जानकरी

दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान कौन है?

5/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान कौन है, आज की पोस्ट में हमने आपको दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान के बारे में बताया है साथ ही उसकी पूरी जीवनी आज की पोस्ट में आपके साथ साझा की गई है,

अगर आप धरती के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट में बने रहें और इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ें।

दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान

Jump To

सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान “उसैन बोल्ट” (Usain Bolt) है, उसैन बोल्ट वर्तमान समय में दुनिया के सबसे महान धावकों में से एक है, यह 8 बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बन चुके हैं, इसके साथ ही उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। आज पूरे विश्व में उसैन बोल्ट सबसे तेज दौड़ने वाले जीवित व्यक्ति है।

Usain Bolt Photo
Usain Bolt Photo

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

उसैन बोल्ट wiki

नामउसैन बोल्ट (Usain Bolt)
पूरा नामसेंट लियो उसैन बोल्ट
उपनामलाइटनिंग बोल्ट
लम्बाई6 फुट 8 इंच
वजन94 किलोग्राम
जन्म की तारीख21 अगस्त 1986
जन्मस्थानजमैका, वेस्ट इंडीज
पिताजेनिफर बोल्ट
मातावेलेस्ली बोल्ट
भाईसदीकी बोल्ट
बहनशेरिना बोल्ट

भारत मैं स्थित पुलों के नाम की सूची

उसैन बोल्ट का जन्म कब और कहां हुआ था?

उसैन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को वेस्टइंडीज के एक छोटे से द्वीप जमैका के एक छोटे से शहर ट्रेलानी, शेरवुड कंटेंट में हुआ था।

उसैन बोल्ट ने अपनी शिक्षा कहां प्राप्त की थी?

दोस्तों उसैन बोल्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव जमैका में की थी, इसके बाद अगर हम इनकी आगे की कॉलेज की पढ़ाई की बात करें तो इस से रिलेटेड हमें गूगल पर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है,

जिसके चलते यहां हम इनकी कॉलेज की पढ़ाई के बारे में आपको कुछ भी बताने में असमर्थ है अगर हमें इनकी कॉलेज की पढ़ाई से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो उसे हम यहां जल्द ही अपडेट कर देंगे।

रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया है?

उसैन बोल्ट का परिवार

दोस्तों उसैन बोल्ट के पिता का नाम जेनिफर बोल्ट है और इनकी माता का नाम वेलेस्ली बोल्ट है, बोल्ट के 1 भाई और 1 बहन भी है जिनके नाम भाई- सदीकी बोल्ट, बहन-शेरिना बोल्ट है,

बोल्ट का जन्म काफी गरीब परिवार के अंदर हुआ था उसैन बोल्ट के पिता एक किराने की दुकान चलाते थे उसी की आमदनी से अपना घर चलाते थे,

उसैन बोल्ट का करियर

दोस्तों उसैन बोल्ट को बचपन से ही खेलकूद में काफी ज्यादा रुचि थी, वह बचपन में फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों के अंदर अपना काफी समय बिताते थे और अपने दोस्तों के साथ हमेशा क्रिकेट और फुटबॉल खेलते थे,

बोल्ट अपने विद्यालय के अंदर होने वाली सभी प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया करते थे और हमेशा वह स्कूल की प्रतियोगिता में सबसे आगे रहते थे,

उसैन बोल्ट ने अपनी पहली रेस स्कूल टाइम में ही जीत ली थी, इन्होंने अपने स्कूल के अंदर एक दौड़ प्रतियोगिता में मात्र 12 साल की उम्र में हिस्सा लिया था, जिसमें इन्होंने 100 मीटर की रेस को पहले स्थान पर आकर जीत लिया था,

इस रेस को जीतने के बाद इनकी मन का डर बिल्कुल खत्म हो गया था और यह एक के बाद एक दौड़ में हिस्सा लेने लगे और सभी प्रतियोगिताओ में इन्होंने अपना पहला स्थान कायम किया, इसके बाद इन्होंने पूर्व एथलीट ओलंपिक चैंपियन “पाल्बो मैकनेल और ड्वेन बैरीट” से दौड़ की शिक्षा प्राप्त की थी,

इसके बाद दोस्तों आगे जाकर पाल्बो मैकनेल मैं उसैन बोल्ट के कोच होने की भूमिका भी निभाई है, दोस्तों इसके बाद उसैन बोल्ट ने साल 2002 में बीजिंग ओलंपिक के अंदर हिस्सा लिया था और 100 मीटर की दौड़ को इन्होंने 9.69 सेकंड में पूरा किया था और 200 मीटर की दौड़ को इन्होंने 19.30 सेकंड में पूरा कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था,

दोस्तों इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक चैंपियनशिप के अंदर हिस्सा लिया और बहुत से खिताब अपने नाम किए जिनके बारे में हमने आपको आगे डिटेल में जानकारी दी है।

वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड

उसैन बोल्ट ने अपने पूरे जीवन में कई रिकॉर्ड बनाए और खुद ही उन रिकॉर्ड को तोड़े हैं, सर्वप्रथम उसैन बोल्ट ने सीएसी जूनियर चैंपियनशिप में साल 2002 में ब्रिजटाउन के अंदर 200 मीटर, 400 मीटर, 4×100 मीटर रैली और 4×400 मीटर रैली मैं गोल्ड मेडल जीता था।

इनके अलावा ओलंपिक खेलों में बीजिंग के अंदर वर्ष 2008 में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था, इसके बाद उसैन बोल्ट ने वर्ष 2009 में विश्व चैंपियनशिप बर्लिन में 100 मीटर 200 मीटर और 4×100 मीटर रैली मैं गोल्ड मेडल जीता था।

2009 की विश्व चैंपियनशिप के अंदर 100 मीटर की दौड़ को इन्होंने मात्र 9.58 सेकंड में पूरा किया था, जो कि एक नया विश्व रिकॉर्ड बना था, इसके बाद 2011 के अंदर बेल्जियम में आयोजित 100 मीटर दौड़ में उसैन बोल्ट की दौड़ने की गति को मापने के लिए लेजर का इस्तेमाल किया था।

लेजर द्वारा गति मापने के यंत्र से वैज्ञानिकों ने पाया कि 67.13 मीटर की दूरी पर हुसैन की गति 43.99 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है, जिसे हुसैन ने मात्र 9.76 सेकंड में ही समाप्त कर दिया था।

अतः आज विश्व में उसैन बोल्ट के नाम 200 मीटर दौड़ में 19.19 सेकंड और 400 मीटर की दौड़ को 45.28 सेकंड मैं पूरा करने का रिकॉर्ड कायम है जिसे वर्तमान समय में कोई नहीं तोड़ पाया है।

किराना दुकान के समान की सूची

उसैन बोल्ट के बारे में रोचक तथ्य

  • उसैन बोल्ट विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाले जीवित इंसान हैं।
  • उसैन की लंबाई 6 फीट 5 इंच है।
  • उसैन वर्तमान समय में सबसे अधिक कमाई करने वाले पहले एथलीट है।
  • उसैन की मासिक इनकम 21 million-dollar तक है।
  • उसैन का कहना है कि यदि वह धावक नहीं बनते, तो आज वह क्रिकेट टीम में बॉलर होते।
  • उसैन ने अपने करियर की आखिरी रेस 11 अगस्त 2017 को लंदन में आयोजित चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था पर उसे वह जीत नहीं सके थे। उन्हें इस रेस में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
  • उसैन ने 11 बार वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती है।
  • उसैन 8 बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

10 से लेकर 1 करोड़ में कितने जीरो होते हैं?

उसैन बोल्ट की उपलब्धियां | उसैन बोल्ट को मिले पुरस्कार

दोस्तों यहां पर हमने आपको उसैन बोल्ट को अब तक जितने भी पुरस्कार मिले हैं उसकी पूरी जानकारी दी है,

दोड दुरीवर्षपुरस्कारस्थानगेम
200 m2002 स्वर्ण पदकKingstonWorld Junior
Championships
4 × 100 m2002रजतKingstonWorld Junior
Championships
200 m2003 स्वर्ण पदकSherbrookeWorld Youth
Championships
200 m2007रजतOsakaWorld
Championships
4 × 100 m2007रजतOsakaWorld
Championships
100 m2008स्वर्ण पदकBeijingOlympic Games
200 m2008स्वर्ण पदकBeijingOlympic Games
4 × 100 m2008स्वर्ण पदकBeijingOlympic Games
100 m2009 स्वर्ण पदकBerlinWorld Championships
200 m2009 स्वर्ण पदकBerlinWorld Championships
4 × 100 m2009 स्वर्ण पदकBerlinWorld Championships
200 m2009 स्वर्ण पदकThessalonikiWorld Athletics Final
100 m2012स्वर्ण पदकLondonOlympic Games
200 m2012स्वर्ण पदकLondonOlympic Games
4 × 1002012स्वर्ण पदकLondonOlympic Games
100 m2016स्वर्ण पदकRio de JaneiroOlympic Games
200 m2016स्वर्ण पदकRio de JaneiroOlympic Games
4 × 100 m2016स्वर्ण पदकRio de JaneiroOlympic Games

फूलों की घाटी किसे कहते हैं? और कहां स्थित है?

People also ask: आपके पूछे गए सवाल

Q1: उसैन बोल्ट की कमाई कितनी है?

Ans: दोस्तों अगर उसैन बोल्ट की कमाई की बात की जाए तो यहां हम आपको बता दें उसैन बोल्ट की सालाना कमाई 217 करोड रुपए के लगभग है।

Q2: सबसे तेज धावक कौन है?

Ans: आज पूरी दुनिया का सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट है।

Q3: उसैन बोल्ट का जन्म कब हुआ?

Ans: 21 अगस्त 1986

Q4: 400 मीटर वर्ल्ड रिकॉर्ड किसका है?

Ans: साउथ अफ्रीका के वेड वान नीकर्क ने रियो 2016 में 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड हासिल किया है।

Q5: उसैन बोल्ट किस देश का है?

Ans: Usain Bolt वेस्टइंडीज के एक छोटे से द्वीप जमैका के एक छोटे से शहर ट्रेलानी, शेरवुड कंटेंट के हैं।

Q6: इंसान कितनी तेज भाग सकता है?

Ans: दोस्तों इस की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि हाल ही में उसैन बोल्ट ने 100 मीटर की दौड़ 9.69 सेकेंड में पूरी कर के एक विश्व रिकार्ड कायम किया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।

Q7: दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली महिला कौन है?

Ans: दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली महिलाओं के अंदर अमेरिका की “कार्मेलिटा जेटर” का नाम आता है, इन्होंने 100 मीटर रेस को 10.90 सेकंड में पूरा करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

Q8: उसैन बोल्ट की रफ्तार कितनी है?

Ans: उसैन बोल्ट 100 मीटर की दौड़ को 9.69 सेकंड में पूरा किया था और 200 मीटर की दौड़ को इन्होंने 19.30 सेकंड में पूरा कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

Q9: भारत का सबसे तेज धावक कौन है?

Ans: भारत में सबसे तेज दौड़ने वाले व्यक्ति “अनिल कुमार प्रकाश” है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़े: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jump To

Index