जानकरी

राजस्थान का सबसे दबंग जिला कौन सा है?

5/5 - (5 votes)

सबसे पहले यहां हम आपको बता दे राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसका कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर का है, और वर्तमान समय में राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग है।

राजस्थान के निवासी शांतिप्रिय हैं, परंतु राजस्थान में भी एक ऐसा जिला मौजूद है जो कि अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे “राजस्थान का सबसे दबंग जिला कौन सा है” तो आइए जानते हैं।

Rajasthan ka sabse dabang jila
राजस्थान का सबसे दबंग जिला कौन सा है? 2

भारत में सबसे दबंग जिला कौन सा है?

राजस्थान का सबसे बड़ा दबंग जिला?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है, जिसमें पहले 33 जिले मौजूद थे जिनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है, हालांकि राजस्थान के अंदर भरतपुर जिले को दबंग जिले के नाम से भी जाना जाता है,

अर्थात “भरतपुर” राजस्थान का सबसे बड़ा दबंग जिला है, क्योंकि भरतपुर के लोगों में बाहरी दिखावा अधिक देखने को मिलता है यहां के लोग बाहर से शांत और सरल विचारधारा वाले दिखाई देते हैं, परंतु यहां के लोगों मैं अक्सर यह विचारधारा देखने को मिलती हैं, की इनका शहर पूरे भारत में सबसे पवित्र और अच्छा है।

यहां के लोग काफी जल्दी और छोटी-छोटी बातों में क्रोधित हो जाते हैं, साथ ही भरतपुर की भाषा में सर्वप्रथम अपशब्दों का उपयोग अधिक होता है, जिन्हें हम गालियां कहते हैं। साथ ही भरतपुर की भाषा सुनकर लगता है जैसे कि कोई क्रोध और रोब दिखा कर बात कर रहा है।

हम उम्मीद करते हैं आपका यह लेख आपको पसंद आया होगा इसलिए से संबंधित आपके सवाल है तो आप हमें कमेंट में दे सकते हैं, धन्यवाद।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *