राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कौन सा है?
नमस्कार दोस्तों, आज का यह लेख आपके लिए और हमारे सभी राजस्थानी भाइयों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज की इस लेख में हम जानेंगे राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कौन सा है, वह कहां स्थित है।
दोस्तो सबसे पहले हम यहां आपको बता दे मेरा नाम “लखन पांचाल” है और मैं भी राजस्थान का ही निवासी हूं, इसलिए राजस्थान से संबंधित आपको यहां बिल्कुल सही जानकारी प्राप्त होगी।
राजस्थान के लोग शांति प्रिय होते हैं जो कि किसी भी प्रदेश के लोगों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं, और आज पूरे भारत के सभी प्रदेशों में राजस्थान के लोगों को काफी अधिक पसंद किया जाता है।
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं, कौन सा है वह खतरनाक जिला जो राजस्थान में मौजूद है।

राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कौन सा है?
राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला “अलवर” है, क्योंकि अलवर जिले के “सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान” के छोर पर “भानगढ़” स्थित है, और भानगढ़ की वजह से अलवर राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कहलाता है।
दोस्तों आज पूरी दुनिया में भानगढ़ विश्व की सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है, और यदि आप भारतीय हैं तो आप भी भानगढ़ के नाम से भली-भांति परिचित होंगे, भानगढ़ में मौजूद किला आमिर के राजा भगवंत दास ने वर्ष 1583 के अंदर बनवाया था।
बंगाल टाइगर के बारे में जानकारी
राजस्थान का सबसे दबंग जिला कौन सा है?
क्या है भानगढ़ की पूरी कहानी
भानगढ़ के किले को लेकर बहुत सी कहानियां प्रचलित हैं, जिसमें से एक यहां हम आपके साथ साझा कर रहे हैं कहा जाता है कि जिस जगह पर भानगढ़ का किला बना हुआ है वह स्थान पहले गुरु बालू नाथ नामक एक तपस्वी का हुआ करता था।
उस समय राजा माधो सिंह ने भानगढ़ में अपना किला बनवाने के लिए गुरु बालू नाथ से अनुमति मांगी थी, और गुरु बालू नाथ ने किला बनाने की अनुमति देते हुए उनसे कहा था कि आप के किले की परछाई मेरे घर अथवा मेरे तपस्या के स्थान पर नहीं पढ़नी चाहिए, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
परंतु माधो सिंह के उत्तराधिकारी अजब सिंह ने गुरु बालू नाथ कि कहीं बात को अनदेखी करते हुए किले की मजबूत दीवारों का निर्माण किया, जिसके परिणाम स्वरूप कहां जाता है कि भानगढ़ के ऊपर एक रात सैकड़ों जिंद प्रेतों ने आक्रमण किया और भानगढ़ को अपने कब्जे में ले लिया।
आज यदि आप भानगढ़ जाते हैं तो आपको भानगढ़ के किले और उसके आसपास मौजूद दुकानों की छते नजर नहीं आएगी, कहा जाता है कि उस रात जिंद और प्रेतों ने दुकान की छतों के साथ फुटबॉल खेली थी।
दोस्तों आज भी भानगढ़ का ऐसा कहर लोगों के मन में बसा हुआ है कि आज कोई भी व्यक्ति रात्रि के समय भानगढ़ में नहीं रुकता है और वन विभाग भी रात्रि के समय वहां किसी भी व्यक्ति को रुकने की अनुमति प्रदान नहीं करता है।
हम उम्मीद करते हैं अब आपको पता चल गया होगा कि राजस्थान का सबसे खतरनाक जिला कौन सा है।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें: