, डिजिटल आर्ट और डिस्टोर्शन जैसे अनेक प्रभावों का उपयोग करके अपनी तस्वीरों को बना सकते हैं।
- ऐप में विभिन्न फिल्टर, एफेक्ट्स, लेयर्स, टेक्स्ट, और रंग की सुविधाएं होती हैं जो आपको अपनी तस्वीरों को विशेष बनाने में मदद करती हैं।
- इस ऐप की खासियत में से एक है Vaporwave टेम्पलेट्स जो आपके फोटो को सबसे अलग और नया बनाती है।
- आप इस ऐप का उपयोग करके अपने फोटो को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं और अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं।
- यह ऐप पूरी तरह से नि:शुल्क है और एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
1 Click में Photo से Background कैसे हटाएं?
#4: Hypocam – Black and white photo editor
अगर आपको Black और white फोटोग्राफी करना पसंद है या आप अपनी किसी पुरानी रंगीन फोटो को ब्लैक एंड व्हाइट बनाना चाहते हैं तो यह app आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल रहेगी, क्योंकि इस ऐप को खास करके Black and white फोटो एडिट करने के लिए ही बनाया गया है।

इसे आप जब अपने मोबाइल में खोलते हैं तो आपका कैमरा ऑन हो जाता है और इस ऐप की मदद से आप जो भी फोटो खींचते हैं वह आपको ब्लैक एंड व्हाइट देखने को मिलती है, साथ ही इसमें आपको खास तरह की फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी फोटो के अंदर इफेक्ट के रूप में डाल सकते हैं।
Hypocam App Best Features
App Size | 33 MB |
App Rating | 4.1 |
Release Date | 22 नवंबर 2016 |
Total Downloads | 5M+ |
- हाइपोकैम ऐप एक फोटोग्राफी ऐप है, जो आपको ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी का अनुभव कराती है।
- इस ऐप में आपको विभिन्न प्रकार के ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर और टून ऑप्शन मिल जाते है, जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटोग्राफी को एक विशेष प्रकार का नया रूप दे सकते हैं।
मोबाइल का लाइव लोकेशन कैसे पता करें?
#5: PixelLab – Text on pictures
अगर आप अपनी फोटो के अंदर टेक्स्ट लगाना चाहते हैं, या फिर उसमें कोई पोस्टर ऐड करना चाहते हैं, या स्टीकर ऐड करना चाहते हैं, तो आप PixelLab app का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपके लिए यह ऐप काफी ज्यादा मजेदार रहने वाली है, इस ऐप की मदद से आप मनचाहे पोस्टर बना सकते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।

PixelLab App Best Features
App Size | 26 MB |
App Rating | 4.3 |
Release Date | 10 अप्रैल 2015 |
Total Downloads | 100M+ |
Text Editing: इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी तस्वीरों में आकर्षक टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, इसमें आपको विभिन्न प्रकार के text font, colours और style options मिल जाते है।
Text Effects: इस ऐप में विभिन्न टेक्स्ट एफेक्ट्स उपलब्ध हैं जैसे कि shadow, glow, gradient, virtual boarders आदि, ये एफेक्ट्स आपके टेक्स्ट को और भी रोचक और आकर्षक बनाते हैं।
Image Editing: PixelLab मैं आपको फोटोग्राफी से संबंधित काफी सारे विभिन्न प्रकार के टूल्स मिल जाते हैं जैसे की फोटो क्रॉप, फोटो रोटेट, रेट्रो इफैक्ट्स इत्यादि।
Arts and Stickers: इस ऐप के अंदर आपको काफी सारे स्टिकर्स और आर्ट्स मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी तस्वीरों में लगा सकते हैं।
Fonts and Backgrounds: PixelLab में आपको फोंट्स और बैकग्राउंड्स का काफी बड़ा संग्रह मिल जाता है, आप अपने टेक्स्ट के लिए विशेष फोंट्स चुन सकते हैं और विभिन्न बैकग्राउंड्स का उपयोग कर अपनी फोटो को सजा सकते हैं।
#6: Snapchat – फोटो सजाने वाला कैमरा
इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो के अंदर मनचाही इफेक्ट्स डाल सकते हैं, साथ ही यह Snapchat – Funny photo wala apps लाइव कैमरे पर वर्क करता है, यानी कि आप जब इस फोटो एप्स को ओपन करते हैं, तो यह फोटो एप्स आपके कैमरे की मदद से ओपन होता है,

अगर इसे मैं आपको सिंपल भाषा में समझाऊं तो यहां मैं आपको बता दूं, इस फोटो एप्स की मदद से आप लाइव कैमरे के ऊपर अपने फेस यानी कि अपने चेहरे को अलग अलग तरह का बना सकते हैं।
Snapchat App Best Features
App Size | 69 MB |
App Rating | 4.0 |
Release Date | 29 अक्टूबर 2012 |
Total Downloads | 1B+ |
- Instant Messaging: स्नैपचैट की मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज कर सकते हैं।
- Photo and Video Sharing: स्नैपचैट की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी गायब होने वाली तस्वीरें और वीडियो भेजने की क्षमता है, जो कि आपको इस ऐप के अंदर देखने को मिलती है।
- Filters and Lenses: स्नैपचैट में आपको मजेदार फिल्टर और इंटरेक्टिव लेंस का फीचर मिल जाता है, जिसे आप अपनी फोटो और वीडियो पर लागू कर सकते हैं।
- Discover: स्नैपचैट के डिस्कवर सेक्शन में आपको समाचार, मनोरंजन और जीवन शैली सहित विभिन्न प्रकार की न्यूज़ उपलब्ध हो जाती है।
- Snap Map: इसमें आपको मैथ सीखने की भी सुविधा मिल जाती है जिससे आप अपने दोस्तों की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
#7: Photo kit smart photo editor
Photo kit काफी ज्यादा एडवांस level का फोटो बनाने वाला ऐप है, इसकी मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, अपने फोटो के बैकग्राउंड मे इफेक्ट डाल सकते हैं।

साथ ही आप अपने फोटो का लेआउट भी बदल सकते हैं, इसका इंटरफेस देखने में आपको काफी सिंपल लगेगा, साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, अगर आप फोटो एडिटिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से फोटो एडिटिंग भी सीख सकते हैं।
#8: Snapseed
दोस्तों Snapseed काफी ज्यादा पॉपुलर है, इस फोटो वाले ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को नेक्स्ट लेवल तक एडिट कर सकते हैं, इस फोटो एडिटर में आपको लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो कि एक फोटो एडिटर में होने चाहिए।

इस ऐप का इंटरफेस आपको काफी सिंपल देखने को मिलता है जिसके चलते आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आसानी से समझा जा सकता है।
#9: Lightroom photo & video editor
अगर आप अपनी फोटो के अंदर लाइटिंग इफेक्ट डालना चाहते हैं, तो आप Lightroom photo & video editor का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप को खासकर की फोटो में लाइटिंग इफेक्ट डालने के लिए बनाया गया है।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 14 जनवरी 2015 में रिलीज किया गया था जिसके अब तक 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया है।
अगर आप lightroom – Photo banane wala apps download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
#10: Photo editor polish – फोटो सजाने वाला कैमरा ऐप डाउनलोड
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 23 अप्रैल 2018 को लांच हुआ था और अभी तक इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, साथ ही से गूगल पर 4.5 की रेटिंग हासिल हुई है।

और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह ऐप आपको किस तरह के फीचर्स प्रदान करती है, यह फोटो एडिटर आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, इस फोटो एडिटर के अंदर आपको एक हजार से भी ज्यादा फिल्टर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं।
#11: Motionleap
अगर आप अपनी फोटो के अंदर मोशन लाइव एनीमेशन इफेक्ट डालना चाहते हैं, तो आप Motionleap apps का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें काफी सारे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो के अंदर कुछ एक्स्ट्रा Motion इफेक्ट डाल सकते हैं।
अगर आप Motionleap को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
#12: Comics and cartoon maker
अगर आप अपनी फोटो को कार्टून के रूप में दिखाना चाहते हैं, तो आप Comics and cartoon maker एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप के अंदर आपको वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी किसी भी फोटो को कार्टून का रूप दे सकते हैं।
#13: Picsapp
अगर आपको फोटो के अंदर अधिक कलर डालना पसंद है, और आप गूगल पर एक अच्छा रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स सर्च कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल में Picsapp को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस फोटो एडिटर के अंदर आपको कॉलेज मेकर का फ्री टूल इस्तेमाल करने को मिल जाता हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को नेक्स्ट लेवल पर एडिट कर सकते हैं, इसके अंदर आपको 3D स्टीकर्स भी देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी फोटो के अंदर अप्लाई करके अपनी फोटो को काफी ज्यादा attractive बना सकते हैं।
#14: A Color Story
दोस्तों बहुत सी बार हमारे साथ ऐसा हो जाता है, कि हम जब अपनी फोटो या फिर हम अपनी सेल्फी लेते हैं तो कैमरे के द्वारा ली गई फोटो में से कुछ फोटो डार्क हो जाती है, यानी कि फोटो के अंदर हमें अंधेरा देखने को मिलता है और ऐसे में हम निराश होकर अपनी उन फोटो को डिलीट कर देते हैं।
पर यहां आपको निराश होने की जरूरत नहीं है और ना ही अपनी फोटो को डिलीट करने की जरूरत पड़ने वाली है आप अपनी डार्क फोटो को A Color Story – फोटो सजाने वाला ऐप्स के इस्तेमाल से लाइटिंग फोटो में बदल सकते हैं, यानी कि अपनी फोटो के अंदर इस ऐप की मदद से लाइटिंग इफेक्ट डाल सकते हैं।
#15: Toolwiz
Toolwiz फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के अंदर मनचाहे इफेक्ट्स डाल सकते हैं, इस ऐप के अंदर आपको लगभग हर तरह के filters देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी फोटो के अंदर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।
#16: Photo college maker & editor – डबल फोटो सजाने वाला ऐप्स
यह दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप है, यानी कि इस फोटो एडिटर की मदद से आप अपनी दो फोटो को एक फोटो में बदल सकते हैं, यह काफी कमाल का फोटो ऐप है, आप इसका इस्तेमाल करके अपनी फोटो के अंदर 3D text भी लगा सकते हैं।
अगर आप अपनी फोटो को ग्रीन बैकग्राउंड के अंदर खींचते हैं, तो इस फोटो एडिटर की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
#17: Tikbitz
आजकल सोशल मीडिया के ऊपर वीडियो स्टेटस डालने का काफी ज्यादा Trend चल रहा है, जिसके चलते लोग अपनी फोटो का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते नजर आ रहे हैं,
अगर आप भी अपनी फोटो का इस्तेमाल करके एक स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हैं, ताकि आप उसे सोशल मीडिया पर पब्लिश कर सकें, तो ऐसे में आप Tikbitz फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#18: Facetone Ai photo editor
अगर आपका चेहरा ऑयली है या आपके चेहरे पर कुछ पिंपल्स हो रहे हैं, जिन्हें आप फोटो एडिटर की मदद से छुपाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप Facetone गोरा बनाने वाला एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं,
इस एप्स की मदद से आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं, अपने फेस से पिंपल हटा सकते हैं, अगर आपके फेस पर डार्कनेस है, तो उसे भी आप इस फोटो एडिटर की मदद से हटा सकते हैं,
इस ऐप के अंदर आपको फेस को सुंदर बनाने से रिलेटेड हर तरह के टूल्स मिलते हैं, जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
#19: Bike photo editor
फोटो बनाने की ऐप लिस्ट में हमारे पास नंबर 19 पर बाइक पर फोटो बनाने वाला ऐप्स (Bike pe photo banane wala apps) आता है, इस फोटो एडिटर के अंदर आपको बाइक की काफी अच्छी बैकग्राउंड इमेज मिल जाती है जिनके आगे आप अपनी फोटो लगा सकते हैं।
इस एडिटर में आप अपने फोटो को कलर फुल बना सकते हैं साथ ही अपने कपड़ों का कलर भी बदल सकते हैं। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके एक अच्छी फोटो बना सकते हैं।
#20: Photo frame college
अगर आप फोटो बनाने वाला फ्रेम एप सर्च कर रहे हैं तो आप इस photo frame app को download कर सकते हैं इसमें आपको 300 से भी ज्यादा फोटो फ्रेम देखने को मिल जाएंगे, इनके अलावा 500 से ज्यादा फोटो फ्रेम आप ऑनलाइन इस ऐप के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं और जिनके अंदर आप अपनी फोटो लगा सकते हैं, यह Photo Banane Wala apps mast फोटो फ्रेम के साथ देखने को मिलता है।
People also ask: आपके पूछे गए सवाल
Q : फोटो को कार्टून जैसा कैसे बनाएं?
Ans: अगर आप अपनी फोटो को कार्टून जैसा बनाना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से “Comics and cartoon maker” फोटो बनाने वाली एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी फोटो को कार्टून जैसा बना सकते हैं।
Q : Black and white फोटो कैसे बनाएं?
Ans: अगर आप अपने मोबाइल के कैमरे से black and white फोटो लेना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से “Hypocam” फोटो बनाने वाले एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं, इस फोटो बनाने वाले एप्स की मदद से आप Black and white फोटो खींच सकते हैं।
Q : मोबाइल से फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने वाला ऐप कौनसा है?
Ans: अगर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं, वह अभी एक क्लिक में अपने मोबाइल से, तो आप “Photo Room” ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में हटा सकते हैं।
Q : सन 1980 के दशक के जैसी फोटो कैसे एडिट करें?
Ans: अगर आप अपनी फोटो को सन 1980 के दशक के जैसी फोटो की तरह बनाना चाहते हैं या दिखाना चाहते हैं तो आप “Vaporgram” फोटो एडिट करने वाले ऐप का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को सन 1980 के दशक के जैसी बना सकते हैं।
Q : चेहरा बदलने वाला ऐप कौन सा है?
Ans: अगर आप चेहरा बदलने वाला एप्स सर्च कर रहे हैं, तो आप Snapchat ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना या किसी और का चेहरा बदल सकते हैं।
Q : काली फोटो के अंदर लाइट कैसे डालें?
Ans: अगर फोटो खींचते वक्त आपकी फोटो में अंधेरा या कालापन नजर आ रहा है, तो आप “Adobe lightroom” या “After light” फोटो बनाने वाली ऐप की मदद से अपनी फोटो के अंदर लाइटिंग इफेक्ट डाल सकते हैं, इससे आपकी फोटो का कालापन हट जाएगा।
Q : दो फोटो को एक कैसे करें?
Ans: अगर आप दो फोटो को एक करना चाहते हैं पर आपको फोटो एडिटिंग ज्यादा नहीं आती है, तो ऐसे में आप PixelLab फोटो बनाने वाले एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप की मदद से आप अपनी दो फोटो को बहुत ही आसानी से एक फोटो में बदल सकते हैं।
Q : फोटो से वीडियो स्टेटस कैसे बनाएं?
Ans: अगर आप अपनी फोटो से वीडियो स्टेटस बनाना चाहते हैं, तो Tikbitz फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो का वीडियो बना सकते हैं।
Q : फोटो के अंदर अपने फेस से दाग धब्बे कैसे हटाए?
Ans: अगर आपके फेस पर पिंपल्स, आंखों के नीचे कालापन, फेस का ऑइली होना, फेस पर दाग का होना, इस तरह की अगर आपको कोई भी परेशानी है और आप इन्हें अपनी फोटो के अंदर से दूर करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप Facetone फोटो बनाने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अपने फेस को सुंदर बना सकते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें: