केतकी का फूल भगवान शिव को क्यों नहीं चढ़ाया जाता है?

केतकी का फूल भगवान शिव को चढ़ाने से आप पाप के भागी बन सकते हैं यदि आप इस पाप को करने से बचना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें।

भगवान शिव के द्वारा केतकी के फूल को श्राप मिला हुआ है।

भगवान शिव ने सभी देवों में सबसे सर्वश्रेष्ठ कौन हैं इस समस्या का समाधान निकालने के लिए एक परीक्षा ली थी।

भगवान शिव की इस परीक्षा में ब्रह्मा जी ने और केतकी के फूल ने भगवान शिव को झूठ बोला था।

भगवान शिव ने क्रोधित होकर ब्रह्मा जी का एक सिर काट दिया, तथा केतकी को यह श्राप दिया कि आज के बाद तुम मेरी पूजा अर्चना में इस्तेमाल नहीं किए जाओगे।

तब से आज तक केतकी का फूल भगवान शिव को नहीं चढ़ाया जाता है, और यदि आप ऐसा करते हैं तो आप महादेव के क्रोध के भागी बनेंगे।

दोस्तों केतकी के फूल के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट axialwork.com पर जा सकते हैं।

हम से जुड़े रहने के लिए तथा हमारी नई पोस्ट सबसे पहले पढ़ने के लिए हमें WhatsApp पर फॉलो करें।