Tech

Vivo का मालिक कौन है? | Vivo कहां की कंपनी है?

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे vivo kaha ki company hai, विवो मोबाइल कंपनी का मालिक कौन है, विवो कंपनी का इतिहास क्या है, क्या हमें विवो मोबाइल को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं,

विवो कंपनी से रिलेटेड आपको इस पोस्ट में हर जानकारी दी गई है अगर आप विवो कंपनी के बारे में या विवो कंपनी का इतिहास जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ें।

vivo kaha ki company hai

Vivo company information: विवो कंपनी की जानकारी

कंपनी का नामVivo Communication Technology Co. Ltd.
स्थापना2009
वीवो कहां की कंपनी हैचीन
संस्थापकशेन वेई
मुख्यालयडोंगगुआं , गुआंग्डोंग , चीन
क्षेत्रविश्वभर मे supply
उत्पादनस्मार्टफोन, मोबाइल एक्सेसरीज , सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
मातृ कंपनीबी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स
वेबसाइटhttps://www.vivo.com/in

Pink WhatsApp Scam: पिंक व्हाट्सएप का कहर, भूलकर भी ना करें डाउनलोड

Vivo कहां की कंपनी है?

Vivo kaha ki company hai: विवो चीन देश की कंपनी है, जो स्मार्टफोन जैसे काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड डिवाइस बनाती है, विवो कंपनी का मुख्यालय “डोंगगुआं” (Dongguan) चीन में स्थित है। विवो चाइना की बहुत बड़ी कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स की एक पैरंट कंपनी है। nVivo के अलावा Realme और Oppo भी “बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स” की पैरंट कंपनियां हैं। 

विवो कंपनी का मालिक कौन है? और इसकी स्थापना कब हुई थी?

Vivo company owner: विवो कंपनी का मालिक “शेन वेई” (Shen Wei) है, और Shen Wei ही बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक है, इन्होंने विवो की स्थापना साल 2009 में की थी, विवो स्मार्टफोन के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।

Jio ला रहा है, भारत का सबसे सस्ता 5G फोन ₹10000 से भी कम

Vivo कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाता है?

  • स्मार्टफोन
  • मोबाइल सॉफ्टवेयर
  • ऑनलाइन सर्विस
  • गैजेट
  • मोबाइल एसेसरीज

विवो कंपनी का इतिहास | Vivo history in hindi

दोस्तों जैसा की अभी हमने आपको बताया विवो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स की पैरंट कंपनी है, अर्थात विवो कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा बनाई गई है और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ने विवो कंपनी की स्थापना साल 2009 में की थी,

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ने विवो के नाम से अपने काफी सारे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए थे, जिन्हें आज हमारे भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, 

सबसे सस्ता 5G फोन कीमत मात्र ₹9,999 से शुरू (Cheapest 5g Phone)

विवो मोबाइल की खूबियां (Vivo mobile all benefits)

#1: विवो के मोबाइल में हमें कम दाम में अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

#2: विवो के अधिकतर मोबाइल के अंदर हमें उसका सेल्फी कैमरा काफी अच्छा देखने को मिलता है और आज के वक्त में लोग सेल्फी खींचना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

#3: विवो काफी कम दामों में अपने मोबाइल के अंदर ज्यादा मेगा पिक्चर का कैमरा दे देता है।

#4: विवो मोबाइल की बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है।

#5: विवो मोबाइल का इंटरफेस काफी अच्छा देखने को मिलता है, जिससे यूजर को विवो मोबाइल यूज करने में काफी ज्यादा आसानी रहती है।

#6: विवो के लगभग सभी मोबाइल काफी बड़ी स्क्रीन के देखने को मिलते हैं।

#7: विवो कंपनी अपने उपभोक्ताओं को काफी अच्छी सर्विस प्रदान करती है।

भूल गए हो अपना मोबाइल नंबर, तो ऐसे जाने अपना मोबाइल नंबर

Vivo मोबाइल में क्या खामी है? (Vivo Mobile Disadvantage)

  • Vivo मोबाइल की सेल्फ लाइफ काफी कम होती है।
  • विवो अपने काफी कम स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन देता है।
  • विवो मोबाइल के फ्रंट कैमरे की तुलना में बैक कैमरा अच्छा नहीं होता है।
  • कुछ समय बाद विवो मोबाइल में हैंगिंग की परेशानी देखने को मिलती है।

मोबाइल गर्म होने का क्या कारण है? यहां जाने इसके उपाय

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

Q : Vivo company owner का नाम क्या है?

Ans: विवो कंपनी के owner का नाम “Shen Wei” हैं।

Q : विवो कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans: विवो कंपनी की स्थापना साल 2009 में हुई थी।

Q : विवो कंपनी किस देश की है?

Ans: वीवो कंपनी “चीन” देश की है।

Q : क्या विवो एक अच्छा ब्रांड है?

Ans: विवो अपने यूजर्स को अच्छी सर्विस प्रदान करता है, साथ ही विवो काफी कम कीमत में अच्छे फीचर्स के फोन लांच करता है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Panchal

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Lakhan Panchal है और मैं इस Blog का Founder हूं, AxialWork.com वेबसाइट पर आप mobile review, apps review, mobile games, earn money, gk, full form, apps download से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index