सबसे सस्ता 5G फोन कीमत मात्र ₹9,999 से शुरू (Cheapest 5g Phone)
भारत में 5G नेटवर्क के आने के बाद सभी स्मार्टफोन यूजर्स 4G मोबाइल से 5G मोबाइल की तरफ आ रहे हैं ऐसे में एक स्टूडेंट और एक आम इंसान के लिए 5G का महंगा मोबाइल खरीदना थोड़ा कठिन होता है।
अब ऐसे में अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, Sabse sasta 5g phone in india, 5G Mobile under 10000, भारत में सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं यहां आपको 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि पूरे 5 मोबाइल बताए हैं जो कि आपको 14,000 रुपए से कम कीमत में मिल जाते हैं।

#1: Lava Blaze 5G (सबसे सस्ता ₹10,000 का 5G फोन)
भारत में सबसे सस्ता 5G फोन की सूची में सबसे पहला नाम “Lava Blaze 5G” का आता है, Amazon पर Lava Blaze 5G की MRP 14,999 रुपए रखी गई है और अभी 27% के डिस्काउंट के साथ यह आपको मात्र ₹10,999 में मिल रहा हैं।
यदि आप किसी फेस्टिवल या किसी अच्छे ऑफर्स के साथ जाते हैं तो Lava Blaze 5G mobile आपको मात्र ₹9,999 की कीमत में मिल जाता है, यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है जो कि आपको 10,000 से कम की कीमत में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन मिल रहा है।
यह मोबाइल सभी भारतीय 5G बैंड को सपोर्ट करता है, Lava blaze 5G phone आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध है 4GB रैम और 128GB मेमोरी, साथ ही 6GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ, इसमें आपको 50 मेगा पिक्चर का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
भूल गए हो अपना मोबाइल नंबर, तो ऐसे जाने अपना मोबाइल नंबर
#2: Infinix HOT 20 5G (5G Mobile under 12000)
अगर आपका बजट ₹12000 है और आप ₹12,000 तक 5G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो सबसे सस्ते मोबाइल की सूची में हमारे पास नंबर 2 पर “Infinix HOT 20 5G” मोबाइल शामिल है, अमेजॉन पर इस मोबाइल की एमआरपी आपको ₹17999 देखने को मिलती है पर 36% के डिस्काउंट के साथ यह मोबाइल आपको मात्र 11,999 रुपए की कीमत तक मिल जाता है।

जिसे यदि आप किसी फेस्टिवल या आप किसी ऑफर के दौरान खरीदते हैं तो यह मोबाइल आपको मात्र ₹10,000 तक की कीमत में मिल जाता है, यह मोबाइल आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है।
Top 10 Photo को जोड़ने वाला Apps Download करें
#3: Samsung Galaxy M13 5G
अगर आप सिर्फ सैमसंग कंपनी के मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं या आपको सिर्फ सैमसंग ब्रांड ही पसंद आता है, तो ऐसे में आप सस्ते 5जी मोबाइल की लिस्ट में शामिल Samsung Galaxy M13 5G मोबाइल को खरीद सकते हैं,
जिसकी amazon पर एमआरपी ₹16,999 है पर यह आपको 29% के डिस्काउंट के साथ मात्र ₹11,999 में मिल जाता है, और किसी फेस्टिवल के दौरान आप इस मोबाइल को खरीदते हैं तो इस मोबाइल पर आपको 500 से 1000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट दी जाती है।
इस मोबाइल में आपको लंबे समय तक चलने वाली 5000 mah की बैटरी दी गई है साथ ही यह मोबाइल आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।
बंद हुआ पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें (best trick 2023)
#4: Redmi 11 Prime 5G
सस्ते 5जी मोबाइल की लिस्ट में हमारे पास Redmi का नाम भी शामिल है और रेडमी की तरफ से सबसे सस्ते 5G मोबाइल में “Redmi 11 Prime 5G” मोबाइल आता है, जिसे आप Amazon की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं, इस मोबाइल की MRP. 15,999 रुपए है,
जो किं 19% डिस्काउंट के साथ आपको ₹12,999 में मिल रहा है, यदि आप किसी फेस्टिवल के दौरान इसे खरीदते हैं तो इस मोबाइल पर आपको 500 से ₹1000 की छूट मिल जाती है, यह मोबाइल आपको 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलता है, जो कि 7 5G बैंड को सपोर्ट करता है,
इस मोबाइल में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिल जाती है।
मोबाइल में जीटीए 5 गेम ऐसे करें डाउनलोड
#5: iQOO Z6 Lite 5G
iQOO Z6 Lite 5G मोबाइल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है इस मोबाइल में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है जिसके चलते आपके मोबाइल की डिस्प्ले काफी स्मूद रन करती है,
यह मोबाइल आपको Amazon की वेबसाइट पर लिस्ट मिल जाएगा जिसकी एमआरपी 19,999 रुपए है जो कि अभी आपको 30% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹13,999 में मिल रहा है।
दुनिया का सबसे खतरनाक गेम कौन सा है?
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न
Q : रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन कोनसा हैं?
Ans: रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन “Redmi 11 Prime 5G” है, जिसकी कीमत ₹12999 है।
Q : भारत में सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?
Ans: वर्तमान समय में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन “Lava Blaze 5G” है, जूम आपको ऑनलाइन Amazon पर ₹10,999 में मिल जाता है।
Q : 5G फोन कितने से स्टार्ट है?
Ans: वर्तमान समय में 5जी स्मार्टफोन की बात की जाए तो ₹11999 की कीमत से भारत में 5G मोबाइल की कीमत शुरू होती है। यदि आप फेस्टिवल के दौरान 5 मोबाइल की तरफ जाते हैं तो मात्र ₹10,000 की कीमत में आपको 5G का फोन मिल जाता है।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें: