जानकरी

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शार्क जजेस के नाम क्या है?

4.5/5 - (2 votes)

शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की सफलता के बाद एक बार फिर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शुरू हो चुका है, और सीजन 2 को “2 जनवरी 2023” से शुरू किया गया है, जोकि सोनी टीवी के सोनी लिव चैनल पर प्रकाशित किया जा रहा है, 

शार्क टैंक के इस बार प्रकाशित हो रहे सीजन 2 में हमें एक नए न्यायधीश यानी कि एक नए जज का चेहरा देखने को मिला है, और आज के इस लेख में हमने आपको शार्क टैंक इंडिया सीजन टू को जज कर रहे सभी न्यायाधीशों की सूची बताई है।

Shark Tank India season 2 judges

Jump To

शार्क टैंक इंडिया 2 के जज की सूची (Shark Tank India season 2 judges name)

जज के नाम (Season 2)पेशा (Work)
विनीता सिंहSugar Cosmetics की सह-संस्थापक और सीईओ
अनुपम मित्तलShaadi.com के सीईओ और संस्थापक
नमिता थापरएमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक
अमन गुप्ताबोट (Boat) कंपनी के सीएमओ और सह-संस्थापक
पीयूष बंसललेंसकार्ट के सीईओ और संस्थापक
अमित जैनCardekho.com के फाउंडर

मियां खलीफा कौन है?

No 1: विनीता सिंह (Shark tank india judge)

पूरा नामविनीता सिंह
जन्म1983
जन्म का स्थानदिल्ली
उम्र39 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
पति का नामकौशिक मुखर्जी
पिता का नामतेज सिंह
बच्चों का नामविक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी
पेशाबिजनेस वूमेन
कंपनी का नामशुगर कॉस्मेटिक
कुल संपत्ति9.1 मिलियन डॉलर
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 1 और सीजन 2 की जज

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में पहले नंबर पर हमारे पास “विनीता सिंह” का नाम आता है, जोकि शार्क टैंक इंडिया सीजन वन की भी जज रह चुकी हैं, विनीता सिंह एक बिजनेस वुमन है जिनकी कुल संपत्ति “9.1 मिलियन डॉलर” की है, विनीता सिंह “Sugar Cosmetics की सह-संस्थापक और सीईओ” है।

3000+ New whatsapp bio हिंदी और अंग्रेजी में

No 2: अनुपम मित्तल (Shark tank india judge)

पूरा नामअनुपम मित्तल
जन्म23 दिसंबर 1971
जन्म का स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र53 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
पत्नी का नामआंचल कुमार (मॉडल)
पिता का नामगोपाल कृष्ण मित्तल
कंपनी का नामShadi.com के फाउंडर
कुल संपत्ति$25 मिलियन  (100 करोड़ से ज्यादा )
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 1 और सीजन 2 के जज

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में नंबर 2 पर “अनुपम मित्तल” का नाम आता है, जोकि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के साथ-साथ सीजन वन के भी जज रह चुके हैं, अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानें

No 3: नमिता थापर (Shark tank india judge)

पूरा नामनमिता थापर
जन्म21 मार्च 1977
जन्म का स्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र46 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षणिक योग्यताबी.कॉम, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, एमबीए
पति का नामविकास थापर
पिता का नामसतीश रमनलाल मेहता
पेशाभारतीय उद्यमी
कंपनी का नामएमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक
कुल संपत्ति600 करोड़ रुपए से ज्यादा
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 1 और सीजन 2 के जज

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में नंबर 3 पर हमारे पास “नमिता थापर” का नाम आता है, नमिता थापर एक बिजनेसवुमन है, जो कि “एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक” है, इनकी कुल संपत्ति 600 करोड रुपए से भी ज्यादा है।

इंडियन आर्मी में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

No 4: अमन गुप्ता (Shark tank india judge)

पूरा नामअमन गुप्ता
जन्म4 मार्च 1982
जन्म का स्थाननई दिल्ली, भारत
उम्र41 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षणिक योग्यतावाणिज्य स्नातक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए
पत्नी का नामप्रिया डागर
पिता का नामनीरज गुप्ता
पेशाभारतीय उद्यमी
कंपनी का नामबोट (Boat) कंपनी के सीएमओ और सह-संस्थापक
कुल संपत्ति710 करोड़ रूपए
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 1 और सीजन 2 के जज

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में नंबर 4 पर हमारे पास “अमन गुप्ता” का नाम आता है, जिन्होंने ऑनलाइन मार्केट में धमाल मचा रखा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमन गुप्ता “बोट (Boat) कंपनी के सीएमओ और सह-संस्थापक” है, और हमें उम्मीद है आप सभी भी वोट कंपनी के गैजेट्स जरूर यूज करते होंगे, अमन गुप्ता शार्क टैंक सीजन वन के साथ-साथ सीजन टू में भी नजर आएंगे।

अल्लू अर्जुन की सभी फिल्मों के नाम की सूची

No 5: पीयूष बंसल (Shark tank india judge)

पूरा नामपीयूष बंसल
जन्म26 अप्रैल 1985
जन्म का स्थानदिल्ली, भारत
उम्र38 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
पत्नी का नामनिमिषा बंसल
कंपनी का नामलेंसकार्ट के सीईओ और संस्थापक
कुल संपत्ति600 करोड़ रुपए से ज्यादा
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 1 और सीजन 2 के जज

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में नंबर 5 पर हमारे पास “पीयूष बंसल” का नाम आता है, और 

पियूष बंसल “लेंसकार्ट के सीईओ और संस्थापक” है, जिनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ से भी ज्यादा की है, पियूष बंसल शार्क टैंक इंडिया सीजन वन के साथ-साथ अब सीजन 2 में भी जज के रूप में नजर आएंगे।

2 करोड़ में कितने जीरो होते हैं?

No 6: अमित जैन (Shark tank india judge)

शार्क टैंक इंडिया के जज की सूची में नंबर 6 पर हमारे पास “अमित जैन” का नाम आता है, और यहां हम आपको बता दें, अमित जैन बाकी शार्क जजेस से काफी ज्यादा अमीर है, और सीजन टू में अमित जैन को अश्विन ग्रोवर की जगह लाया गया है, यहां हमने आपके साथ अमित जैन से जुड़ी सारी जानकारी साझा की है जो कि निम्नलिखित है।

नामअमित जैन
जन्म12 नवम्बर 1977
उम्र46 साल (2023 के अनुसार)
जन्म का स्तानजयपुर, राजस्थान, भारत
स्कूलजेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर
कॉलेजIIT DELHI
नागरिकताभारतीय
पत्नीपीहू जैन
बच्चेएक बेटा और एक बेटी
धर्महिन्दू
राशिमकर राशि 
कंपनी का नामCardekho.com के फाउंडर
कुल सम्पति₹ 2900 कोरोड़ रुपए
शार्क टैंक इंडिया जजसीजन 2 के जज

मक्का को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शो का टाइम टेबल क्या है?

शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीज़न “2 जनवरी 2023” से शुरू हो चुका है, शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 “सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोनी लिव चैनल के ऊपर रात 9:00 बजे प्रसारित होता है, इसके अलावा अगर आप शार्क टैंक इंडिया सीजन टू को देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में “सोनी लिव ऐप” को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के सभी एपिसोड देख सकते हैं।

Sony LIV App पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 कैसे देखें? (How to watch the season 2 Online)

शार्क टैंक इंडिया दूसरे सीजन के सभी नए एपिसोड देखने के लिए आपको काफी सारी ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जिन पर आप ऑनलाइन शार्क इंडिया 2 के सभी एपिसोड देख सकते हैं, जिनमें से मुख्य रूप से आप अपने मोबाइल में “sony liv” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और सोनीलिव एप के ऊपर आपको सभी लेटेस्ट एपिसोड सबसे पहले देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा काफी सारी ऐसी थर्ड पार्टी ऐप आपको ऑनलाइन मिल जाती है जिन पर आप सोनी लिव के चैनल के सभी एपिसोड देख सकते हैं, या फिर आप “sonyliv.com” वेबसाइट पर जाकर भी शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को देख सकते हैं।

बिहार की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?

People Also Ask: आपके सवालों के जवाब

Q1: शार्क टैंक सीजन 2 के पंजीकरण के लिए कितनी आयु सीमा है?

Ans: अगर आप शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। और यदि आप की आयु 18 वर्ष से ऊपर है तो आप शार्क टैंक के दूसरे सीजन में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Q2: शार्क टैंक सीजन 2 मैं भाग लेने के लिए हमारे पास कोई व्यवसाय होना जरूरी है?

Ans: जी नहीं, अगर आपके पास कोई व्यवसाय नहीं है या आप कोई व्यवसाय नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में आप शार्क टैंक सीजन 2 में भाग ले सकते हैं।

Q3: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अगर हमारा चयन होता है तो हमें कैसे पता चलेगा?

Ans: अगर आपने शार्क टैंक सीजन टू के लिए आवेदन किया है और आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो उसकी जानकारी आपको अपने ईमेल एड्रेस के ऊपर दे दी जाएगी।

होम पेज पर जाने के लिएयहां क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index